·
पूछताछ पर आरोपीगण निकले ट्रक चालकों
के मोबाइल चोरी व छीनने वाले गिरोह के सरगना, 2 नाबालिकों सहित
7 आरोपियों की पूरी गैंग पुलिस की
गिरफ्त में।
·
आरोपीगण कटर की सहायता से रोड़ किनारे
खड़े ट्रकों की खिड़कियों के कांच निकालकर, चोरी
कर लेते थे ट्रक चालक के मोबाइल व कीमती सामान।
·
आरोपियों के कब्जे से एक देशी पिस्टल
मय कारतूस के, चोरी के 11
मोबाइल, 2
चोरी की पल्सर मोटर सायकल सहित घटनाओं को अंजाम देने में प्रयुक्त धारदार कटर भी
बरामद।
इन्दौर-दिनांक
24 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर
श्रीमती रुचि वर्धन मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा चोरी/नकबजनी,
लूट/डकैती
जैसी घटनाओं पर नियंत्रण हेतु, इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु
प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व
इंदौर, श्री मोहम्मद यूसुफ कुरैशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व जोन-3
डॉ. प्रशांत चौबे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के
मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थानातेजाजीनगर द्वारा गोली चलाकर
लूट प्रयास करने वाले तथा लोगों के मोबाइल छीनने वाले आरोपीगणों को पकड़ने में
सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना तेजाजीनगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 11.03.2019 को
तेजाजीनगर ब्रिज पर 02 अज्ञात बदमाशों ने मोटर साईकल पर सवार होकर
प्रकरण के मजरुह को लूट करने की नियत से रोकने का प्रयास किया तथा नही रुकने पर
देशी पिस्टल से गोली मार दी थी। जिस पर थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक 108/19
धारा 308,393,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
थाना तेजाजी नगर की टीम द्वारा प्रकरण के आरोपियों की पतारसी की जा रही थी,
इसी
दौरान आज दिनांक 24.03.19 को रालामंडल चौराहे पर चैकिंग के
दौरान 02 संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हे पुलिस
टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकडा गया। पुलिस द्वारा उक्त् संदेहियों से पूछताछ करने
पर, उन्होने दिनांक 11.03.2019 को तेजाजीनगर ब्रिज पर लूट की नियत से
एक व्यक्ति को गोली मारना बताया। आरोपोगणों से एक देशी पिस्टल लोडेड, चोरी
के कुल 11 मोबाईल तथा 02 चोरी की पल्सर तथा घटना कारित करने के
लिये प्रयुक्त धारदार कटर जप्त किये गये है।
आरोपीगणो से पूछताछ करने पर, उन्होने
अपने अन्य साथियों के साथ बायपास एवं सुनसान स्थानों पर आने जाने वाले ट्रक चालको
व राहगीरो के मोबाइल छीनना स्वीकार किया है तथा धारदार कटर की मदद से खडे ट्रको की
खिड़कियों के कांच के रबर को काटकर मोबाइल एवं अन्य सामान चोरी करना स्वीकार किया
है और इन चोरी के मोबाइल के लॉक को तोडने के लिये राहुल पिता ध्रुवपाल व सोनू पिता
गया प्रसाद साहू द्वारा साफ्टवेयर का उपयोग करना बताया। आरोपीगणों से अन्य साथियों
व वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार
आरोपी- 1.राजेश पिता
गोपाल मौरे 2.रणजीत पिता मगनलाल 3.राजेश पिता मधु
चोगने 4.राहुल पिता ध्रुवपाल 5.सोनू पिता गयाप्रसाद साहू तथा 02
नाबालिक सभी निवासी ऋषि पैलेस इंदौर को पकड़ा गया है, जिनके कब्जे से
एक देशी पिस्टल लोडेड, चोरी के कुल 11 मोबाईल तथा 02
चोरी की पल्सर तथा घटना कारित करने के लिये प्रयुक्त धारदार कटर जप्त किया गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के
मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर नीरज कुमार मेड़ा, उनि के एस
सोलिया, सउनि दिनेशकुमार ,आर. 3167 विजेन्द्र ,
आर 348
नितीन, आर.देवेन्द्र परिहार की सराहनीय भूमिका रही।
No comments:
Post a Comment