Monday, February 6, 2017

पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत नगर सुरक्षा समिति सदस्यों साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में इन्दौर पुलिस द्वारा आम जनता से बेहतर सामन्जस्य स्थापित करने के उद्‌देश्य से किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत पुलिस थाना छत्रीपुरा क्षेत्रान्तर्गत श्री वैष्णव बाल मंदिर स्कूल राजमोहल्ला इन्दौर में आज दिनांक 06.02.17 को, पुलिस द्वारा क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में, अति. पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-1 श्री देवेन्द्र पाटीदार,, नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह, नगर सुरक्षा समिति के एसपी संयोजक श्री तरणजीत सिंह छाबड़ा, पुलिस थाना छत्रीपुरा, सराफा, पंढरीनाथ, रावजी बाजार, जूनी इन्दौर, भंवरकुआं के थाना प्रभारीगण एवं इन थानों के नगर सुरक्षा समिति के संयोजक तथा क्षेत्र के नगर सुरक्षा समिति के सदस्यगण सम्मिलित हुए।

                इस दौरान उपस्थित पुलिस अधिकारियों द्वारा उपस्थित सदस्यों से चर्चा करते हुए, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत नगर सुरक्षा समिति एवं पुलिस बेहतर तालमेल स्थापित कर, आम जनता की सुविधाओं एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए कार्य किस प्रकार कर सकती है बताया गया। नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों को पुलिस अधिकारियों द्वारा संबोधित करते हुए कहा कि, वे किस प्रकार पुलिस के सहयोगी होकर, पुलिस व्यवस्था तथा कानून व्यवस्था को बनाये रखने में अपना महत्वपूर्ण जनसहयोग दे सकते है। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा सदस्यों से क्षेत्र की समस्याओं को जाना व उनके निराकरण के लिये आवश्यक कार्यवाही के संबंध में दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम का संचालन नगर पुलिस अधीक्षक सराफा श्री गुरूकरण सिंह द्वारा किया गया तथा आभार थाना प्रभारी छत्रीपुरा श्री सुनिल शैजवार द्वारा किया गया।




शातिर वाहन चोर, चोरी के 4 दोपहिया वाहनों सहित, पुलिस थाना जूनी इन्दौर की गिरफ्त में


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में वाहन चोरी व नकबजनी की वारदतों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर, पूर्व अपराधियों एवं संदिग्धों पर कड़ी नजर रखते हुए क्षेत्र में प्रभावी चैकिंग के जरिये प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए, पुलिस थाना जूनी इन्दौर द्वारा एक शातिर वाहन चोर को चोरी की 4 मोटर सायकलों सहित पकड़ने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
                पुलिस थाना जूनी इन्दौर की टीम द्वारा दिनांक 0506.02.17 की दरम्यानी रात्रि में क्षेत्र में प्रभावी गश्त व चैकिंग की जा रही थी, इसी दौरान पीएसआई अंकिता मण्डलोई की टीम द्वारा माणिक बाग कलाली के सामने मोटर सायकल से जाता हुआ एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया, जिसे रोकना चाहा तो वह मोटर सायकल को भगाकर ले जाने लगा, जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा कर पकड़ा गया। पकड़कर पूछताछ करने पर उसने अपना नामकृष्णपाल पिता जगदीश मोरे (24) निवासी कालमुखी जिला खण्डवा बताया, जिससे मोटर सायकल के कागजात के संबंध में पूछने पर कोई संतोषजनक जवाब नही दिया। पुलिस द्वारा हिकमतअमली से पूछताछ करने पर, उक्त हीरो होण्डा पेशन मोटर सायकल क्रं एमपी-09/एमवाय-7403 को चोरी करना कबूला। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर और चोरी के वाहन अपने घर पर छिपाना बताया, जिस पर पुलिस द्वारा आरोपी द्वारा बताये स्थान रामनगर मूसाखेड़ी से एक हीरो पेशन व एक एक्टिवा तथा एक और मोटर सायकल आरोपी की निशादेही पर जप्त की गयी है, इस प्रकार कुल 4 गाड़िया जप्त की गयी है। आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि वे लोग गाड़ियों को चोरी करके पार्किंग में ले जाकर खड़ी कर देते थे, बाद में जब स्थिति सामान्य हो जाती तो मौका देखकर उन गाड़ियों को उठाकर बाहर ले जाते थे। आरोपी ने उसके अन्य दो साथियों के बारें में बताया है, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

                उक्त वाहन चोर को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूनीइन्दौर श्री पवन सिंघल के नेतृत्व में पीएसआई अंकिता मण्डलोई, सउनि आर.एस. कुशवाह, आर. 3344 महेन्द्र सिंह परिहार तथा आर. 3557 जितेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका रही।


नकबजनी करने वाली अंतरप्रांतीय पारदी गैंग, क्राईम बा्रंच की गिरफ्‌त में, गिरोह से लाखों रूपयें मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात व 8 मोबाईल फोन बरामद


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- इन्दौर शहर में चोरी व नकबजनी की वारदतों पर अंकुश लगाने हेतु, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा इस प्रकार के अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण रखने के लिये पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री मो. युसुफ कुरैशी एंव अति. पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री अमरेन्द्र सिंह को विशेष कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये थे।  उक्त निर्देश के तारतम्य में क्राईम डीएसपी उपाध्याय एवं निरीक्षक नलिन बुधौलिया एवं अनिल सिंह चौहान के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर, इस टीम को पारदी एंव कंजरों के गिरोह पर नजर रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
पुलिस टीम द्वारा चोरी व नकबजनी के अपराधों में लिप्त रहने वाले अपराधियों पर नजर रखते हुए, पूर्व में थाना सदरबाजार, हीरानगर एवं लसूडिया में पारदी गैंग द्वारा की गई बारदातों के फरार आरोपी सफर पारदी एंव राहुल उर्फ चौहान पारदी की गैंग पर सत्‌त नजर रखते हुये मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की अंतरप्रातीय पारदी गिरोह का मुखिया सफर पारदी ने महिलाओं व बच्चों की टीम तैयार कर इंदौर शहर एंव आसपास के जिलों में नकबजनी की वारदातों को अंजाम देने के लिये, माला-मोती एंव फुग्गे बेचने के बहाने सूने मकानों की टोह लेकर मौका मिलते ही दिन व रात में वारदातें कर रहे हैं। उक्त गिरोह के सदस्य जिनमें महिलायें भी शामिल है, कनाडिया थाना क्षेत्र के स्कीम नं. 140 में वारदात करने की नियत से घूम रहे है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम द्वारा पुलिस थाना कनाडिया की मदद से बडी लगन व मेंहनत से कनाडिया थाना क्षेत्र में नजर रखी तो चोरी की घटनाओ के अंजाम देने के लिये स्कीम नं. 140 में झाडीयों में कुछ लोगों के छुपे होने का पता चला। इस पर पुलिस द्वारा झाड़िया में से बातचीत की आवाज आने पर घेराबंदी की गई तो झाडीयों में 04 बदमाश सब्बल व नकब लगाने के औजार आदी लेकर मिले, जिनमे पारदी गिरोह का सरगना सफर उर्फ रज्जात गिरोह के महिला सदस्यों सहित मिले।
पुलिस द्वारा इन्हे हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपने नाम 1. सफर उर्फ रज्जात पिता रामप्रसाद पारदी निवासी ग्राम कटकिया सांवेर, 2. चौहान उर्फ राहुल पिता इदराम निवासी ग्राम कटकिया सांवेर, 3. अजय पिता रामप्रसाद पारदी निवासी सदर, 4. भवानी सिंह पिता इदराम पारदी निवासी सदर, 5. बम्बई बाई पति तिलक सिंह पारदी निवासी सदर, 6. गुजरन बाई पति सफर निवासी सदर होना बताया। उक्त गिरोह के द्वारा पुलिस थाना कनाडिया, सदरबाजार, एरोड्रम, परदेशीपुरा एवं विजय नगर थाना क्षेत्र में नकबजनी की वारदातें करना कबूल किया। पुलिस चोरी की घटनाओं मे चोरी गया मश्रुका जिसमें सोने-चांदी के कई लाखों रूपये मुल्य के जैवरात एंव 08 मौबाईल आरोपीयों की निशादेही पर बरामद किये गये तथा आरोपीयों द्वारा चोरी के माल को नितिन पिता दिनेश सोनी निवासी धरमपुरी को बेचना बताया है, जिससे भी चोरी का बेचा गया मश्रुका जप्त कर गिरफ्‌तार किया गया है। आरोपीयों द्वारा शहर के अन्य थाना क्षेत्रों एवं गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र में भी चोरी करना कबूल किया है जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है तथा संबधित प्रदेश की पुलिस से संपर्क कर सूचित किया गया है। पुलिस द्वारा उक्त आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, जिसमे कई वारदातों के खुलासा होने की संभावना है।

उक्त अन्तरप्रान्तीय नकबजन गिरोह को पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम का आयोजन


इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- इन्दौर पुलिस द्वारा प्रारंभ किये गये संवाद कार्यक्रम के अन्तर्गत आज दिनांक 06.02.17 को 11.00 से 12.00 बजे तक उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा श्री रामसिंह राणावत सेवानिवृत्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) इंदौर तथा श्री अमित सिकरवाल, सामाजिक कार्यकर्ता इंदौर के साथ संवाद किया गया।
             
      श्री रामसिंह राणावत के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है-

01.       शहर के मुखय मार्गो जैसे ए.बी.रोड एवं अन्य पर सेंटर डिवाईडर बनाये जाये जिस पर लाईट लगी हो जिससे निश्चित ही यातायात दुर्घटनाओं में कमी आयेगी। मधुमिलन चौराहे से शास्त्री ब्रिज तक वन-वे पर ठेले इत्यादि पूर्णतः प्रतिबंधित है, वहां पर विशेष चैकिंग कराई जावे ताकि ठेले इत्यादि प्रवेश न कर पाये जिससे यातायात प्रभावित न हो।
02.         शहर के मुखय चौराहों जैसे रीगल, विजयनगर पर रोटरी काफी जगह में बनी हुई है जिससे यातायात प्रभावित रहता है, इन रोटरियो को छोटा करने से निश्चित ही यातायात को सुगम बनाया जा सकता है।
03.          श्री राणावत द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के लिये चौराहों पर लगे सिग्नल के संबंध में रोड मेप प्रस्तुत किया गया। वर्तमान में एक सिग्नल खुलने पर एक ही तरफ के वाहन जा सकते है लेकिन प्रस्तुत रोड मेप के अनुसार एक समय में दो तरफ के वाहन आ-जा सकेंगे और सिग्नल पर कम समय में ज्यादा वाहनों की अवाजाही संभव हो सकेगी।


श्री अमित सिकरवाल के साथ संवाद के महत्वपूर्ण अंश निम्न है :-

01.          शहर में महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिये सुझाव है कि महिलाये अपने पास एक whistle रखे, और जब भी कोई मनचला छेड़छाड़ या कमेंट्‌स इत्यादिकरें तो उक्त whistle का उपयोग कर आम नागरिकों को इकठ्‌ठा कर उसे पुलिस के हवाले कर सकें।          
02.          श्री सिकरवाल ने यह सुझाव दिया कि इंदौर पुलिस के अधिकारीगण/कर्मचारीगण के बच्चों के जब परीक्षा परिणाम घोषित हो तो, रैकिंग के अनुसार उन बच्चों को वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा पुरूस्कृत किया जावे जिससे पुलिस अधिकारीगण अपने बच्चों पर विशेष ध्यान दे सकें एवं अपने बच्चो के माध्यम से स्वंय को गौरवान्वित महसूस कर सकें।
03.          इन्दौर पुलिस द्वारा ब्लड डोनेट के संबंध में कैंप लगाये जाये जिससे आम जनता भी ब्लड डोनेट के संबंध में जागरूक हो सके।

इस कार्यक्रम में आयें दोनों अतिथियों के साथ संवाद कार्यक्रम बहुत ही सार्थक रहा। उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा दोनों अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें इन्दौर पुलिस के संवाद कार्यक्रम के स्मृति चिन्ह भेंट किये। इस दौरान प्राप्त सुझावों एव अपेक्षाओं पर उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर द्वारा प्रभावी व उचित कार्यवाही करने का आश्वासन देते हुए, निर्देश दिये गये है कि-
·        चौराहों के संबंध में प्रस्तुत सिग्नल रोडमेप एक बेहद अच्छा सुझाव है इस पर त्वरित क्रियान्वयन किया जावेगा।
·        परीक्षाओं में अच्छे मार्क्स लाने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो के बच्चो को रैंक के अनुसार पुरूस्कृत किया जावेगा।
·        इन्दौर पुलिस द्वारा रक्षित केन्द्र में शीघ्र ही रेडक्रास के सहयोग से ब्लड डोनेशन के शिविर का आयोजन किया जावेगा।




इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में

               
इन्दौर 06 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) अवधेश कुमार गोस्वामी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियो को गिरफ्तार किया गया जिसके अंतर्गत-
               
02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

02 गैर जमानती, 07 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी2017-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को 02 गैर जमानती वारण्ट, 07 गिरफ्तारी तथा 34 जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

जुआ खेलते हुये मिले 06 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षेत्रान्तर्गत कोर्ट परिसर मैदान भागीरथपुरा, इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले जयकुमार पिता गुलजारीलाल, कल्लू पिता नाथूराम वर्मा, बाबूलाल पिता हीरालाल, सुनील पिता नाथूलाल, जितेन्द्र पिता हरीराम, तथा संजय पिता हुकुमचंद चौकसे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 14 हजार 120 रूपये नगदी तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध शराब सहित 03 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुगंध नगर सुरेश यादव का मकान, इंदौर से अवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, सुगंधा नगर निवासी बबलू पिता शिवराम कडोले तथा बजरंग नगर निवासी अर्जुन पिता शिवनारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 18 हजार 250 रूपयें कीमत की 63 लीटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना तेजाजीनगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को 17.15 बजे, सतपाल की किराने की दुकान के पास ग्राम माचला, इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, तलाई ग्राम माचला इंदौर निवासी सतपाल उर्फ दिलीप पिता रमेश ठाकुर पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाणेश्वरी गुण्ड के पास, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, ग्राम मायाबाडी दुनावा बैतूल हालछोटा बागंडदा सोनू पाटिक का मकान निवासी प्रकाश पिता मिनकल उईके तथा पिपली पाटी उदय नगर निवासी सुनील पिता हुकुमसिंह जगदाले को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छुरा जप्त किया गया।
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर हीरानगर थाना क्षेत्रान्तर्गत, इंदौऱ से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, 1/14 नंदानगर निवासी दिनेश उर्फ गोलू पिता केशर सिंह कुशवाह तथा 86 हुकुंमचंद कॉलोनी निवासी सन्नी उर्फ आनंद पिता संजय सानसन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक चाकू जप्त किया गया।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

इन्दौर 06 फरवरी 2017- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणा चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री मनीष अग्रवाल के मार्गदर्शन में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 37 आरोपियों को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

14 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशगिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 14 आदतन व 04 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को 07 गैर जमानती, 11 गिरफ्तारी तथा 50 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 06 फरवरी 2017- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को 19.55 बजे, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर महूनाका चौराहा, इंदौर सेअवैध शराब ले जाते/बेचते हुये मिलें, 227 ए विदुर नगर निवासी कमल पिता कल्लू जाट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1950 रूपयें कीमत की 13 बोतल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 05 फरवरी 2017 को 17.10 बजे, ग्राम पुवाइलादाई से अवैध शराब बेचते हुये मिलें, यही के रहने वाले विक्रम बलाई पिता हीरालाल बलाई पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 21 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।