Monday, February 27, 2012

राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता मे इंदौर, प्रदेश में प्रथम


इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- मानव अधिकार संरक्षण विषय पर दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2012 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता वर्ष 2011-12 में इंदौर जोन के भाग लेने वाले प्रतियोगी अधिकारीगणों के प्रदर्द्गान के आधार पर इंदौर जोन इंदौर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वाद-विवाद प्रतियोगिता ''मानव अधिकार के अस्तित्व में आने के पश्चात्‌ पुलिस की कार्यप्रणाली में आये परिवर्तन'' विषय पर आयोजित की गई थी। इंदौर जोन के निम्न अधिकारीगणों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया - 1. निरीक्षक रामसिंह मेड़ा जिला खण्डवा 2. उपनिरीक्षक अनिल कुमार पुरोहित जिला इंदौर 3. उपनिरीक्षक अनीता ढाबले जिला इंदौर  4. सूबेदार श्यामकिशोर झरवड़े जिला इंदौर 5. उपनिरीक्षक हरीश यादव जिला इंदौर 6. आरक्षक 138 राजकुमार चौकसे जिला बुरहानपुर।
        पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा प्रतिभागियों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

लूट के मामले आरोपी 07 वर्ष के कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित

इन्दौर -दिनांक 27फरवरी 2012- जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री ए. के. स्वर्णकार ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश महोदय इंदौर श्री पी के सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण क्रमांक 79/11 थाना बेटमा में निर्णय पारित करते हुये प्रकरण के आरोपी संतोष बाबूलाल को धारा 397 भादवि में 7 साल के कठोर कारावास एवं 1000 अर्थदण्ड, आरोपी संतोष पिता सरदार को धारा 397 में 7 वर्ष एवं 100 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।
        संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 04.09.2010 को फरियादी अंतरसिंह ने अपनी पत्नि समनबाई के उपस्थित होकर रिपोर्ट लिखायी की वह पलंग पर सो रहे थे चिमनी जल रही थी अचानक कमरे के दरवाजे में जोर का धक्का देते हुए दो आदमी कमरे के अंदर आये हाथ में टार्च थी चिमनी के उजाले में देखा उसके पड़ोस का संतोष धारिया लिये व मोहन का साला लठ्‌ठ लिये थे एवं कमरे में रखी पेटी खोलने लगे विरोध किया तो धारिया मारा एवं हाथ पलंग पर रस्सी से बांध दिये व रजाई गादी डालकर बेहोश कर पेरो में पहने हुए चांदी के एक जोड़ कड़े, कपड़े व 15 हजार लूट कर ले गये। रिपोर्ट पर से अपराध पंजीबद्ध कर बाद विवेचना चालान न्यायालय पेश किया गया।
        प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री पी. एल. मालवीय अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।

09 आदतन, 23 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 आदतन तथा 123 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 स्थाई, 30 गिरफ्तारी व 87 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 07 स्थाई, 30 गिरफ्तारी व 87 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामीलकिये गये।

जुऑॅ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 11 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया मस्जिद के पीछे न्यू पलासिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विकास, राकेद्गा, त्रिपुर, सचिन तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 हजार 402 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 19.10 बजे रविदास गेट मालवामील से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय पिता करण तथा संतोष पिता रामलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 595 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 18.00 बजे 26 साऊथ गाडरा खेड़ी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कुलदीप पिता सत्यनारायण, राजकुमार पिता हरीद्गाचन्द्र तथा मुकेद्गा पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक26 फरवरी 2012 को 14.25 बजे 23 सांवरिया नगर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले हेमंत पिता राधेद्गयाम (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- पुलिस थाना भंवरकुआ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 11.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरोपी के घर के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले झुग्गी झोपड़ी प्रोफेद्गार कॉलोनी निवासी जीतु उर्फ जितेन्द्र पिता बलीराम सिंधे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 12 हजार 800 रूपये कीमत की 320 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 11.30 बजे सुरेद्गा के मकान के पीछे से अवैध शराब ले जाते हुये मिले अवंतिका नगर सांवेर रोड निवासी महेद्गा पिता श्यामलाल तथा 43 अवंतिका निवासी द्गिावा पिता ओम प्रकाद्गा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 600 रूपये कीमतकी 40 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर किद्गानगंज थाना क्षेत्रार्न्तत से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हरनिया खेड़ी कांकड़ निवासी बबलू पिता लक्ष्मण (28) तथा कांकडपुरा निवासी रूपसिंह पिता कालू सिंह (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 02 छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 20.40 बजे मच्छी बाजार कॉलोनी के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 105 हरसिद्धी झोपड़पट्‌टी निवासी आबिद पिता हुसैन (44) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  01 चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।