Wednesday, December 9, 2009

नगर निकाय चुनाव २००९, शिकायत या गड़बड़ी की सूचनादेने हेतु हेल्प लाईन

इन्दौर पुलिस द्वारा नगर निकाय चुनाव २००९ में आम नागरिकों द्वारा चुनाव से संबंधित कोई भी शिकायत या गड़बड़ी की सूचना देने हेतु एक हेल्प लाईन उपलब्ध की गई हैं, जो निम्नलिखित नंबरों पर चुनाव से संबंधित कोई भी सूचना/ एस.एम.एस. भेज सकते हैं। चुनाव के अतिरिक्त और कोई भी सूचना देना चाहते हैं तो दे सकते हैं।
१। ९४०७८ ८८१००
२. ९७१३७ ०८१००
३. ९६८५० ८८१००
४. ९९०७० ८८१००
५. ९००९७ ८८१००
६. ९०३९४ ८८१००

१९ नवम्बर २००९ से ०९ दिसम्बर २००९ तक १२९२ वारन्टी गिरफ्तार,

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा फरारी वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १९ नवम्बर से ०९ दिसम्बर २००९ तक १९३ स्थाई, १०९१ गिरफ्तारी, व ०८ फरार वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा फरारी वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १९ नवम्बर २००९ से ०९ दिसम्बर २००९ तक १९३ स्थाई, १०९१ गिरफ्तारी, व ०८ फरार वारन्टियों को गिरफ्तार किया गया है।

११ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी, व २२१ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ११ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी, व २२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ११ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी, व २२१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

पुलिस द्वारा वाहनो को चेक कर १८९ वाहनो के चालान बनाये

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मुख्य-मुख्य चौराहो पर पुलिस द्वारा वाहनो की चैंकिग की गई जिसके तहत १८९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले तीन वाहनो को थाने पर खडा किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने अपने अधीनस्थ स्टाफ से शहर में वाहनो को चैक करवाया गया, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में वाहनो की चैंकिग की गई, जिसके तहत १८९ वाहनो के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई व बिना नम्बर व बिना कागजात के मिले तीन वाहनो को थाने पर खडा किया गया।

१४ आदतन अपराधीे एवं २७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए १४ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री विपिन माहेश्वरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) आकाश जिन्दल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए १४ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को थाना क्षैत्रान्तर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले चार बदमाशों को हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को रघुनन्दन बाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले रवि पिता जगदीश लोधी (२२) को पकडा तथा पुलिस हीरानगर द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को सोमनाथ की जूनी चाल इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले रवि पिता राम यादव (१९) को पकडा तथा पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया है। पुलिस बडगोंदा द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को ग्राम कोदरिया आम रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम कोदरिया के रहने वाले कल्लू पिता सिद्धाजी (२८), तथा ग्राम पातलपानी निवासी दिनेश पिता राजाराम (२४) को पकडा तथा पुलिस बडगोदा द्वारा इनके कब्जे से एक-एक तलवार बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ व सट्टा खेलते हुए १६ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए व सट्टे की गतिबिधियों मे लिप्त १६ जुऑरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को शिवाजीनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले चन्द्रशेखर, राकेश, अशोक, करण, अनिल, चन्द्रकान्त, सुरेश तथा प्रदीप को पकडा तथा इनके कब्जे सें चार हजार १४० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को चमेली देवी स्कूल के पास से तासपत्तो द्वारा हारजीत का दाव लगाकर जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले हेमन्त, सन्तोष, सोनू, तथा गुरूवीरसिह को पकडा तथा इनके कब्जे सें एक हजार ७०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये। पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को नगर निगम रोड इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त राजस्वग्राम इन्दौर निवासी सुरेश पिता मांगीलाल शर्मा (४८), तथा पलसीकर कालोनी इन्दौर निवासी धनराज पिता गगनदास को पकडा तथा इनके कब्जे से ६०० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को प्रफुल्ल टाकीज के पास लोकनायक नगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही रामानन्दनगर इन्दौर निवासी रमेश पिता आन्नदीलाल दर्जी (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ३५० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस खुडेल द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को ग्राम पिवडाय खुडेल से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले अशोक पिता नन्दकिशोर खाती (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १६० रूपये व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को नेमावर रोड लखानी फैक्ट्री के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम नायता मुण्डला इन्दौर निवासी संजीव पिता रामचन्द्र (२१) को पकडा तथा इसके कब्जे से तीन हजार रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को मच्छीबाजार चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए अहिल्या पल्टन इन्दौर निवासी दीपक पिता पर्वतसिह (२०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को लाबरिया भैरू पेट्रोल पम्प के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विक्रम पिता रमेश बैरागी (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को ग्राम गायकवाड किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही महूगांव निवासी जितेन्द्र पिता श्यामलाल (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से २७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०८ दिसम्बर २००९ को ग्राम दूधिया खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विजय पिता सुन्दरलाल (५५) को पकडा तथा इसके कब्जे से २० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।