इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के
मार्गदर्शन में कल दिनांक 30 जून 2018 को फरार एवं
स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
पूर्वी क्षेत्र में 109 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 54
आरोपियों, इस प्रकार कुल 163
अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
पूर्वी
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
40
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 30 जून 2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले
संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है,
के
विरूद्ध विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 40
आदतन व 25 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
10
गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 40 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2018 को
10 गैर जमानती, 20 गिरफ्तारी एवं 40
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍ/सट्टे की
गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018 -पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30
जून 2018 को 17.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सरस्वती नगर इन्दौर से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें,
मो.उमर
पिता अब्दुल कादिर, छोटू पिता अब्दुल मजीद तथा मेहमूद पिता मुमताज
अली को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व ताश पत्तें बरामद कियें
गयें।
पुलिस थाना एमआईजी द्वाराकल दिनांक 30 जून
2018 को 16.20 बजें, नया बसेरा नाले के किनारे से ताश
पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, दिनेश पिता
मंसाराम तथा गबरू पिता छगन पगारे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व
ताश पत्तें बरामद कियें गयें।
पुलिस
थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 27 जून 2018 को 17.25
बजे, जगन्नाथ धर्मशाला के पास छावनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों मे
लिप्त मिलें, 225 स्कीम नं. 78 विजय नगर इंदौर
निवासी सुरेश पिता गोविन्द गुर्जर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जें से 250
रूपयें नगदी व सट्टा उपकरण बरामद कियें गयें।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध हथियार
सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 30
जून 2018 को 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 56
दुकान बगीचे के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 56/3
सर्वहारा नगर इंदौर निवासी मंयक पिता राजेन्द्र वाघमरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त कियागया।
पुलिस
थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 जून 2018 को 14.50
बजें, आस्था टॉकिज के सामने पाटनीपुरा रोड़ इन्दौर से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 155/2 नंदा नगर इंदौर निवासी अर्पित उर्फ भूरा पिता
महेन्द्र गोरे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध चाकू जप्त किया
गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध शराब सहित 02
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30
जून 2018 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल नगर एवं चमार मोहल्ला
खजराना से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलीं, पटेल नगर खजराना
इंदौर निवासी कविता बाई पति जीवन बामनिया तथा चमार मोहल्ला खजराना इंदौर निवासी
भूरीबाई पति नारायण सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध भांग सहित 01
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वाराकल दिनांक
30 जून 2018 को 18.40 बजे, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर आदिनाथ धर्मशाला के पास आम रोड़ इंदौर से अवैध भांग
बेचते/ले जाते हुए मिलें, 6/7 परदेशीपुरा इंदौर निवासी विनोद पिता
रामगोविंद शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से अवैध भांग जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध मादक
पदार्थ का सेवन करने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018-शहर अपराध नियत्रंण हेतु, शहर
में अवैध मादक पदार्थो की गतिविधियों व इनका सेवन करने वालों के विरूद्ध कड़ी
कार्यवाही करनें के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देश के तारतम्य में
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 30 जून 2018 को मुखबिर से
मिलीं सूचना के आधार पर नाहरशाहवली दरगाह के पास से अवैध मादक पदार्थ गांजे का सेवन करते हुए मिलें,
गौहर
नगर खजराना इंदौर निवासी शादाब पिता सलीम तथा तंजीम नगर खजराना इंदौर निवासी तौशिफ
पिता नासीर को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से गांजा पीने की सामग्री आदि
जप्त किये गये।
पुलिस
द्वारा आरोपियोंको गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
पश्चिम
क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -
05
आदतन व 24 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 01 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल
दिनांक 30 जून 2018 को
शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो
अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना
क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 24
संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत
प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
08
गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 43 जमानती वारण्ट
तामील
इन्दौर-
दिनांक 01 जुलाई 2018-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर
में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 जून 2018 को
08 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी एवं 43
जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
अवैध शराब सहित 01
आरोपीगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
01 जुलाई 2018- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल
दिनांक 30 जून 2018 को 14.20 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महादेव नगर कम्युनिटी हाल के पास से अवैध शराब बेचते/ले
जाते हुए मिलें, 123 महादेव नगर इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति
रामराव कच्छे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपयें कीमत की
19 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व
कर कार्यवाही की गयी है।