इन्दौर-दिनांक
31 मई 2019- शहर में अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वाले आरोपियों की पतारसी
कर, आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र के द्वारा दिए गये है| उक्त निर्देशों के तारतम्य में
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मो युसूफ कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छोटी
ग्वालटोली श्री व् उनकी टीम द्वारा अवैध रूप से गांजा बेचते हुए 2 आरोपियों को
गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है|
पुलिस तेक्म द्वारा कार्यवाही करते हुए
मुखबिर की सुचना पर माँ शारदा ट्रैवल्स की पार्किंग के पास से 2 आरोपियों को पकड़ा
गया| आरोपियों से पूछताछ करने पर अपना नाम अजीत पिता अर्जुन सिलावट निवासी बड़ी
ग्वालटोली खटिक मोहल्ला इंदौर 2- सिद्धार्थ पिता प्रह्लाद कुशवाह निवासी 348 बड़ी
ग्वालटोली राम मंदिर के पास इंदौर का होना बताया| आरोपियों के कब्जे से 11 किलो
गांजा, 72000 रुपए नगदी, एक रॉयल एनफील्ड बुलेट मोटर साइकिल एवं 2 मोबाइल फ़ोन जप्त
किया गया|
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियो के
मार्गदर्शन में पीएसआई दीपक, स.उ.नि रमेश किराड़े, आर 944 कालीचरण, आर 11 प्रदीप
चौबे, आर 2090 सोनवीर, आर चालक ३१४८ विनोद यादव की सराहनीय भूमिका रही|
No comments:
Post a Comment