Thursday, December 31, 2020

अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले तीन तस्करों को, पुलिस थाना चंदन नगर ने किया गिरफतार।

 आरोपियों के पास से लगभग 115 ग्राम ब्राउन शुगर व एक मोटरसायकल जप्त, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रूपये है । 


 आरोपी राजस्थान से ब्राउन शुगर लाकर इंदौर में करते थे सप्लाई ।* 


इंदौर-दिनांक 31 दिसम्बर 2020- इन्दौर शहर में अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक  इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये गये है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्री प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा श्री पुनीत गेहलोद इन्दौर के द्वारा थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को निर्देशित किया गया था ।


          उक्त निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि तीन व्यक्ति चांदमारी कम्पाउंड के खाली मैदान में खड़े हैं एवं अपनी मोटरसायकल की टंकी के कवर में ब्राउन सुगर रखे हुए हैं और बेचने की फिराक में हैं।  तत्पश्चात बिना देरी किये थाना चंदन नगर पुलिस टीम मुखबिर के द्वारा बतायी जगह पर पहुँचकर हमराही फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर उक्त व्यक्तियों को पकडा गया । जिनसे नाम पता पूछते अपना नाम 1.जावेद पिता मोहम्मद लतीफ निवासी ई सेक्टर चंदन नगर 2.राहुल पिता रामेश्वर बड़बाये निवासी ई सेक्टर चंदन नगर और 3.शरीफ खान पिता आमीन खान निवासी निपानिया रतलाम का होना बताया । 

उक्त व्यक्तियों की विधिवत तलाशी लेते पल्सर मोटरसायकल की टंकी के काले रंग के बैग की जेब में सफेद रंग की पारदर्शी पन्नी में संदेहजनक ब्राउन शुगर जैसा पाउडर भरा हुआ मिला जिसे खोलकर देखने एवं पंचान व फोर्स द्वारा सूंघने पर उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर जैसा लगा । तत्पश्चात उक्त संदिग्ध व्यक्तियों से पाउडर के बारे में पूछने पर उक्त पन्नी में ब्राउन शुगर होना स्वीकार किया गया । 

जिस पर से संदिग्ध व्यक्तियों को पकडकर थाने लाया गया एवं थाना चंदन नगर इन्दौर में धारा 8/21 स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम, 1985 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया । आरोपियों के पास से लगभग 115 ग्राम ब्राउन शुगर व एक मोटरसायकल जप्त की गयी, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 25 लाख रूपये है । 


पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनका पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जाएगी, जिससे पता किया जा सके कि उनके  द्वारा पूर्व में कहाँ -कहाँ ब्राउन शुगर की सप्लाई की गई एवं उसके साथ और कौन कौन व्यक्ति ब्राउन शुगर की अवैध तस्करी में शामिल हैं ।


    उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी योगेश सिंह तोमर, उनि प्रशांत उपाध्याय, उनि संदीप पोरवाल, उनि विशाल परिहार, प्रआर राजभान गौतम, आर पंकज सांवरिया, आर अभिषेक पंवार, आर नरेन्द्र सिंह तोमर, आर कमलेश चावड़ा, आर कमलेश मस्तकार एवं आर विजय कटारे की सराहनीय भूमिका रही।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 76 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 31 दिसंबर 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2020 के सुबह से आज दिनांक 31 दिसंबर 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 76 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-


40 आदतन व 17 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजीविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 40 आदतन व 17  संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।


11 गेैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 15 जमानती वारण्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 30 दिसंबर 2020 को 11 गैर जमानती, 05 गिरफ्तारी एवं 15 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्व के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार  

पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2020 को 22.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर 1/1 कटकटपुरा ब्रीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते/बेचतें हुए मिलें, समाजवाद नगर इन्दौर निवासी राहुल पिता बंशीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें सै 711240 रूपयें कीमत की 71 पेटी अवैध शराब जप्त की गई।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।



अवैध हथियार सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 30 दिसंबर 2020 को 22.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास सुलभ काम्पलेक्स के सामनें इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, रोड न 4 कृष्णबाग कालोनी इन्दौर निवासी ईश्वर पिता अर्जुन खंाडेकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से एक अवैध छूरा जप्त किया गया।

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध मादक पदार्थ का सेवन करते हुए मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 29 दिसबंर 2020 को 16.20 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर उर्दू स्कूल के पास इन्दौर से अवैध मादक पदार्थ गांजें का संेवन करते हुए मिलें, 111/2 घडी वाली मजिस्द निवासी साजिद हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे सेवन करने वाला अवैध गांजा व सेंवन करने चीलम एवं अन्य सामान जप्त किये गये। 

पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।