Saturday, June 1, 2019

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 112 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 01 जुन 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 के सुबह से आज दिनांक 01 जुन 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 112 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 20 आदतन व 23 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 गैर जमानती(स्थायी), 38 गिरफ्तारी एवं 142 जमानतीवारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 31 मई 2019 को 04 गैर जमानती(स्थायी), 38 गिरफ्तारी एवं 142 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआं/सट्‌टें की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 16.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गीता भवन मंदिर के पीछे से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 77 कैलाशपुरी बंगील चौराहा निवासी मोहित पिता हरिशकंर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 180 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 17.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एचडीएफसी बैंक के पास सुखलिया से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, झुग्गी झोपड एम आर 10 निवासी निरजंनपुरी पिता आजादपुरी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना चदंन नगरद्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रानी पैलेस के खाली मैदान और स्कीम न 71 डी सर्विस रोड के पास से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, मो इब्राहिम पिता अब्दुल गफुर, मो इमरान पिता अब्दुल रसीद, मो जमील पिता मो रफीक और मो शफीक पिता अब्दुल हकीम, जाकीर हुसैन पिता शब्बीर आलम, इरशाद पिता कल्लु खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे 4400 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।

पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुआं/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 16.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर संयोगितागंज क्षेत्र से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बंगाली क्लब के पास चिडियाघर निवासी अमरदीप पिता भरत सोनकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 950 रूपयें कीमत की 19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 16.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बडी ग्वालटोली राम मंदिर नाले केपास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 288 बडी ग्वालटोली निवासी राहुल पिता दिनेश बौरासी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1400 रूपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 20.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर दाउद नगर खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, एक्टिवा सम्राट नगर खजराना निवासी सलीम पिता अमित को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 2 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 0.20 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कल्याण मिल के पास परदेशीपुरा से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 18/8 परदेशीपुरा निवासी छोटु उर्फ बंटी पिता संतोष राजवंशी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1725 रूपयें कीमत की 25 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

सार्वजनिक स्थान पर शराब पीतें हुए मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को मुखबिर से मिलींसूचना के आधार पर चुन्नीलाल परिसर एमजीरोड और इंद्रपस्थ चौराहा के पास सीटी बस स्टाप  एमजी रोड से सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते हुए मिलें, शुभम पिता स्वामीनाथ वर्मा, योगेश पिता गोकुल पंचाल, रोहित पिता अमित वर्मा को पकडा गया।
पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर देशी कलाली पलासिश परिसर से सार्वजनिक स्थान पर शराब पिते हुए मिलें, राजदीप पिता राजेंद्र सिंह परमार को पकडा गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना एमजीरोड द्वारा कल दिनांक 31 मई 2019 को 10.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चिमनबाग चौराहा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, संजय जायसवाल रोड अग्रवाल कालोनी बजरंग नगर पीथमपुर निवासी रोहित उर्फ बबन पिता नरसिंह सिसौदिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

No comments:

Post a Comment