Friday, July 12, 2013

अवैध शराब सहित 08 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 12 जुलाई 2013- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देपालपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुये मिले खटवारी निवासी गजेन्द्र पिता हीरालाल (22) तथा ग्राम जलालपुर निवासी उदय पिता मायाराम (32) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3150 रूपये कीमत की कुल 70 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 18.00 बजे अम्बेडकर चौराहा बेटमा से अवैध शराब ले जाते हुये मिले पीर पिपलियाबेटमा निवासी लाखन पिता बाबूजी (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2025 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 11.15 बजे अम्बा मोलिया टेकरी के पास से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले अमरसिंह पिता जगदीश (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 40 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 18.30 बजे ग्राम मेमदी से अवैध शराब ले जाते हुये मिले यही के रहने वाले मोहन पिता रामचन्द्र (48) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 14.30 बजे जीएनटी मार्केट से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 29/3 गाडी अड्‌डा निवासी गुलशन पिता गोरीशंकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1000 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 15.05 बजे  निचली वस्ती महावरनगर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले 276 जबरनकॉलोनी निवासी लोकेश पिता हरीश (18) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 750 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 11 जुलाई 2013 को 10.10 बजे  भडकिया निहालपुर मुंडी आरोपी के घर के सामने से अवैध शराब ले जाते हुये मिले बीजलपुर निवासी सचिन पिता राधेश्याम (25) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 720 रूपये कीमत की 18 पाव देशी शराब बरामद की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

No comments:

Post a Comment