Sunday, December 2, 2018

अँधे कत्ल के आरोपी पकड़ाये , पत्थर से सर कुचलकर किये गये अँधे कत्ल का थाना बाणगंगा पुलिस ने किया 24 घण्टे में पर्दाफाश

इन्दौर-ददन ांक 02 ददसम्बर 2018- पुलिस थ न ब णगांग इन्दौर क्षेत् ांतगगत को घटन ददन ांक 29-30/11/2018 की मध्य र त्ी स ांवेर रोड़ इण्ड्रस्ट्रियि एऱिय में लसर कुचिकर अज्ञ त आरोपी द्व र ऱरततक प ण्ड्डे पपत जमुन प्रस द प ण्ड्डे उम्र 18 स ि तनव सी 80/2 न्यु र मनगर, स ांवेर रोड़ इन्दौर की हत्य कर दी गई थी। उक्त घटन पर थ न ब णगांग इन्दौर द्व र अपर ध क्र. 1315/18 ध र 302 भ .द.पव. पांजीबद्ध कर पववेचन में लिय गय ।
उक्त प्रकरण की गांभीरत को देखते हुए पुलिस उप मह तनरीक्षक शहर इन्दौर श्री हऱरन र यण च री लमश्र द्व र उक्त अँधे कत्ि क पद गफ श करने एवां अज्ञ त आरोपी की शीघ्र गगरफ्त री कर प्रभ वी क यगव ही के तनदेश ददये गये । उक्त तनदेशो के त रतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूवग श्री अवधेश कुम र गोरव मी व अतत पुलिस अधीक्षक पस्ट्चचम जोन-3 श्री प्रश ांत चौबे के म गगदशगन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुर श्री हरीश मोटव नी के द्व र थ न प्रभ री ब णगांग तनरी. इन्रमणण पटेि के नेतृत्व में तीन टीमो क गठन कर त्वऱरत क यगव ही करने के लिये आवचयक ददश -तनदेश ददये गये है । रपेशि टीम घटन रथि एवां मृतक के घर के आसप स के िोगो से पूछत छ की गई एवां घटन रथि के आसप स फैक्िीयो में िगे सीसीटीवी फुटैज खांग िे गये । सीसीटीवी फुटैज के आध र पर घटन ददन ांक 29.11.2018 की र त्ी को बजरांगपुर चौर हे पर करीबन 2 बजे मृतक ऱरततक प ण्ड्डे को तीन व्यस्ट्क्त एक सफेद TATA ZEST क र में जबरजरती बैठ ते ददखे स्ट्जसके आसप स अन्य सीसीटीवी कैमरो को देखने पर उक्त क र क रस्ट्ज. क्र. MP09CT9059 प य गय । उक्त क र के म लिक 01. मुनेन्र लसांह तोमर पपत फूिलसांह तोमर उम्र 26 स ि तनव सी ग्र म प्रेमपुर तहसीि पोरस स्ट्जि मुरैन ह ि मुक म 1, बजरांगपुर इन्दौर की ति श कर पकड स्ट्जससे घटन के सांबांध में पूछत छ के आध र पर अन्य सह आरोपीगण 02. पप्रय ांशु उफग शुभम शुक्ि पपत अतनि शुक्ि उम्र 19 स ि तनव सी ग्र म शुकिपुर तह. अटेर स्ट्जि लभण्ड्ड ह ि मुक म 74/1 न्यु बजरांगपुर इन्दौर, 03. र जेन्र लसांह र ठौर पपत चन्रभ न लसांह र ठौर उम्र 32 स ि तनव सी ग्र म र नी क ब ग, थ न खेड र ठौर स्ट्जि आगर उ.प्र. एवां 04. शुभम रघुवांशी पपत उमर व लसांह रघुवांशी उम्र 24 स ि तनव सी ग्र म सेजी स्ट्जि अशोकनगर ह ि मुक म 96 िक्ष्मणपुर इन्दौर को गगरफ्त र ककय गय । आिोपीगणो द्व र मृतक ऱरततक प ण्ड्डे के स थ अड़ी में हुए अकरम त् पवव द पर से अपहरण कर च कु म रकर व पत्थर से लसर कुचि कर उसकी हत्य कर दी गई । आरोपीगणो के मृतक के खुन से सने कप़डे एवां आिोपी मुनेन्र लसांह तोमर से व रद त में प्रयुक्त च कु बर मद ककय गय तथ घटन में प्रयुक्त सफेद क र TATA ZEST रस्ट्ज. नां. MP09CT9059 एवां एक मो.स . हीरो होण्ड्ड पेशन प्रो रस्ट्ज.नां. MP09QW3349 जप्त की गई ।
उक्त क यगव ही में वऱरष्ठ अगधक ऱरयों के म गगदशगन में थ न प्रभ री ब णगांग तनरी. इांरमणण पटेि, उतन रवर ज ड बी, उतन पवश ि य दव, पऱर.उतन पवचवजीत लसांह तोमर, पऱर.उतन आिोक लमठ स, सउतन ददनेश त्रत्प ठी, सउतन जगन्न थ शम ग, प्र.आर. चांरशेखर पटेि, प्र.आर. रणवीर लसांह, आर. मनोज कोचिे, आर. िोकेन्र र जपुत, आर. सन्तोष य दव, आर. र जीव य दव, आर. सुनीि सेंगर, आर. म ि र म लसकरव र, आर. र जकुम र स्ट्व्दवेदी, आर. रपवन्र रघुवांशी, आर. पवक्रम लसांह की सर हनीय भूलमक रही।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 30 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर-दिनांक 02 दिसम्बर 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सिद्धार्थ बहुगुणा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 15 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 15 आरोपियों, इस प्रकार कुल 30 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कियाजाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को 05.40 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टेंड परिसर में ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, रूपसिंह पिता भारतसिंह गुर्जर, रामबरन पिता प्रतापसिंह मीणा, संतोष पिता रामनारायण विश्वकर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को 17.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अनुप टाकिज चौराहा शनि मंदिर के पास परदेशीपुरा से सट्‌टे की गतिविधियो मे लिप्त मिलें, न्यु खेजराबाद खजराना इंदौर निवासी शब्बीर पिता हकीम खां को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 1750 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं। 


अवैध शराब सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02दिसम्बर 2018- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को 21.35 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भानगढ रोड से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम भांगिया इंदौर निवासी सुरेश पिता देवजी हिरवे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसम्बर 2018- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को 15.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सोलंकी पान सदन के पास छोटी खजरानी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, सरदार टेंट हाउस के सामनें वालें के मकान कबुतर खाना इंदौर निवासी गोलु उर्फ अजय पिता मुन्ना भाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को 12.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मुसाखेडी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गली न 8 मयुर नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी विशाल पिताजितेश धोबी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 02 दिसम्बर 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 02 दिसम्बर 2018-पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक 01 दिसम्बर 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सगंम नगर बगीचा बिजली के खंबें के पास और अखंड नगर मैदान स्ट्रीट लाईट के नीचें से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, हुकुमचंद्र पिता रामलाल गुर्जर, लवकुमार पिता बाबूलाल सेन और नितेश पिता दीपकरणपांचाल, अजय पिता मनीष गवानें, विष्णु पिता राजू वर्मा, मोहित पिता शेैलेद्र कश्यप, श्याम पिता सालिकराम पवार, विकास पिता पारसमल जैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।