Sunday, March 24, 2019

02 वर्ष से फरार, तीन हजार रू. का इनामी आरोपी पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।



इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019- इन्दौर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों/ वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के प्रकरण में 02 वर्ष से फरार व 3 हजार रू. के इनामी आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.12.2017 को सूचना पर एक कंटेनर ट्रक में फर्जी नम्बर लगाकर आरोपी अपने साथियों के साथ केडो व बैलो को ठुस-ठुस कर ले जाते हुए पकडे गये थे । जिस पर थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक 453/2017 धारा 11 डी पशु अति, अधि. 4,6/9 गौवंश प्रति. अधि. 465,482 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना 03 आरोपीगणों से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में आरोपी बबलु उर्फ बबलिया उर्फ इरफान पिता शब्बीरधारी घटना दिनांक से फरार था। जिसपुलिस अधीक्षक द्वारा 3,000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी, जिसमें आज सफलता हाथ लगी। दिनांक 23.03.2019 को उक्त प्रकरण में पिछले 02 वर्षो से फरार आरोपी बबलु उर्फ बबलिया उर्फ इरफान पिता शब्बीरधारी निवासी बोतलगंज थाना पिपलिया मंडी (म.प्र) को जिला मंदसौर को पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर नीरज कुमार मेड़ा, सउनि दिनेशकुमार ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितीन, आर.636 डेनियल की सराहनीय भूमिका रही ।



· गोली चलाकर लूट का प्रयास करने वाले आरोपीगण, पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा गिरफ्तार।



·        पूछताछ पर आरोपीगण निकले ट्रक चालकों के मोबाइल चोरी व छीनने वाले गिरोह के सरगना,  2 नाबालिकों सहित 7 आरोपियों की पूरी गैंग पुलिस की गिरफ्त में।
·        आरोपीगण कटर की सहायता से रोड़ किनारे खड़े ट्रकों की खिड़कियों के कांच निकालकर, चोरी कर लेते थे ट्रक चालक के मोबाइल व कीमती सामान।
·        आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल मय कारतूस के, चोरी के 11 मोबाइल,  2 चोरी की पल्सर मोटर सायकल सहित घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त धारदार कटर भी बरामद।

इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी, लूट/डकैती जैसी घटनाओं पर नियंत्रण हेतु, इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व इंदौर, श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थानातेजाजीनगर द्वारा गोली चलाकर लूट प्रयास करने वाले तथा लोगों के मोबाइल छीनने वाले आरोपीगणों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना तेजाजीनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.03.2019 को तेजाजीनगर ब्रिज पर 02 अज्ञात बदमाशों ने मोटर साईकल पर सवार होकर प्रकरण के मजरुह को लूट करने की नियत से रोकने का प्रयास किया तथा नही रुकने पर देशी पिस्टल से गोली मार दी थी। जिस पर थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक 108/19 धारा 308,393,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों की पतारसी की जा रही थी, इसी दौरान आज दिनांक 24.03.19 को रालामंडल चौराहे पर चैकिंग के दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा उक्त्‌ संदेहियों से पूछताछ करने पर, उन्होने दिनांक 11.03.2019 को तेजाजीनगर ब्रिज पर लूट की नियत से एक व्यक्ति को गोली मारना बताया। आरोपोगणों से एक देशी पिस्टल लोडेड, चोरी के कुल 11 मोबाईल तथा 02 चोरी की पल्सर तथा घटना कारित करने के लिये प्रयुक्त धारदार कटर जप्त किये गये है।
      आरोपीगणो से पूछताछ करने पर, उन्होने अपने अन्य साथियों के साथ बायपास एवं सुनसान स्थानों पर आने जाने वाले ट्रक चालको व राहगीरो के मोबाइल छीनना स्वीकार किया है तथा धारदार कटर की मदद से खडे ट्रको की खिड़कियों के कांच के रबर को काटकर मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया है और इन चोरी के मोबाइल के लॉक को तोडने के लिये राहुल पिता ध्रुवपाल व सोनू पिता गया प्रसाद साहू द्वारा साफ्टवेयर का उपयोग करना बताया। आरोपीगणों से अन्य साथियों व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी-  1.राजेश पिता गोपाल मौरे 2.रणजीत पिता मगनलाल 3.राजेश पिता मधु चोगने 4.राहुल पिता ध्रुवपाल 5.सोनू पिता गयाप्रसाद साहू तथा 02 नाबालिक सभी निवासी ऋषि पैलेस इंदौर को पकड़ा गया है, जिनके कब्जे से एक देशी पिस्टल लोडेड, चोरी के कुल 11 मोबाईल तथा 02 चोरी की पल्सर तथा घटना कारित करने के लिये प्रयुक्त धारदार कटर जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर नीरज कुमार मेड़ा, उनि के एस सोलिया, सउनि दिनेशकुमार ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितीन, आर.देवेन्द्र परिहार की सराहनीय भूमिका रही।





· शहर से दो पहिया वाहन चोरी करने वाली गिरोह के तीन आरोपी क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में। · नशा एवं अन्य शौक पूरा करने के लिए करते थे आरोपीगण दोपहिया वाहनों की चोरी। · आरोपियों के कब्जे से कुल 12 दो पहिया वाहन (कीमती करीबन 08 लाख रूपये) बरामद। · हीरानगर, चंदननगर, द्वारिकापुरी, अन्नपूर्णा, तुकोंगज, छोटी ग्वालटोली, विजयनगर क्षेत्र से चोरी किे थे आरोपियों ने वाहन।




इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर (शहर) श्रीमती रुचिवर्धन मिश्र व्दारा शहर में हो रही दोपहिया वाहनों की चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु, तथा वाहन चोरी में लिप्त गिरोहों की पहचान कर उन पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया था। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक क्राइम श्री अमरेंद्र सिंह के द्वारा क्राईम ब्रांच की एक टीम का गठन किया जाकर उसको वाहन चोरी करने वाली गिरोंहों की धरपकड़ करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिये गये थे।
          क्राईम ब्राँच की टीम को इस कड़ी में मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि चंदन नगर क्षेत्र में कुछ लड़के चोरी के दोपहिया वाहनों को बेचने की फिराक में घूम रहे हैं। मुखबिर से प्राप्त  सूचना पर  क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा थाना चंदन नगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये सघन छानबीन के बाद सिरपुर तालाब के पास से संदेही व्यक्ति को घेरांबदी कर पकड़ा जिसनें पूछताछ में अपना 1. नीलेश पिता इन्दर लोधी उम्र 19 साल निवासी बांक, राजकुमार नगर, थाना चंदन नगर, का होना बताया उपरोक्त व्यक्ति के पास डिस्कबर बाईक MP-09-NV-0419  के संबंध दस्तावेज तलब किये गये जो उसने अपने पास नहीं होना बताया तथा एवं पूछताछ के दौरान ही गाडी छोडकर भागने लगा। नीलेश लोधी को पकड़ने के बाद पूछताछ करने पर उसने खुलासा किया कि उपरोक्त वाहन चोरी का है जिसे बेचने के लिए वह ग्राहक ढूढ़ रहा था। आरोपी को वाहन चोरी कने के जुर्म में पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर उससे पूछताछ की गई जिसने बताया कि उसने अपने 02 अन्य साथियों 2. शाहरूख पिता शौकीन शाह उम्र 21 निवासी 07 सिरपुर बांक, थाना चंदन नगर, इन्दौर एंव 3. शाहरूख पिता मो. रफीक खान उम्र 19 साल निवासी 217 राजकुमार नगर,बांक थाना चंदन नगर, इन्दौर के साथ अन्य दो पहिया वाहनों की भी शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से चोरी की है।
                                आरोपी नीलेश से प्राप्त जानकारी के आधर पर उसके दोनों साथीदारोंनों को चंदननगर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये पतासाजी उपरांत धरदबोचा, जिन्होंनें पूछताछ में बताया कि वह भांग, गांजा, पेट्रोल एवं सुलोशन टूव का नशा करने के आदी है, एवं नशे की लत और अन्य शौक को पूरा करने के लिए आरोपीगण साथ में संगनमत होकर दोपहिया वाहनों की चोरी करते थे। आरोपी शाहरूख पर चंदननगर में घरेलू हिंसा तथा दहेज एक्ट में पूर्व में भी प्रकरण पंजीबद्ध किया जा चुका है। आरोपी नीलेश नशा करने का आदी है जिसे उसके परिजनों द्वारा 02 बार नशा मुक्ति केन्द्र में भी भेजा गया किंतु वह नशो की लत से नहीं उबर पाया। उपरोक्त आरोपियों से पूछताछ में 1 दर्जन चोरी की गाडियाँ बरामद हुई हैं जिस मश्रूो की कीमत करीबन 08 लाख 50 हजार रूपये है। बरामद की गई गाडियों में थाना चंदन नगर की 03 गाडियां, 01 मो.सा. अन्नपूर्णा, 01 मो.सा. द्वारकापुरी, 01 मो.सा. छोटी ग्वालटोली, 01 मो.सा. हीरानगर, 01 मो.सा. तुकोगंज,01 मो.सा. विजयनगर थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी। इसके अलावा अन्य तीन गाडियां बिना नम्बर की जप्त की गईं है जोकि कहां से चोरी की गई थी इस संबंध में पुलिस टीम द्वारा जानकारी ज्ञात की जा रही है। आरोपियों से इसके अतिरिक्त अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ जारी है जिनसे और भी गाडियाँ मिलने की संभावना है।






इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 212 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन में कल दिनांक 23 मार्च 2019 को फरार एवं स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 212 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

85 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 24 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 85 आदतन व 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।

17 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर- दिनांक 24 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 17 गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुऍं/सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई द्वारा जगजीवनराम नगर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 417/8 समादिया कालोनी निवासी जगदीश पिता फुलचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के अंदर और भमौरी पुल के पास राजू की दुकान पर से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 2/14 नंदा नगर निवासीराजू पिता कैलाश कुशवाह और 19 कुलकर्णी का भट्‌टा निवासी नितीन पिता देवीदास नगरकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेख मस्जिद के पास इशाक कालोनी खजराना इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, शेख मजिद पिता शेख युसूफ और साजिद पिता मुन्ना खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 860 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओटला खंबे की लाईट के नीचें डायमंड कालोनी इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अनिल पिता सुभाष चौहान, रमेश पिता नवल गोयल, कैलाश पिता रामसिंह ठाकरें और कैलाश पिता कालू सिसोदिया, राधू पिता केशरसिंह चौहान, कमलेश पिता इदंरसिह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 5870 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019को 23.15 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे एमआर 4 इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता रामप्रसाद कोरी, भारत पिता गंगाधर वर्मा, रोहित पिता सजंय ऐले, प्रकाश पिता कमललाल, चंपालाल पिता कवंरलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 18.25 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महाकाल चौराहा खातीवाला टैंक से सट्‌टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 5 पागनीसपागा निवासी अजीत पिता निहालसिंह गांधी को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें नगदी व सट्‌टा उपकरण जप्त कियें गयें।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध शराब सहित 06 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सार्वजनिक शौचालय के पास देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,ग्राम काकडवार थाना टांडा धार निवासी कैलाश पिता नजरू अलावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 14.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंगपुरा ईट भट्‌टे के पास से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजा बाग कालोनी निवासी नवीन पिता शिवनाथ झा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 12.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टुटी प्रेस के पीछे मयुर नगर मुसाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिओम पन्ना नगर मुसाखेडी इंदौर निवासी दिनेश पिता भौंकार बागेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 14.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास गुजरखेडा मंहू से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गुजरखेडा मंहू इंदौर निवासी मुकेश पिता चंगीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900रू. कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 14.40 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाग मंदिर के पास गायकवाड मे से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रजापत नगर मंहू निवासी सुभाष पिता छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1380 रूपयें कीमत की 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 19.30 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बनेडिया इंदौर निवासी बाबूलाल पिता सरदार बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को  11.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांतिपथ रोड मछली मार्केट के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भैरू बाबा मंदिर के पास सबनीस बागनिवासी निर्मल पिता गंजानंद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक खंडासा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजनेश पार्क के सामनें विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गोमा की फेल मालवा मिल निवासी अमित पिता मुकेश मुठेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर निरजंनपुर देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 266 प्रिंस सिटी निरजंनपुर निवासी कपिल पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरी जप्त किया गया।
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास बडला बंगाली खजराना और राजीव नगर पानी की टंकी के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 273 बंडला बंगाली निवासी सलीम पिता समशेर खान और इमरान पिता इसरार शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरी और छूरा जप्त कियागया।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 0.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर इलियास कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इलियास कालोनी खजराना निवासी अकरम पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 53/5 डमरू उस्ताद चौराहा निवासी आकाश पिता प्रकाश रेशवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पीछे और पिपलिया राव रिंग रोड केलु के ढाबे के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 196 राहुल गांधी नगर निवासी अरविंद पिता अम्बाराम मुनिवर और छोटृ पिता रामसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।