इन्दौर -दिनांक २० नवम्बर २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को २२.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सुदामानगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले संजय, श्याम, जफर, अब्दुल हमीद तथा धर्मेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६८०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे खजरानाखेड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल पटेल, मोहम्मद युसुफ, रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.३० बजे कंडीलपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, दीपक तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.१० बजे महादेव मंदिर के पास झोपड़पट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भारत, मोहन तथा ललित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १५.४० बजे पेंषनपुरा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ज्ञानचन्द्र तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १८.०० बजे खजरानाखेड़ी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले अब्दुल पटेल, मोहम्मद युसुफ, रमेषचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.३० बजे कंडीलपुरा इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले पवन, दीपक तथा मोहन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १६.१० बजे महादेव मंदिर के पास झोपड़पट्टी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले भारत, मोहन तथा ललित को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८५५ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १९ नवम्बर २०११ को १५.४० बजे पेंषनपुरा महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले ज्ञानचन्द्र तथा संजय को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment