इन्दौर -दिनांक 27 फरवरी 2012- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 19.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पलासिया मस्जिद के पीछे न्यू पलासिया से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विकास, राकेद्गा, त्रिपुर, सचिन तथा मनोज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 01 हजार 402 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 19.10 बजे रविदास गेट मालवामील से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय पिता करण तथा संतोष पिता रामलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 595 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 18.00 बजे 26 साऊथ गाडरा खेड़ी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कुलदीप पिता सत्यनारायण, राजकुमार पिता हरीद्गाचन्द्र तथा मुकेद्गा पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक26 फरवरी 2012 को 14.25 बजे 23 सांवरिया नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले हेमंत पिता राधेद्गयाम (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 19.10 बजे रविदास गेट मालवामील से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले विजय पिता करण तथा संतोष पिता रामलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 595 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 26 फरवरी 2012 को 18.00 बजे 26 साऊथ गाडरा खेड़ी से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले कुलदीप पिता सत्यनारायण, राजकुमार पिता हरीद्गाचन्द्र तथा मुकेद्गा पिता छोटेलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 275 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक26 फरवरी 2012 को 14.25 बजे 23 सांवरिया नगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले हेमंत पिता राधेद्गयाम (27) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 460 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment