Wednesday, September 21, 2016

हत्या के प्रकरण में राजीनाम के लिये दबाव बनाने के लिये धमकाने वाले, शाकिर चाचा के पांच गुर्गे गिरफ्तार



इन्दौर-दिनांक 21 सितम्बर 2016-पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा गतवर्ष हुए जीतू बाबा हत्याकाण्ड में राजीनामें के लिये दबाव बनाने हेतु, चश्मदीद गवाह को धमकाने वाले शाकिर चाचा गिरोह के पांच गुर्गो को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है।
वर्ष 2015 में पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 24.02.2015 को एक सनसनी खेज हत्याकाण्ड में जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू बाबा निवासी छत्रीपुरा को शाकिर चाचा, फिरोज, संतोष, इरफान, जफर, असलम, चंदन, रितिक, शदाब, इमरान, व गुड्‌डू आदि के द्वारा निर्दयता पूर्वक हत्या की थी। जिसपर थाना अन्नपूर्णा पर अपराध क्रमांक 146/15 धारा 302 307 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर, आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है। उक्त प्रकरण में घटना के बाद से उपरोक्त आरोपीगण जेल में थें। मृतक की पत्नि मंजुला सोनी जो कि प्रकरण की चद्गमदीद साक्षी है, को दिनांक 18.09.2016 को आरोपीगणों 1- प्रमोद उर्फ गुड्‌डू दुबे नि0 विद्गवकर्मा नगर अन्नपूर्णा इन्दौर, 2- जफर उर्फ सुपारी नि0 लाबरिया भैरू इन्दौर, 3- असलम नागदावाला नि0 नागदा जिला उज्जैन 4- इमरान नि0 निहालपुरा पंढरीनाथ, 5- मज्जू उर्फ माजिद नि0 113 टाटपट्‌टी बाखल इन्दौर, 6- गुड्‌डू उर्फ मम्मु नि0 सकीना पैलेस ब्रुक ब्राण्ड कालोनी इन्दौर, 7- राजेन्द्र महूवाला नि0 महू जिला इन्दौर, द्वारा उसके निवास छत्रीपुरा जाकर प्रकरण में गवाही बदलने व राजीनामा करने हेतु धमकाया गया तथा रूपये व मकान देने का प्रलोभन दिया गया तथा बोला की तेरे कारण शाकीर चाचा की जमानत नही हो रही हैं, बयान बदल दें व राजीनाम कर ले। उक्त सूचना पर पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा अपराध क्रमांक 212/2016 धारा 451 294 506 147 149 195ए भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए, उप पुलिसमहानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा अतिद्गाीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती व अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देवेन्द्र पाटीदार के मार्गदशन में नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री जयन्त राठौर के नेतृत्व में थाना प्रभारी छत्रीपुरा व उनकी टीम द्वारा त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही करते हुये आरोपी 1- जफर उर्फ सुपारी, 2- असलम नागदावाला, 3- इमरान, 4- मज्जू उर्फ माजिद, 5-गुड्‌डू उर्फ मम्मु को पकड़ा गया। प्रकरण में दो आरोपी शेष है, जिनकी तलाश की जा रही है।
पकड़े गये आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति के होकर, आरोपी जफर उर्फ सुपारी के विरूद्ध कुल पांच प्रकरण, गुडडू उर्फ मम्मू पर 5 प्रकरण, असलम पर 2 प्रकरण, इमरान पर 4 प्रकरण तथा मज्जू उर्फ माजिद पर 27 अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनसे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
उक्त आरोपियों को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्रीमती मंजू यादव व उनकी टीम के उनि बाबूलाल कुमरावत, प्रआर. 2332 मुन्ना यादव, आर. 2932 लक्ष्मीकांत,आर. 3164 दीपू यादव, आर. 2828 बलमराम, आर. 3204 हेमराज, आर. 3102 दिनेश, आर. 1606 धर्मेन्द्र तथा आर. 3212 जितेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।







No comments:

Post a Comment