Sunday, November 17, 2019

★ *अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने वाला आरोपी क्राईम ब्रांच, इन्दौर की गिरफ्त में ।*



★ *आरोपी इन्दौर, धार, उज्जैन व आस-पास के जिलों में करता था मादक पदार्थ गांजे की तस्करी।*
 
★ *आरोपी से अवैध मादक पदार्थ सहित एक टीवीएस जुपीटर दोपहिया वाहन भी बरामद।*

इंदौर- दिनांक 17 नवंबर 2019-   वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इन्दौर पुलिस को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीमों के प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये।

इसी अनुक्रम में क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि 01 व्यक्ति नौगांव जिला-धार से इंदौर के थाना सेन्ट्रल कोतवाली  क्षेत्रान्तर्गत स्थित दौलतगंज में किसी व्यक्ति को अवैध मादक पदार्थ गांजा सप्लाय करने के लिये टीवीएस कम्पनी के दो पहिया वाहन जुपीटर से निकला है।  प्राप्त सूचना से थाना कोतवाली को अवगत कराते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी की धरपकड़ हेतु दौलतगंज क्षेत्र में निगरानी रखकर पतारसी की, तब सूचना के मुताबिक ज्ञात हुलिए के समान एक व्यक्ति को टीवीएस जुपीटर पर रोककर सन्देह के आधार पर विधिवत कार्यवाही करते हुए, तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 01 किलो 700 ग्राम लगभग अवैध गाँजा बरामद हुआ।

आरोपी को अवैध मादक पदार्थ के आरोप में अभिरक्षा में लिया गया जिसने अपना नाम विवेक उर्फ छोटू पिता अशोक वर्मा उम्र- 28 वर्ष निवासी-परदेशी मोहल्ला भोलेनाथ के मन्दिर के पास थाना-नौगांव जिला-धार का होना बताया। 
 उक्त आरोपी के विरुद्ध थाना-सेन्ट्रल कोतवाली में अपराध क्र.-250/19 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी अधिनियम 1985 के तहत पंजीबध्द किया गया है ।
 
आरोपी विवेक उर्फ छोटु पिता अशोक वर्मा ने पूछताछ पर बताया कि वह जिला-धार का मूल निवासी है एवं कक्षा 10 वी तक  पढ़ा लिखा है।

आरोपी भोज हॉस्पीटल के सामने धार में बाबा टी स्टॉल के नाम से चाय की दुकान लगाता है जिसने दुकान की आड़ में विगत 03 माह से गांजा बेचना कबूल किया है।

 आरोपी ने बताया कि वह गांजे की पुडिया बनाकर बेचता है। पूर्व में वर्ष-2018 में वह थाना- कोतवाली में वाहन चोरी के अपराध में बंद हो चुका है जिसमें आरोपी के कब्जे से 01 मोटर साईकिल बरामद हुई थी ।

आरोपी अन्य किन-किन लोगों से माल लेता था तथा किन-किन लोगों को माल सप्लाय करता था, इस संबंध मे पूछताछ की जायेगी तथा अन्य लोगों के नाम सामने पर उनके विरुध्द वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 107 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 17 नवबंर 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर, श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 के सुबह से आज दिनांक 17 नवबंर 2019 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 107 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

15 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 208 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गतमें कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को 15 गैर जमानती, 62 गिरफ्तारी एवं 208 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुएं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 08 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को 17.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर कुशवाह नगर चौराहा के पास बाणगंगा से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 145/5 कुशवाह नगर निवासी राकेश पिता शिवराज कुशवाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 435 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को 17.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर वाघमारें का बगीचा जवाहर मार्ग में से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 40 मच्छी बाजार निवासी मंजूर हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त किये गयें।
पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को 19.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना केआधार पर कुमेडी ईट के भट्‌टे की आड में बाणगंगा से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआ खेलतें हुए मिलें, संजय पिता रमेश सुनहरें, आशीष पिता खेमचंद्र सुनहरें, मनोहर पिता लल्लु अहीरवार, देवशकंर पिता परशुराम, हरिशकंर पिता सलीगराम चौहान, राहुल पिता काशीराम अहीरवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2350 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व जुंआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित, 01 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हनुमान मंदिर जीत नगर नालें के पास से अवैध रूप से शराब ले जातें/बेचतें हुए मिलें, म न 67 रामनगर मुसाखेडी निवासी विकास उर्फ गोलु यादव को पकडा गया।  पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 16 नवबंर 2019 को मुखबिर सेमिलीं सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर से अवैध रूप से हथियार लेकर घुमतें हुए मिलें, 433 झोपड पट्‌टी अहीरखेडी द्वारकापुरी निवासी कमल जाधव और गोपाल चौहान, गणेश, न्यु फेंड्रस कालोनी सिरपुर निवासी अफजल उर्फ शाहिद और 404 गुमास्ता नगर निवासी मयंक को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छूरा जप्त किये गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।