Friday, July 12, 2013

नकली पुलिस बन लूटने वाले अपराध शाखा की गिरफत में

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- श्री राकेश गुप्ता, पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर रेन्ज, (शहर) द्वारा नकली पुलिस बन लूटने वाले अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु पुलिस अधीक्षक श्री ओ.पी. त्रिपाठी एवं जिला अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया गया था। 
श्री ओ.पी. त्रिपाठी पुलिस अधीक्षक (पूर्व) ने बताया कि, दिनांक 10.7.2013 को फरियादी संतराम पिता शोभाराम उम्र 30 साल अपने साथी देवेन्द्र प्रजापति के साथ संविद नगर मस्जिद के पास से गुजर रहे थे तभी दो व्यक्तियों द्वारा स्वयं को पुलिस कर्मचारी बताकर उनकी तलाशी ली गई एवं तलाशी के दौरान उनके पास से मिले दो मोबाईल एवं नगदी 2300/- रूपयें लूट कर भाग गये थे। घटना पर से थाना पलासिया जिला इन्दौर में अपराध क्रमांक 582/13 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया था। घटना पर से जिला अपराध शाखा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को नकली पुलिस बनकर लूट करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। 
श्री सोनी द्वारा अपराध शाखा के अमित दीक्षित सउनि(अ) एवं सउनिरोहित डेविड को आरोपियों की गिरफतारी हेतु निर्देशित किया जाकर मार्गदर्शन प्रदान किये गये जिसके फलस्वरूप मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि पाटनीपुरा के दो संदिग्ध लडके जो नशा करने के आदि है घटना में शामिल हो सकते है। सूचना पर से अपराध शाखा की टीम व थाना पलासिया पुलिस द्वारा संदिग्ध लडकों अनिल पिता मुन्नालाल यादव उम्र 30 साल निवासी धीरज नगर, एवं 123 नरसिंह की चाल पाटनीपुरा एम.आय.जी. इन्दौर 2. अनिल पिता गोरेलाल गोलिया 23 साल निवासी 353 पाटनीपुरा भेरूबाबा मन्दिर के पास इन्दौर को हिरासत में लेने पर पूछताछ करने पर उनके द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गये मोबाईल एवं मश्रुका बरामद किया गया हैं। आरोपियों का पूर्व अपराधिक इतिहास रहा है आरोपी अनिल पिता गोरेलाल पूर्व में धारा 302 भादवि में आरोपी रहा है। आरोपी अनिल पिता मुन्नालाल पूर्व में लूट कर चुका है जिसका भी आपराधिक इतिहास रहा है। आरोपियों ने बताया कि वे शराब पीने के आदि है जिसकी पूर्ति करने हेतु उनके द्वारा घटना को अंजाम दिया है। आरोपियों से अन्य वारदातों में शामिल होने बाबत पूछताछ की जा रही है।जिला अपराध शाखा द्वारा आरोपियों को थाना पलासिया के सुपुर्द किया गया है।
प्रकरण के आरोपियों की गिरफतारी में अपराध शाखा के सउनि (अ) अमित दीक्षित, सउनि रोहित डेविड, प्र.आर. ओमप्रकाश तिवारी, विजय सिंह चौहान, आर. योगेश चौहान, दीपक वर्मा एवं आरक्षक जितेन्द्र परमार  की उल्लेखनीय भूमिका रही है।

No comments:

Post a Comment