Friday, January 29, 2010

रिंगरोड़ पर चलित न्यायालय कोर्ट का आयोजन कर मो.व्ही.एक्ट की कार्यवाही ३७ वाहनों पर ४९,८०० रूपये अर्थदण्ड

इंदौर/२९जनवरी २०१०,-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.निवासराव के निर्देषानुसार आज इंदौर यातायात पुलिस व्दारा स्पेषल मजिस्ट्रेट श्री विवके सक्सेना तथा श्री मनीष भट्ट जे.एम.एफ.सी.इंदौर के हमराह उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप सिंह चौहान,टी.आय.श्री हरिसिंह रधुवंषी एवं श्री एच.के.कन्हौआ चलित मोबाईल कोर्ट का आयोजन कर रिंगरोड़ के मालवीय पैट्रोल पम्प कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में चलित न्यायालय मोबाईल कोर्ट व्दारा ६ ट्रक,५मध्यम आकार वाले भार वाहन,९बस वाहन तथा १७कार/जीप/वाहनों सहित कुल ३७ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४९,८००रूपये जुर्माना किया गया । मोबाईल कोर्ट के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए यातायात डी.एस.पी.श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया ि क सम्पूर्ण कार्यवाही माननीय न्यायाधीष महोदय के निर्देषन में संचालित की गयी है । इस कार्यवाही में पीली बत्ती का अनाधिकृत उपयोग करने वाले तीन कार वाहनों पर,बस में सवारी ओव्हरलोड़िग,पायदान पर सवारी लटकाकर यात्रा कराने वाले,भार वाहनो में उनकी बॉडी से अधिक लम्बाई वाले पाईप,लोहे के सरिये का परिवहन करने वाले,तथा वाहनो के चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीटबेल्ट,वर्दी,वाहनों के दस्तावेज न होने पर,चालकों के पास प्रोफेसनल लायसेन्स न होने,रॉग पार्क खड़ी करने,आदेष की अवेहलना तथा वाहनों मे ंपदूषण उत्पन्न करने आदि मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानो ंपर कार्यवाही की गयी है । यातायात पुलिस तथा चलित मोबाईल कोर्ट की इस कार्यवाही को सम्पूर्ण रिंगरोड़ पड़ने वाले चौराहों पर लगातार जारी रखकर मो.व्ही.एक्ट प्रावधानों का उल्लंधन करने वाले वाहन चालकों पर अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देष वरिष्ट पुलिस अधीक्षक/पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री डी.श्रीनिवासराव व्दारा दिये गये है ।

३० वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्‌तार

पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के निर्देशन पर ३० वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा को सफलता मिली है। थाना छत्रीपुरा के अपराध क्रं. ३८८/८० धारा ४११ भा,द,वि, मे फरार आरोपी राधेश्याम पिता गंगाराम ढोली उम्र ५७ साल निवासी ग्राम पिपलई जिला उज्जैन को स्थाई वारंट मे गिरफ्‌तार किया गया । इसी प्रकरण में सावित्री बाई पति तेजभानदास सिधीं निवासी सिधीं कॉलोनी उज्जैन की तलाश करते सन्‌ १९८५ मे मृत्यु होना पायी गयी । दोनो आरोपी चोरी का सामान खरीदने के प्रकरण में गिरफ्‌तार किये गये थे जो जमानत पर रिहा होने पर पता बदलकर रहने लगे थे । मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी राकेश व्यास के द्वारा सहायक उपनिरीक्षक के.एल. राठौर , आर. २१९ प्रहलाद, महिला आर. २७८३ कुसुम टंडन को उज्जैन भेजा व उक्त ३० वर्ष से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा को सफलता मिली।

चोरी की पॉच मोटर सायकले बरामद, आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महू सत्येन्द्र शुक्ला, व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मन्जुलता खत्री के निर्देशन मे थाना प्रभारी क्षिप्रा आर.के.शिवहरे, द्वारा टीम बनाकर टोल टैक्स नाका पर क्षिप्रा पर नाकेबन्दी कर वाहनो की मुस्तेदी से चैंकिग हेतु लगाया गया था। दिनांक २७ जनवरी २०१० को चैंकिग के दौरान सउनि पी.के.पाटिल, आरक्षक सुरेन्द्र , आरक्षक श्याम, आरक्षक सुमेरसिह, एवं टोलटेक्स नाका क्षिप्रा पर लगी पी.सी.आर.वेन मे लगे स्टॉफ द्वारा वाहन चोर अब्दुल रज्जाक पिता कासम खान (३५) निवासी बरछापुरा तहसील आष्ठा जिला सिहोर से चोरी किये गये दो पहिया वाहन हीरोहोण्डा स्पलेण्डर काले रंग की एमपी-०९/जेएस/९४३७,हीरोहोण्डा स्लेण्डर काले रंग की एमपी-०९/टी/२५४९, हीरोहोण्डा स्पलेण्डर काले रंग की बिना नम्बर की एक टीवीएस सेन्ट्रो मोटर सायकल एमपी-०९/एलडी/६७३७,एक हीरोहोण्डा एक्टिवा बिना नम्बर की काले रंग की सहित कुल पॉच वाहन बरामद किये गये हैं बरामद किये गये वाहनो की कीमती ८५००० रूपये बताई गई हैं, पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस द्वारा इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।

पॉच लाख रूपये के दहेज की मांग को लेकर प्रताडित,पॉच के विरूद्ध प्रकरण

पुलिस बाणगंगा द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को १३.२० बजे २२ वर्षीय नव विवाहिता की रिपोर्ट पर रघुवंशी कालोनी इन्दौर निवासी इसके पति राकेश ठाकुर, ससुर रामसिह, सास रमादेवी ,देवर अशोक, तथा ननद रीना बाई के विरूद्ध धारा ४९८ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी नवविवाहिता की शादी राकेश ठाकुर के साथ सामाजिक रिती-रिवाज अनुसार दिनांक ३१ दिसम्बर २००९ को हुई थी, शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर ससुराल पक्ष के सभी उपरोक्त आरोपीगण पॉच लाख रूपये की मांग करने लगे मांग की पूर्ति नही होने पर उसे आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित करते रहते थे। पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय,वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०४ स्थाई, ५१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

०४ आदतन अपराधी एवं १६ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को पुराना थाने के पास चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही आम वाला रोड चन्दननगर इन्दौर निवासी इमरान पिता अब्दुल अजीज (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक १२ बोर का देशी कट्टा बरामद किया। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को संयोग नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही श्रीरामनगर इन्दौर निवासी नागेश्वर पिता भूपति ( ३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा आरोपी नागेश्वर को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस भवॅरकुआ द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को ए.बी.रोड भोलाराम उस्ताद मार्ग इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले महेन्द्र पिता पे्रमचन्द्र (३२),दिनेश पिता बाबूराम (३५), तथा मोहम्मद सादिक पिता नबावखान (३९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ६८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये । पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को बुद्धनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश तथा जनार्दन को पकडा तथा इनके कब्जे से २४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस महू द्वारा दिनांक २८ जनवरी २०१० को रेजीमेन्ट बाजार महू से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहन, गेन्डाराम, तथा राजेन्द्र को पकडा तथा इनके कब्जे से दो हजार १०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुआ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।