Friday, July 12, 2013

नकली पुलिस बन लूटने वाले अपराध शाखा की गिरफत में

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, (शहर) द्वारा नकली पुलिस बन लूटने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं जिला अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया था। 
श्री ओ.पी. त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ने बताया कि, दिनांक 10.7.2013 को फरियादी संतराम पिता शोभाराम उम्र 30 साल अपने साथी देवेन्द्र प्रजापति के साथ संविद नगर मस्जिद के पास से गुजर रहे थे तभी दो व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस कर्मचारी बताकर उनकी तलाशी ली गई एवं तलाशी के दौरान उनके पास से मिले दो मोबाईल एवं नगदी 2300/- रूपयें लूट कर भाग गये थे। घटना पर से थाना पलासिया जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 582/13 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। घटना पर से जिला अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को नकली पुलिस बनकर लूट करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 
श्री सोनी द्वारा अपराध शाखा के अमित दीक्षित सउनि(अ) एवं सउनिरोहित डेविड को आरोपियों की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया जाकर मार्गदर्शन प्रदान किये गये जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पाटनीपुरा के दो संदिग्ध लडके जो नशा करने के आदि है घटना में शामिल हो सकते है। सूचना पर से अपराध शाखा की टीम व थाना पलासिया पुलिस द्वारा संदिग्ध लडकों अनिल पिता मुन्नालाल यादव उम्र 30 साल निवासी धीरज नगर, एवं 123 नरसिंह की चाल पाटनीपुरा एम.आय.जी. इन्दौर 2. अनिल पिता गोरेलाल गोलिया 23 साल निवासी 353 पाटनीपुरा भेरूबाबा मन्दिर के पास इन्दौर को हिरासत में लेने पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मोबाईल एवं मश्रुका बरामद किया गया हैं। आरोपियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है आरोपी अनिल पिता गोरेलाल पूर्व में धारा 302 भादवि में आरोपी रहा है। आरोपी अनिल पिता मुन्नालाल पूर्व में लूट कर चुका है जिसका भी आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों ने बताया कि वे शराब पीने के आदि है जिसकी पूर्ति करने हेतु उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों से अन्य वारदातों में शामिल होने बाबत पूछताछ की जा रही है।जिला अपराध शाखा द्वारा आरोपियों को थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया है।
प्रकरण के आरोपियों की गिरफतारी में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, आर. योगेश चौहान, दीपक वर्मा एवं आरक्षक जितेन्द्र परमार  की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

12 आदतन व 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 12 आतदन व 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 04 स्थायी, 60 गिरफ्तारी व 183 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुए मिले 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 17.50 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देना बैंक के नीचे पीसी घोस का मकान से ताश पत्ते द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले प्रवीण,महेन्द्र, अरविन्द, करण तथा आकाश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4600 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 16.00 बजे महाबलेश्वर मंदिर के सामने एलआईजी कॉलोनी से ताश पत्ते द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते मिले विजय, गोलू, कन्हैयालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1630 रूपयें नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
              पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले खटवारी निवासी गजेन्द्र पिता हीरालाल (22) तथा ग्राम जलालपुर निवासी उदय पिता मायाराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3150 रूपये कीमत की कुल 70 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 18.00 बजे अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पीर पिपलियाबेटमा निवासी लाखन पिता बाबूजी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2025 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 11.15 बजे अम्बा मोलिया टेकरी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता जगदीश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 18.30 बजे ग्राम मेमदी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मोहन पिता रामचन्द्र (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 14.30 बजे जीएनटी मार्केट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 29/3 गाडी अड्‌डा निवासी गुलशन पिता गोरीशंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 15.05 बजे  निचली वस्ती महावरनगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 276 जबरनकॉलोनी निवासी लोकेश पिता हरीश (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 10.10 बजे  भडकिया निहालपुर मुंडी आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बीजलपुर निवासी सचिन पिता राधेश्याम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 पाव देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 10.30 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजपूत बगीचा छत्रीबाग से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 25/2 छत्रीबाग निवासी नितिन पिता धन्नालाल (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 15.05 बजे  चौईथराम चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हसन जी नगरके पीछे झुग्गी झोपडी (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरा जप्त किया गया।
              पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।