Wednesday, September 21, 2016

युवती की शादी तोड़ने के लिये, युवती व उसके होने वाले पति को जान से मार देने की धमकी देकर परेशान करने वाला, आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती को उसकी शादी तोड़ने के लिये अश्लील कॉल व मैसेज कर परेशान करने तथा युवती व उसके होने वाले पति को जान से मारने की धमकी देने वाले, आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना एमआईजी क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि मेरा पूर्व परिचित मित्र जिससे उसकी शादी होने वाली थी, वह मेरे मोबाईल नंबर पर बार-बार अश्लील मैसेज भेज रहा है व कॉल कर अश्लील बातें कर रहा है। मेरे द्वारा इसके लिये मना करने पर मुझे व मेरे होने वाले पति को भी जान से मारने की धमकी दे रहा है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए, उक्त अनावेदक संदीप जोशी पिता प्रकाशचंद जोशी (37) निवासी एफ-2 आशादीप अपार्टमेंट, विजय नगर लालघाटी भोपाल को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी संदीप को पकड़कर,पुलिस थाना एमआईजी के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. /16 धारा भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


युवती के मंगेतर, उसके चरित्र के संबंध में अर्नगल मैसेज भेज कर, सगाई तोड़ने का प्रयास करने वाला, आरोपी वी केयर फोर यू की गिरफ्त में



इन्दौर 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस की वी केयर फोर यू शाखा द्वारा एक युवती की सगाई तोड़ने के लिये उसके मंगेतर को युवती के चरित्र के संबंध में अनर्गल बातें व अश्लील मैसेज कर परेशान करने वाले, आरोपी युवक को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस थाना मल्हारगंज क्षेत्रान्तर्गत रहने वाली आवेदिका ने कार्यालय आकर शिकायत दर्ज कराई थी, कि मेरी सगाई अभी पिछले माह ही हुई है, मेरे मंगेतर के माोबाईल नम्बर पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मेरे चरित्र व मेरे परिवार को लेकर अर्नगल व अश्लील मैसेज भेज रहा है, जिससे मेरी सगाई टूटने पर आ गयी है।
उक्त शिकायत प्राप्त होने पर, वी केयर फोर यू की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करतेहुए, उक्त अनावेदक दानिश पिता मनजा खान (18) निवासी म.नं. 13/1 मल्हार पल्टन, सदर बाजार इन्दौर को पकड़ा गया। पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए, आरोपी दानिश को पकड़कर, पुलिस थाना मल्हारगंज के सुपुर्द किया गया है, जिस पर उसके विरूद्ध अप. क्रं. 226/16 धारा 507,509 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, आरोपी को गिरफ्तार कर, वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जिसे मान. न्यायालय पेश किया जावेगा।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वी केयर फोर यू की टीम की सराहनीय भूमिका रही।


नगर सुरक्षा समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-आज दिनांक 21.09.16 को इन्दौर पुलिस द्वारा शहर के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों एव स्वंयसेवी नागरिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कायक्रम व उनके द्वारा विगत त्यौहारों के दौरान पुलिस के साथ किये गये जनसहयोग पर आभार कार्यक्रम का आयोजन, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के मुखय आतिथ्य में किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व इन्दौर श्रीमती मोनिका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवन्द्र पाटीदार व श्री रूपेश द्विवेदी, अति. पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री विनय प्रकाश पॉल, अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी, सभी नगर पुलिस अधीक्षकगण एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण तथा नगर सुरक्षा समिति के संयोजक श्री रमेश शर्मा व अन्य पदाधिकारीगणों की उपस्थिति में लगभग 1000 सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस दौरान उपस्थित नगर सुरक्षा समिति के पदाधिकारीगणों एवं सदस्यगणों को संबोधित करते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा सर्वप्रथम विगत त्यौहारो में व समय-समय पर नगरसुरक्षा समिति द्वारा इन्दौर पुलिस को किये जा रहे महत्वपूर्ण जनसहयोग पर उनका आभार व्यक्त किया तथा बताया कि इन्दौर शहर में विगत माह मनाये जाने वाले गणेश उत्सव त्यौहार के दौरान नगर सुरक्षा समिति के 1700 सदस्यगणों द्वारा कानून व्यवस्था व पुलिस व्यवस्था में महत्वपूर्ण जनसहयोग दिया गया, जो अपने आप में अत्यंत सराहनीय है। नगर सुरक्षा समिति इन्दौर द्वारा भविष्य में भी आगामी त्यौहारों व कानून व्वस्था एवं पुलिस व्यवस्था में रिकार्ड स्तर पर लगभग 5000 सदस्यों की संखया में इसी प्रकार इन्दौर पुलिस को जनसहयोग किया जाये, जिससे यह राष्ट्रीय स्तर पर एक मिसाल कायम करे, यह आशा व्यक्त की। उन्होने नगर सुरक्षा समिति के द्वारा किये जा रहे जनसहयोग को प्रोत्साहित करते हुए, प्रत्येक तीन माह में एक स्मारिका जारी करने के निर्देश दिये गये, जिसमें नगर सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे अच्छे व सराहनीय कार्यो का उल्लेख किया जायेगा। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार तथा नगर सुरक्षा समिति संयोजक श्री रमेश शर्मा द्वारा भी नगर सुरक्षा समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारें मे बताया गया। कार्यक्रम के अन्त में अति. पुलिस अधीक्षक मुखयालय सुश्री अंजना तिवारी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।








जीजा पर गोली चलाकर, प्राणघातक हमला करने वाला साला पुलिस की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना जूनी इन्दौर को दिनांक 20.09.16 को सूचना प्राप्त हुई कि माणिकबाग ब्रिज के नीचे मोरी वाले बाबा की दरगाह के सामने अज्ञात दो बदमाशों ने एक व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से गोलियों से हमला कर दिया है।  उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम पहुंची व घटनास्थल के आसपास के लोगो से पूछताछ की तो यह ज्ञात हुआ कि एक्टीवा पर सवार किसी व्यक्ति द्वारा फरियादी को फोन के बहाने बुलाकर गोली मारी है, जो घायल आनंदअस्पताल में भर्ती है पता चला। नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने एवं थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल ने आनंद अस्पताल पहुंचकर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार फरियादी जावेद (पेण्टर) पिता चाँद खाँ निवासी 7 हिना पैलेस बिलाल मस्जिद के पीछे खजराना इंदौर से विस्तृतरूप से पूछताछ की जिससे यह ज्ञात हुआ कि मजरूह के स्वयं के साले द्वारा उस पर गोली चलाई गई है। घटना पर पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा धारा 307,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर, विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान गोली चलाने का कारण साले की पत्नि को जीजा द्वारा दो वर्ष से अपने पास रखना एवं महिला द्वारा विभिन्न कार्यवाहियो मे उसको परेशान करने की वजह सामने आई।
उक्त घटना पर पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में, अति. पुलिस अधीक्षक श्री देवेन्द्र पाटीदार व नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री शशिकांत कनकने के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर व उनकी टीम को आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा की जा रही विवेचना के दौरान फरियादी जावेद (पेण्टर) पिता चाँद खाँ ने बताया कि जब वहमोरीबाले बाबा की दरगाह के पास अपनी टूव्हीलर की दुकान पर जा रहा था, तभी आबिद पिता शेख ईस्माईल निवासी मोती तबेला तथा कालू पिता शेख ईस्माईल निवासी मोतीतबेला इंदौर वहाँ आये और आबिद बोला कि तुम मेरी पत्नी नाजनीन को रख कर, संरक्षण क्यों दे रहे हो तो मैने कहा कि तुमने तो दूसरी शादी कर ली है, नाजनीन को क्यों छोड़ दिया। मै तो खाने पीने के लिए कुछ कर देता हूँ। तो आबिद मेरे से बोला कि चलो चाय की दुकानपर चाय पीते है । वही पर बात करते है। बातचीत के दौरान आबिद व कालू बोले जावेद तुमने मेरे साथ अच्छा नहीं किया और कालू बोला इसको सबक नहीं सिखाओंगे तब तक यह नाजनीन को पैसा देना एवं घर जाना बंद नहीं करेगा और फिर आबिद ने कमर से पिस्टल निकालकर जान से मारने की नीयत से फरियादी जावेद के सिर पर गोली मारी और आबिद और कालू दोनों एक्टिवा गाड़ी पर बैठकर भाग गए।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतारसी की जा रही थी तो, सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी आबिद कनाडिया क्षेत्र में कही भागने का प्रयास कर रहा है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी की तो, पुलिस को देखकर आरोपी अपनी एक्टिवा छोड़कर भागा, जिसको गिरनेपड़ने से चोट आयी जिसको पुलिस ने पकड़ा। आरोपी से पूछताछ करते उसने अपना जुर्म स्वीकार किया एवं वाहन की तलाशी लेते घटना मे प्रयुक्त हथियार तथा वाहन जप्त किया गया है। पुलिस द्वारा प्रकरण के मुखय आरोपी आबिद को गिरफ्तार किया गया है तथा घटना के इसके साथी कालू की घटना में भूमिका के संबंध में जांच की जा रही है।
उक्त आरोपी को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनी इन्दौर श्री पवन सिंघल व उनकी टीम के उनि महेश दूबे, प्रआर. संजय चतुर्वेदी, आर राहुल, आर. नीरज तथा आर. राजू की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


अन्धे कत्ल का पर्दाफाश, दोनों आरोपी पुलिस थाना हीरा नगर की गिरफ्त में



इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना हीरानगर को दिनांक 12.09.16 को पुलिस कन्ट्रोल रुम द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति का शव एम.आर. 10 ब्रिज के पास रेल्वे पटरी के किनारे बबूल के झाड के नीचे पड़ा हुआ है। उक्त सूचना मिलते ही तत्काल थाना प्रभारी हीरा नगर व उनकी टीम मौके पर पहुंचे। घटना स्थल का निरीक्षण किया तो पाया कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 साल है, पेन्ट शर्ट पहना चित पडा हुआ पाया गया। पुलिस थाना हीरा नगर की टीम ने तत्काल अज्ञात मृतक के शिनाखतगी के प्रयास प्रारम्भ कर पता किया तो पता चला मृतक मानवेन्द्र उर्फ कल्लू निवासी सुखलिया क्षेत्र का है जो कि मजदूरी का काम करता था। घटना स्थल पर आरोपीयों द्धारा कोई भी सुराग नही छोडा गया है, जिससे केस काफी जटिल हो गया था। इसके बावजूद पुलिस द्वारा बडी बारिकी से जांच करने पर, घटना स्थल से बास के डन्डे की ताजी फटी हुई किमची का टुकडा मिलाजिसको आधार बनाकर पुलिस ने अपनी विवेचना प्रारम्भ की। मृतक का पीएम करावाया गया, जिसकी रिपोर्ट प्राप्त कर उसका अवलोकन किया तो मृतक के शरीर पर डन्डे की चोट के कई निशान थे और मृत्यू पूर्व उसके साथ बुरी तरह मारपीट का खुलासा हुआ पुलिस थाना हीरा नगर ने हत्या का प्रकरण अज्ञात आरोपीगण के विरुद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरु की।
उक्त अंधे कत्ल का शीघ्र खुलासा कर, आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्रीमती मोनिका शुक्ला व अति. पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री राकेश सिंह के मार्गदर्शन में, नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री अजय जैन के देखरेख में, थाना प्रभारी हीरानगर व उनकी टीम को हत्या के खुलासे व अपराधियों की पतारसी हेतु लगाया गया। जब पुलिस ने सूझ बूझ से गोपानीय तरीके से मृतक के साथी दारान एवं उसके विवाद आदि की जानकारी एकत्र की तो पुलिस को महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे जिसके आधार पर पुलिस ने अपनी विवेचना आगे बढाते हुए सम्बंधित संदिग्धों पर नजर रखी। पुलिस टीम के आर. देवेन्द्र सिंह जादौनको पता चला कि विजय नामक व्यक्ति जो कि मृतक का खास साथी था, घटना के बाद से ही फरार था। चूंकि विजय का कोई स्थाई अतापता नही था इसलिए पुलिस दल उसके आने जाने वाले, कार्य करने वाले स्थानों एवं निकट सम्बंधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तो पता चला कि दिनांक 11.09.16 को विजय आखरी बार मृतक कल्लू के साथ देखा गया था। विजय की तलाश करते जानकारी मिली की विजय दिल्ली के पास हापुड के एक गाँव गुलावटी का रहने वाला है। उक्त जानकारी पर एक पुलिस टीम को दिल्ली रवाना किया, पुलिस ने वहां बडी ही मेहनत व लगन से तलाश कर आरोपी विजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपी ने बताया कि हमारी मृतक कल्लू से मोबाईल गायब करने के संबंध में गाली गुप्ता व मारपीट होने लगी। साथी राहुल के साथ मिलकर पहले भमोरी में लात घूंसों से मारपीट की गई और उसके बाद भी जब कल्लू ने मोबाईल नही दिया और उलटी गाली गलोच करने लगा तो उसे नशे की हालत में पकड कर एम.आर. 10 ब्रिज के पास पटरी के किनारे ले जाकर डन्डो से बुरी तरह तब तक मारपीट की जब तक वह मर नही गया । मरने के बाद डन्डे वगैरह लेकर वहां से भागगये। पुलिस द्वारा इस अंधे हत्या काण्ड का पर्दाफाश करते हुए आरोपी विजय श्रीवास पिता टुक्की श्रीवास निवासी गाँव गुलावटी हापुड तथा राहुल पिता राजू जूनवाल निवासी नेहरू नगर इन्दौर को को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इस हत्याकाण्ड का पर्दाफाश कर आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी हीरा नगर श्री शशिकान्त चौरसिया की टीम में सबसे अहम भूमिका देवेन्द्र सिंह जादौन ने निभाई इसके अतिरिक्त उनि, अशोक कनेश, प्र.आर. आशाराम, प्रआर.लक्ष्मण का भी सराहनीय योगदान रहा ।



हत्या के प्रकरण में राजीनाम के लिये दबाव बनाने के लिये धमकाने वाले, शाकिर चाचा के पांच गुर्गे गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गतवर्ष हुए जीतू बाबा हत्याकाण्ड में राजीनामें के लिये दबाव बनाने हेतु, चश्मदीद गवाह को धमकाने वाले शाकिर चाचा गिरोह के पांच गुर्गो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
वर्ष 2015 में पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.02.2015 को एक सनसनी खेज हत्याकाण्ड में जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू बाबा निवासी छत्रीपुरा को शाकिर चाचा, फिरोज, संतोष, इरफान, जफर, असलम, चंदन, रितिक, शदाब, इमरान, व गुड्‌डू आदि के द्वारा निर्दयता पूर्वक हत्या की थी। जिसपर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रमांक 146/15 धारा 302 307 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में घटना के बाद से उपरोक्त आरोपीगण जेल में थें। मृतक की पत्नि मंजुला सोनी जो कि प्रकरण की चद्गमदीद साक्षी है, को दिनांक 18.09.2016 को आरोपीगणों 1- प्रमोद उर्फ गुड्‌डू दुबे नि0 विद्गवकर्मा नगर अन्नपूर्णा इन्दौर, 2- जफर उर्फ सुपारी नि0 लाबरिया भैरू इन्दौर, 3- असलम नागदावाला नि0 नागदा जिला उज्जैन 4- इमरान नि0 निहालपुरा पंढरीनाथ, 5- मज्जू उर्फ माजिद नि0 113 टाटपट्‌टी बाखल इन्दौर, 6- गुड्‌डू उर्फ मम्मु नि0 सकीना पैलेस ब्रुक ब्राण्ड कालोनी इन्दौर, 7- राजेन्द्र महूवाला नि0 महू जिला इन्दौर, द्वारा उसके निवास छत्रीपुरा जाकर प्रकरण में गवाही बदलने व राजीनामा करने हेतु धमकाया गया तथा रूपये व मकान देने का प्रलोभन दिया गया तथा बोला की तेरे कारण शाकीर चाचा की जमानत नही हो रही हैं, बयान बदल दें व राजीनाम कर ले। उक्त सूचना पर पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा अपराध क्रमांक 212/2016 धारा 451 294 506 147 149 195ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिसमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अतिद्गाीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री जयन्त राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी छत्रीपुरा व उनकी टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी 1- जफर उर्फ सुपारी, 2- असलम नागदावाला, 3- इमरान, 4- मज्जू उर्फ माजिद, 5-गुड्‌डू उर्फ मम्मु को पकड़ा गया। प्रकरण में दो आरोपी शेष है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पकड़े गये आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर, आरोपी जफर उर्फ सुपारी के विरूद्ध कुल पांच प्रकरण, गुडडू उर्फ मम्मू पर 5 प्रकरण, असलम पर 2 प्रकरण, इमरान पर 4 प्रकरण तथा मज्जू उर्फ माजिद पर 27 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव व उनकी टीम के उनि बाबूलाल कुमरावत, प्रआर. 2332 मुन्ना यादव, आर. 2932 लक्ष्मीकांत,आर. 3164 दीपू यादव, आर. 2828 बलमराम, आर. 3204 हेमराज, आर. 3102 दिनेश, आर. 1606 धर्मेन्द्र तथा आर. 3212 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।







इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 118 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 21 सितम्बर 2016- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्रीमती मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 46 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर2016-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 06 गैर जमानती वारन्टी, 26 गिरफ्तारी तथा 130 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 21 सितम्बर 2016 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 151 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 05 आदतन व 08 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।



18 गैर जमानती वारन्टी, 36 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 18 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी तथा 101 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 21.50 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रणजीत हनुमान मंदिर के सामने आम रोड, इंदौर से सट्‌टे की गतिविधि में लिप्त मिले 167 सांई बाबा नगर इंदौर निवासी धमेन्द्र पिता माणकचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5260 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर, कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कलदिनांक 20 सितम्बर 2016 को 20.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर आरोपिया के घर की आड से ग्राम भील मोहल्ला गवली पलासिया से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिली भील मोहल्ला गवली पलासिया निवासी भगवन्ती बाई पति बद्रीलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 09.55 बजे, ग्राम कालासुरा भैरूजी मंदिर के पास से अवैध शराब ले जाते/बैचते हुये मिलें यही के रहने वाले सोनू पिता कनीराम मालीवार को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 900 रूपये कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 06.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर, अभिषेक होटल के पास पंचमूर्ति नगर इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, यही के रहने वाले अज्जू उर्फ अजय पिता महेश बागे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एकचाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक 20 सितम्बर 2016 को 23.15 बजे, स्मृति टॉकीज के सामने नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 145 नेताजी सुभाष मार्ग इंदौर निवासी शहनवाज उर्फ शानू पिता रमजान खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक सतूर जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।