Sunday, November 20, 2011

०२ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को ०१ स्थाई, ५५ गिरफ्तारी व ८४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये मिले १६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को २२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सुदामानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, श्याम, जफर, अब्दुल हमीद तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे खजरानाखेड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल पटेल, मोहम्मद युसुफ, रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.३० बजे कंडीलपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, दीपक तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.१० बजे महादेव मंदिर के पास झोपड़पट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भारत, मोहन तथा ललित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १५.४० बजे पेंषनपुरा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ज्ञानचन्द्र तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते ०२ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर खुड़ैल थाना क्षैत्रांतर्गत से अवैध शराब बेचते हुये मिले खेमाना निवासी मुकेष पिता कालूराम भील (३०) तथा आषाखेड़ी निवासी भगवानसिंह पिता रमेषसिंह (३३) को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।