इन्दौर-दिनांक
24 मार्च 2019-वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर शहर इंदौर
श्रीमती रूचिवर्धन मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व)
श्री मो युसूफ कुरैशी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री सूरज वर्मा के मार्गदर्शन
में कल दिनांक 23 मार्च 2019 को फरार एवं
स्थायी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए
कुल 212 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।
85
आदतन व 42 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-
दिनांक 24 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा
ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के
विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 85
आदतन व 42 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151
जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मककार्यवाही की गई।
17
गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145
जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-
दिनांक 24 मार्च 2019-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न
थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 23 मार्च 2019 को 17
गैर जमानती, 36 गिरफ्तारी एवं 145 जमानती वारण्ट
तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों
द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के
वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।
जुऍं/सट्टे की
गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 17 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 मार्च 2019- पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को 21.50 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सांई
द्वारा जगजीवनराम नगर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, 417/8
समादिया कालोनी निवासी जगदीश पिता फुलचंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें
से नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मेघदुत गार्डन के अंदर और
भमौरी पुल के पास राजू की दुकान पर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें,
2/14
नंदा नगर निवासीराजू पिता कैलाश कुशवाह और 19 कुलकर्णी का
भट्टा निवासी नितीन पिता देवीदास नगरकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से
नगदी व सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को 23.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शेख
मस्जिद के पास इशाक कालोनी खजराना इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का
जुआं खेलतें हुए मिलें, शेख मजिद पिता शेख युसूफ और साजिद पिता मुन्ना
खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 860 रूपयें नगदी व
ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर ओटला खंबे की लाईट के नीचें
डायमंड कालोनी इन्दौर में से ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए
मिलें, अनिल पिता सुभाष चौहान, रमेश पिता नवल गोयल, कैलाश
पिता रामसिंह ठाकरें और कैलाश पिता कालू सिसोदिया, राधू पिता
केशरसिंह चौहान, कमलेश पिता इदंरसिह सोलंकी को पकडा गया। पुलिस
द्वारा इनके कब्जें से 5870 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 23 मार्च 2019को 23.15 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर भंडारी ब्रिज के नीचे एमआर 4 इन्दौर में से
ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, अशोक पिता
रामप्रसाद कोरी, भारत पिता गंगाधर वर्मा, रोहित पिता सजंय
ऐले, प्रकाश पिता कमललाल, चंपालाल पिता कवंरलाल को पकडा गया।
पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 1750 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें
गयें।
पुलिस थाना जुनी इन्दौर द्वारा कल
दिनांक 23 मार्च 2019 को 18.25 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर महाकाल चौराहा खातीवाला टैंक से सट्टे की गतिविधियों
मे लिप्त मिलें, 5 पागनीसपागा निवासी अजीत पिता निहालसिंह गांधी
को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जें से 2000 रूपयें नगदी व
सट्टा उपकरण जप्त कियें गयें।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर
इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी हैं।
अवैध शराब सहित 06
आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 मार्च 2019- पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 कों 21.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
सार्वजनिक शौचालय के पास देवास नाका से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें,ग्राम
काकडवार थाना टांडा धार निवासी कैलाश पिता नजरू अलावा को पकडा गया। पुलिस द्वारा
इसके कब्जे से 6000 रूपयें कीमत की 60 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 14.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बजरंगपुरा ईट भट्टे के पास से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजा बाग कालोनी निवासी नवीन पिता
शिवनाथ झा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 60 लीटर अवैध शराब
जप्त की गयी।
पुलिस
थाना आजाद नगर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 12.45
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टुटी प्रेस के पीछे मयुर नगर
मुसाखेडी से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, हरिओम पन्ना नगर
मुसाखेडी इंदौर निवासी दिनेश पिता भौंकार बागेश्वर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके
कब्जे से 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना मंहू द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 14.00
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नालें के पास गुजरखेडा मंहू से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गुजरखेडा मंहू इंदौर निवासी मुकेश पिता
चंगीलाल कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 900रू. कीमत की 18 क्वाटर
अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 14.40
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नाग मंदिर के पास गायकवाड मे से
अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, प्रजापत नगर मंहू निवासी सुभाष पिता
छगनलाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1380 रूपयें कीमत की
21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस
थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 23 मार्च 2019 कों 19.30
बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बनेडिया नाका देपालपुर से अवैध
शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम बनेडिया इंदौर निवासी बाबूलाल
पिता सरदार बंजारा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की
गयी।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।
अवैध हथियार
सहित 09 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक
24 मार्च 2019-पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को 11.50
बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर शांतिपथ रोड मछली मार्केट के
सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, भैरू बाबा मंदिर
के पास सबनीस बागनिवासी निर्मल पिता गंजानंद कौशल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक खंडासा जप्त किया गया।
पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को 13.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
बिजनेश पार्क के सामनें विजय नगर से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, गोमा
की फेल मालवा मिल निवासी अमित पिता मुकेश मुठेले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना लसुडिया द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को 18.10 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
निरजंनपुर देशी कलाली के पास से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, 266
प्रिंस सिटी निरजंनपुर निवासी कपिल पिता संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके
कब्जे से एक छूरी जप्त किया गया।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पानी की टंकी के पास बडला
बंगाली खजराना और राजीव नगर पानी की टंकी के पास खजराना से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 273 बंडला बंगाली निवासी सलीम पिता समशेर खान और
इमरान पिता इसरार शेख को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरी और छूरा
जप्त कियागया।
पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को 0.55 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर
इलियास कालोनी से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए मिलें, इलियास कालोनी
खजराना निवासी अकरम पिता रफीक खान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक
छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल
दिनांक 23 मार्च 2019 को 22.35 बजें, मुखबिर
से मिलीं सूचना के आधार पर डमरू उस्ताद चौराहा परदेशीपुरा से अवैध हथियार लेकर
घूमतें हुए मिलें, 53/5 डमरू उस्ताद चौराहा निवासी आकाश पिता प्रकाश
रेशवाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना भवंरकुआं द्वारा कल दिनांक 23
मार्च 2019 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर प्रतिक्षा ढाबे के पीछे और
पिपलिया राव रिंग रोड केलु के ढाबे के सामनें से अवैध हथियार लेकर घूमतें हुए
मिलें, 196 राहुल गांधी नगर निवासी अरविंद पिता अम्बाराम मुनिवर और छोटृ पिता
रामसिंह राजपूत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस
द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत् प्रकरण
पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयीहै।
No comments:
Post a Comment