इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- मानव अधिकार संरक्षण विषय पर दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2012 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता वर्ष 2011-12 में इंदौर जोन के भाग लेने वाले प्रतियोगी अधिकारीगणों के प्रदर्द्गान के आधार पर इंदौर जोन इंदौर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वाद-विवाद प्रतियोगिता ''मानव अधिकार के अस्तित्व में आने के पश्चात् पुलिस की कार्यप्रणाली में आये परिवर्तन'' विषय पर आयोजित की गई थी। इंदौर जोन के निम्न अधिकारीगणों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया - 1. निरीक्षक रामसिंह मेड़ा जिला खण्डवा 2. उपनिरीक्षक अनिल कुमार पुरोहित जिला इंदौर 3. उपनिरीक्षक अनीता ढाबले जिला इंदौर 4. सूबेदार श्यामकिशोर झरवड़े जिला इंदौर 5. उपनिरीक्षक हरीश यादव जिला इंदौर 6. आरक्षक 138 राजकुमार चौकसे जिला बुरहानपुर।
पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा प्रतिभागियों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।
No comments:
Post a Comment