Sunday, March 24, 2019

02 वर्ष से फरार, तीन हजार रू. का इनामी आरोपी पुलिस थाना तेजाजी नगर की गिरफ्त में ।



इन्दौर-दिनांक 24 मार्च 2019- इन्दौर पुलिस द्वारा फरार आरोपियों/ वारंटियों की धरपकड़ हेतु प्रभावी कार्यवाही लगातार की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-3 डॉ. प्रशांत चौबे व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर श्री सुरेन्द्र सिंह तोमर के मार्गदर्शन में पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के प्रकरण में 02 वर्ष से फरार व 3 हजार रू. के इनामी आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है ।
पुलिस थाना तेजाजी नगर क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 23.12.2017 को सूचना पर एक कंटेनर ट्रक में फर्जी नम्बर लगाकर आरोपी अपने साथियों के साथ केडो व बैलो को ठुस-ठुस कर ले जाते हुए पकडे गये थे । जिस पर थाना तेजाजीनगर पर अपराध क्रमांक 453/2017 धारा 11 डी पशु अति, अधि. 4,6/9 गौवंश प्रति. अधि. 465,482 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। दौराने विवेचना 03 आरोपीगणों से गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में आरोपी बबलु उर्फ बबलिया उर्फ इरफान पिता शब्बीरधारी घटना दिनांक से फरार था। जिसपुलिस अधीक्षक द्वारा 3,000 का ईनाम घोषित किया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत थी, जिसमें आज सफलता हाथ लगी। दिनांक 23.03.2019 को उक्त प्रकरण में पिछले 02 वर्षो से फरार आरोपी बबलु उर्फ बबलिया उर्फ इरफान पिता शब्बीरधारी निवासी बोतलगंज थाना पिपलिया मंडी (म.प्र) को जिला मंदसौर को पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेजाजी नगर नीरज कुमार मेड़ा, सउनि दिनेशकुमार ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितीन, आर.636 डेनियल की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment