Friday, May 2, 2014

घर का नौकर ही चोर निकला, ढाई लाख के सोने के जेवर सहित गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- पुलिस अधीक्षक-पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि दिनांक 26 अप्रेल 2014 को थाना सदर बाजार क्षेत्र के कुशल कॉम्पलेक्स के फ्‌लेट नं. 201 में प्रकाश मेहता के घर में रात्रि में खिड़की तोड़कर चोरी होने की रिपोर्ट थाने पर की गई थी। जिस पर से अपराध क्रं 151/14 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर, घटना स्थल के निरीक्षण में पाया कि घर के बाहर का गेट का लॉंक सही बंद नहीं किया गया था एवं पीछे की खिड़की की उपर की चटकनी खुली थी, जिससे घटना किसी जान-पहचान के व्यक्ति द्वारा किये जाने की शंका हुई। घर वालो से पूछताछ की गई तो बताया कि उनके यहां नौकर सुखलाल काम करता है। नौकर सुखलाल से पूछताछ हेतु तलाश करने पर पता चला कि, सुखलाल एस.एन.जी. हॉस्पिटल में भर्ती है। वहां जाकर पूछताछ की गई तो सुखलाल ने बताया कि उसका रात में अज्ञात आटो रिक्शा से एक्सीडेन्ट हो गया है, जिससे मेरे हाथ कोहनी मे फ्रेक्चर एवं मुंह में चोट होने से आईसीयू में भर्तीहुआ हूॅ। नौकर सुखलाल को चोट होने से ज्यादा पूछताछ नहीं हो सकी, उसके अस्पताल से छुट्‌टी होने पर सखती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि घटना के एक दिन पहले उसने गैस की टंकिया निकालने के लिये ताला खोला था तो गेट बंद करते समय उसने बीच वाला गेट अन्दर से खुला रखा व बाहर से कुंडी लगाकर मेन गेट पर ताला लगाकर चाबी मालिक को देकर चला गया था, फिर रात्रि में 10 बजे वापस आकर मैने बीच वाला दरवाजा खोलकर अन्दर गोदरेज की अलमारियों के लॉक को संडासी से तोड़कर जेवर चुराकर पीछे की खिड़की से पाईप के सहारे उतर रहा था तो मैं हड़बड़ाहट में नीचे गिर पड़ा, जिससे मुझे चोट आई, वहां से उठकर में मधुर कुरियर के पास अपने घर गया, वहां चोरी के जेवर रखकर, अस्पताल में एक्सीडेंट की कहानी बताकर भर्ती हो गया। 
            आरोपी सुखलाल पिता अमरा उर्फ अमृत परमार (25) निवासी ग्राम माण्डव थाना बरदा तह. सगवाड़ा जिला डूंगरपूर राजस्थान से एक सोने का हार तथा चार सोने की चूड़िया कीमत 2 लाख पचास हजार रूपयें की बरामद की गई है। आरोपी से अन्य चोरियों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
            इस कार्यवाही में अति. पुलिस अधीक्षक श्री विनय प्रकाशपॉल के निर्देशन में, थाना प्रभारी सदर बाजार एस.एस. यादव के नेतृत्व में थाने की टीम का अहम योगदान रहा।

कचरा बीनने की आड़ में सूने मकानो में चोरी करने वाली चोरनियां पकड़ाई

इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- पुलिस अधीक्षक-पश्चिम जिला इन्दौर श्री आबिद खान ने बताया कि आज दिनांक 02 मई 2014 को थाना एरोड्रम अन्तर्गत फरियादिया श्रीमती सुनिता सिकरवार पति दानवीर सिंह सिकरवार (50) निवासी 75 कालानी नगर इन्दौर के मकान से दिन के 01.30 से 03.30 के बीच, जब वह मकान में ताला लगाकर पड़ोस में बैठने चली गई थी, तो जब वह वापस लौटकर आई तो घर का ताला खुला मिला, उनके दरवाजा खोलते ही दो महिलायें हाथ में सामान लेकर भागी, जिनमें से एक लड़की को श्रीमती सिकरवार ने पकड़ लिया लेकिन दूसरी लड़की भाग गई, इनके चिल्लाने पर किसी व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को फोन कर दिया। जिसकी सूचना पर तत्काल पीसीआर, चीता के जवान तथा थाने का बल ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पकड़ी हुई महिला रोहिताना उर्फ मोसीतान पति विशाल गोसाइ (19) निवासी व्यास नगर इन्दौर को थाने लाकर पूछताछ करने पर पता चला कि रोहिताना की बहन अक्षिता पिता अनिकेश गोसाइ (18)निवसी व्यास नगर के साथ मिलकर कबाड़ा बीनने की आड़ में सूने मकानो में चोरी करती है, आरोपियां रोहिताना का पति विशाल भी इन ताला लगे मकानों में चोरी करने में माहिर है, इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्‌तार कर चोरी गया सोने-चांदी का जेवरात कीमती 5 लाख रूपयें के सामान की बरामदगी कर ली है।
             आरोपियाओं से पूछताछ करने पर बताया कि वह कचरा बीनने का काम करती है तथा विशाल भी कबाड़े का काम करता है, वे जिन मकानो में ताला लगा हुआ होता है, उन्हे चिन्हित करती थी एवं मौका पाकर महिला साथी के साथ टामी से ताला तोड़कर घरो में चोरी की घटना को अंजाम देती थी। चोरी की घटनाओं में उसका पति विशाल भी सहयोग करता था। उक्त दोनो महिलाओं ने इस घटना के अतिरिक्त भी चोरी करने की बात बताई है जिसके संबंध में पूछताछ की जा रही है।
           इस कार्यवाही में थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक तिवारी के नेतृत्व में उनि डामोर, उनि आर.एस. तोमर, आर. शिवकुमार, आर. राजेश आर. जीतू सरदार, महिला आर. रूद्रावति तथा पीसीआर के प्रआर रूपसिंह भदौरिया, प्रआर विजय की सराहनीय भूमिका रही।
          उक्त घटना के संबंध में अति. पुलिस अधीक्षक श्रीविनय प्रकाश पॉल तथा थाना प्रभारी अशोक तिवारी ने जनता से आग्रह किया है कि उनके मोहल्ले में दोपहर में कचरा एवं भंगार बीनने वाली महिलाओं तथा कबाड़ एवं रद्‌दी खरीदने वाले लोगो पर विशेष निगाह रखे, क्योंकि ऐसे व्यक्ति ही सूने मकानों में ताला लगा देखकर चोरी करते है तथा उन्होने यह भी सुझाव दिया कि ऐसे लोग जो दिन में नौकरी करने जाते है, वह अपने घरो में कीमती सामान न रखे, यदि घर पर ताला लगाकर जायें तो अपने विश्वसनीय पड़ोसी को बताकर जावें।

01 आदतन, 11 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 11 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 143 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत मेंकल दिनांक 01 मई 2014 को 02 स्थायी, 21 गिरफ्तारी तथा 143 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 02 मई 2014-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर, थाना क्षैत्रांतर्गत इन्दौर से जुऑ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले दरियावसिंह, दिलीप, शुभम तथा मंगत को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4710 रूपयें नगदी तथा जुऑ/सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
           पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को 19.00 बजे, नरवल गांव इन्दौर से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले संजय पिता गोपाल श्रीमाली (50) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1110 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- पुलिसथाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को 22.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इन्द्रजीत नगर मकान नं. 77 के पीछे इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते मिले इन्द्रजीत नगर स्कीम नं. 103 इंदौर निवासी मुकेश पिता प्रभूलाल पटवा (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 17 हजार रूपयें कीमत की 340 क्वाटर अवैध देशी शराब जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 02 मई 2014- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को  18.55 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खातीपुरा चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, गौरीनगर इंदौर निवासी चैनसिंह पिता मुलायम सिंह बुन्देला (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी कट्‌टा 315 बोर व 01 जिंदा कारतूस जप्त किया गया।
           पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को 23.05 बजे, रामानंद नगर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, यही के रहने वाले नरेन्द्र उर्फ काला पिता जगदीश ठाकुर (25) कोपकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 देशी पिस्टल जप्त की गयी।
         पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक 01 मई 2014 को 17.45 बजे, तलाई नाका महूॅ फाटा सिमरोल से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ग्राम बागोदा तहसिल महूॅ निवासी सुखलाल उर्फ श्रवण पिता मांगीलाल (37) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 छुरी जप्त की गयी।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।