इन्दौर-दिनांक
01 जून 2019- महिलाओं
संबंधी अपराधों पर नियत्रंण एवं महिलाओं की सुरक्षा एवं उनकी शिकायतों पर त्वरित
कार्यवाही कर, उन्हे तुरंत सहायता प्रदान करने के उद्देश्य
से म.प्र. शासन व पुलिस मुखयालय भोपाल के निर्देशानुसार जिला इन्दौर के थानों में
उर्जा डेस्क का संचालन किया जा रहा है।
उक्त
उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन व इसकी कार्यप्रणाली के संबंध में जानकारी हेतु, उर्जा
डेस्क प्रभारियों व संबंधित थाना प्रभारियों के लिये एक प्रशिक्षण कार्यशाला का
आयोजन आज दिनांक 01.06.2019 को कलेक्टर कार्यालय स्थित एनआईसी
केन्द्र में किया गया। उक्त कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर श्रीमती
रूचि वर्धन मिश्र, अति. पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) श्रीमती
मनीषा पाठक सोनी सहित इन्दौर के थानों के उर्जा डेस्क के प्रभारी व संबंधित थाना
प्रभारीगण उपस्थित रहे।
इस
कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर द्वारा उपस्थित सभी प्रभारियों को इस
डेस्क के संबंध में जानकारी
देते हुए, बताया कि "URJA - Urgent Relief
& Just Action" का ध्येय वाक्य ही हमे बताता है कि, इस
डेस्क के माध्यम से पीड़ित महिलाओं व बालिकाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार
पर लिया जाकर, उनकी त्वरित सुनवाई कर, उन्हे
हरसंभव मदद उपलब्ध करायी जाकर, प्रकरणों का निराकरण किया जाना है।
उन्होने जिला इन्दौर में उर्जा डेस्क के सफल क्रियान्वयन हेतु, सभी
संबंधित अधिकारियों को जानकारी देते हुए, आवश्यक
दिशा निर्देश दिये गये।
No comments:
Post a Comment