इन्दौर- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महू सत्येन्द्र शुक्ला, व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय मन्जुलता खत्री के निर्देशन मे थाना प्रभारी क्षिप्रा आर.के.शिवहरे, द्वारा टीम बनाकर टोल टैक्स नाका पर क्षिप्रा पर नाकेबन्दी कर वाहनो की मुस्तेदी से चैंकिग हेतु लगाया गया था। दिनांक २७ जनवरी २०१० को चैंकिग के दौरान सउनि पी.के.पाटिल, आरक्षक सुरेन्द्र , आरक्षक श्याम, आरक्षक सुमेरसिह, एवं टोलटेक्स नाका क्षिप्रा पर लगी पी.सी.आर.वेन मे लगे स्टॉफ द्वारा वाहन चोर अब्दुल रज्जाक पिता कासम खान (३५) निवासी बरछापुरा तहसील आष्ठा जिला सिहोर से चोरी किये गये दो पहिया वाहन हीरोहोण्डा स्पलेण्डर काले रंग की एमपी-०९/जेएस/९४३७,हीरोहोण्डा स्लेण्डर काले रंग की एमपी-०९/टी/२५४९, हीरोहोण्डा स्पलेण्डर काले रंग की बिना नम्बर की एक टीवीएस सेन्ट्रो मोटर सायकल एमपी-०९/एलडी/६७३७,एक हीरोहोण्डा एक्टिवा बिना नम्बर की काले रंग की सहित कुल पॉच वाहन बरामद किये गये हैं बरामद किये गये वाहनो की कीमती ८५००० रूपये बताई गई हैं, पुलिस क्षिप्रा द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस द्वारा इससे अभी और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
No comments:
Post a Comment