इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- आज दिनांक को अति. पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी एव उप पुलिस अघीक्षक प्रदीप सिंह चौहान के निर्देशन में यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर में मुखय पलासिया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, हुक्मचन्द घण्टाघर, एमटीएच चौराहें एवं यातायात पश्चिम क्षेत्र पर काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 72 वाहनों पर से मौके पर ही लगी हुई काली फिल्म हटवायी गई, फिल्म हटवाने के साथ-साथ चालानी कार्यवाही की गई सभी चालान माननीय न्यायालय भेजे जायेंगे। जिन वाहनों पर वैध कागजात नही थें उन वाहनों को जप्त किया गया।
Tuesday, August 28, 2012
सट्टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार, लाखो की सट्टा पर्चिया मिली
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षेत्र शहर इंदौर श्री ओ पी त्रिपाठी एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र शहर इंदौर श्री दिलीप सोनी द्वारा सट्टा एवं जुआ पर शिकंजा कसने हेतु निर्देश दिये गये थे। इस तारतम्य मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि वृन्दावन कालोनी मे संतु महाराज का काफी समय से संगठित होकर सट्टा खिला रहे है। इस सूचना पर मय दल बल के थाना प्रभारी बाणगंगा श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई एवं मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर चारो तरफ से घेर कर दबिश डाली गई तो संतु महाराज उर्फ संतोष पिता जियालाल (28) नि. 24 गोविन्द कालोनी इंदौर का संगठित रूप से सट्टा संचालित करते पाया गया। तत्काल संतु महाराज उर्फ संतोष एवं उसके अन्य 06 साथी 1. पंकज पिता सुरेश राजगुरू (37) नि. 78 वृन्दावन कालोनी इंदौर 2. कमल पिता गणेशलाल चौहान (31) नि. 28/1 गोविन्द कालोनी 3. गगन जयसवाल पिता अशोक जयसवाल (24) नि. 152 गोविन्द कालोनी इंदौर 4. संदीप पितालखनलाल माहेद्गवरी (20) नि. स्कीम नं 51 इंदौर 5. रंजीत पिता रतनंिसह ठाकुर (20) नि. 61-52 कुशवाह नगर इंदौर 6. नितिन पिता रमेश शर्मा (20) नि. 128 राजाराम नगर इंदौर को हिरासत मे लिया गया एवं सट्टा राशी नगदी 20 हजार 540 रूपये , 6 मोबाइल फोन , एक बाईक कुल कीमत एक लाख रूपये तथा 10 लाख से अधिक सट्टा हिसाब की पर्चिया मिली है। आरोपियान संतु महाराज , पंकज राजगुरू , कमल , संदीप , गगन , रंजीत तथा नितिन को गिरफतार किया गया । इनमे संतु माहराज तथा पंकज पिता सुरेश राजगुरू के विरूध थाना मल्हारगंज , बाणगंगा से जुआ , सट्टा व मारपीट के एक एक दर्जन अपराध है। दोनो के अधिक रिकार्ड को देखते हुऐ इन पर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है। अन्य पकडे गये साथियो पर तदानुसार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जा रही है।
इसी प्रकार नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली की धनसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार उम्र 48 साल नि. वृन्दावन कालोनी इंदौर भी सट्टा लिख रहा है। सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी धनसिंह को पकडा जिसके कब्जे से 2 लाख अधिक की सट्टा पर्ची , 42000 रू नगदी , एक मोबाइल 5000 रूका, एक मोटर सायकल कीमती 50000 रू कुल कीमती 60,000 रू मिला है। आरोपी धनंिसह थाना बाणगंगा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसपर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस सट्टे मे संलग्न के खिलाफ जप्त मोबाइल फोन के आधार पर जानकारी एकत्रित की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व शहर इंदौर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।
इसी प्रकार नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली की धनसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार उम्र 48 साल नि. वृन्दावन कालोनी इंदौर भी सट्टा लिख रहा है। सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी धनसिंह को पकडा जिसके कब्जे से 2 लाख अधिक की सट्टा पर्ची , 42000 रू नगदी , एक मोबाइल 5000 रूका, एक मोटर सायकल कीमती 50000 रू कुल कीमती 60,000 रू मिला है। आरोपी धनंिसह थाना बाणगंगा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसपर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस सट्टे मे संलग्न के खिलाफ जप्त मोबाइल फोन के आधार पर जानकारी एकत्रित की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व शहर इंदौर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।
एन.डी.पी.एस. एक्ट में आरोपियों को 04-04 वर्ष का कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रूपयें का अर्थदण्ड
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- प्रभारी जिला अभियोजन अधिकारी श्री सिद्दीक खान ने बताया कि माननीय बारहवें अपर सत्र न्यायाधीश, महोदय इंदौर श्री पी.के. सिन्हा सा. ने सत्र प्रकरण कं्र. 23/10 में निर्णय पारित करते हुए प्रकरण के आरोपी 1. रूमालसिंह पिता बाबू बारे (40) निवासी डोगरिया पंचायत खपाड़ा, जिला बड़वानी तथा 2. पवन पिता महेश (32) निवासी विनोबा नगर इंदौर को धारा 8/20(बी)(2)(बी) एनडीपीएस एक्ट के अपराध में दोषी पाते हुए उपरोक्त आरोपीयान को 04-04 वर्ष के कठोर कारावास एवं 05-05 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह के अतिरिक्त कठोरकारावास भुगताये जाने बाबत् आदेश पारित किये गये। प्रकरण में शासन पक्ष की ओर से पैरवी श्री निर्मल मण्डलोई अपर लोक अभियोजक इंदौर द्वारा की गयी।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27 जून 2010 को थाना पलासिया इंदौर में पदस्थ उपनिरीक्षक राकेद्गा भारती द्वारा रोजनामचा सान्हा क्रं. 1993 पर प्राप्त सूचना मादक पदार्थ गांजा के संबंध में जरिये आरक्षक क्रं. 1763 लोओस कुजुर पंचान जीनू और भगत नेपाली को तलब कर सूचना से अवगत कराया जिसका पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन सीएसपी संयोगितागंज को भेज कर मोबाईल फोन पर चर्चा किया। सीएसपी के अन्यंत्र कार्य में व्यस्त होने से कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर आरक्षक 2797 ताज मोहम्मद तथा तलबशुदा पंचान जीनू एवं भगतसिंह को मय विवेचना बॉक्स लेकर थाने से शासकिय वाहन नं. एमपी-03-7881 से रवाना होकर बारा पत्थर हनुमान मंदिर के पास इंदौर तस्दीक हेतु पहुॅचे। जहॉ पर सउनि रामचन्द्रसिंह परिहार हमराह स्टॉफ के साथ दो व्यक्ति को स्कूटर के साथ एक कार्टून व एक लाल रंग का बैग लिए रोके मिले। उन्हे सूचना से तस्दीक कराया नाम पता पूछने पर भारत एवं रूमालसिंह बताये तथा निवासी संविद नगर इंदौरहोना बताया। उनके पास गांजा होने की सूचना दी गयी और तलाशी के संबंध में उनका संवैधानिक अधिकार के बारे में समझाकर 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस पंचान के समक्ष सहमति तलाशी व कार्यवाही हेतु प्राप्त किया एवं बारा पत्थर की स्ट्रीट लाईट की पर्याप्त रोशनी में स्टॉफ एवं पचान की तलाशी दी गयी बाद में आरोपीगण की विधिवत तलाशी पंचो के समक्ष ली गयी। तलाशी लेने पर रूमालसिंह के पास एक लाल रंग का बैग जिसमें मादक पदार्थ मिला जिसकी चखकर गांजा के रूप में पहचान होने पर परख पंचनामा बनाया गया। पंचो के समक्ष गीला गांजा तौला गया जो कुल 15 किलो ग्राम मिला जिसे सीलबंद किया गया। उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने के बारे में बताया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई। अनुसंधान के दौरान अभियुक्तो के विरूद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
संक्षिप्त में घटना इस प्रकार है कि दिनांक 27 जून 2010 को थाना पलासिया इंदौर में पदस्थ उपनिरीक्षक राकेद्गा भारती द्वारा रोजनामचा सान्हा क्रं. 1993 पर प्राप्त सूचना मादक पदार्थ गांजा के संबंध में जरिये आरक्षक क्रं. 1763 लोओस कुजुर पंचान जीनू और भगत नेपाली को तलब कर सूचना से अवगत कराया जिसका पंचनामा तैयार कर प्रतिवेदन सीएसपी संयोगितागंज को भेज कर मोबाईल फोन पर चर्चा किया। सीएसपी के अन्यंत्र कार्य में व्यस्त होने से कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त कर आरक्षक 2797 ताज मोहम्मद तथा तलबशुदा पंचान जीनू एवं भगतसिंह को मय विवेचना बॉक्स लेकर थाने से शासकिय वाहन नं. एमपी-03-7881 से रवाना होकर बारा पत्थर हनुमान मंदिर के पास इंदौर तस्दीक हेतु पहुॅचे। जहॉ पर सउनि रामचन्द्रसिंह परिहार हमराह स्टॉफ के साथ दो व्यक्ति को स्कूटर के साथ एक कार्टून व एक लाल रंग का बैग लिए रोके मिले। उन्हे सूचना से तस्दीक कराया नाम पता पूछने पर भारत एवं रूमालसिंह बताये तथा निवासी संविद नगर इंदौरहोना बताया। उनके पास गांजा होने की सूचना दी गयी और तलाशी के संबंध में उनका संवैधानिक अधिकार के बारे में समझाकर 50 एनडीपीएस एक्ट का नोटिस पंचान के समक्ष सहमति तलाशी व कार्यवाही हेतु प्राप्त किया एवं बारा पत्थर की स्ट्रीट लाईट की पर्याप्त रोशनी में स्टॉफ एवं पचान की तलाशी दी गयी बाद में आरोपीगण की विधिवत तलाशी पंचो के समक्ष ली गयी। तलाशी लेने पर रूमालसिंह के पास एक लाल रंग का बैग जिसमें मादक पदार्थ मिला जिसकी चखकर गांजा के रूप में पहचान होने पर परख पंचनामा बनाया गया। पंचो के समक्ष गीला गांजा तौला गया जो कुल 15 किलो ग्राम मिला जिसे सीलबंद किया गया। उक्त कृत्य धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अपराध होने के बारे में बताया जाकर विधिवत गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिवार वालों को दी गई। अनुसंधान के दौरान अभियुक्तो के विरूद्ध धारा एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पत्र प्रस्तुत किया गया।
Labels:
समाचार
07 आदतन तथा 15 संदिग्ध गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 07 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Labels:
गिरफ्तारी
06 स्थाई, 62 गरफ्तारी, 255 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 06 स्थाई, 62 गिरफ्तारी व 255 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।
Labels:
समाचार
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 39 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थानाजूनीइंदौर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 21.10 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 6 बंगला के सामने त्रिवेणी कॉलोनी इंदौर से कार क्रं. एम-09/एचडी/6713 में सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले अन्नू, सन्नी, सत्याराम, विद्गााल तथा एक अन्य को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से उक्त कार, कुल 13 हजार 500 रूपयें नगदी, 01 लेपटॉप, 01 रजिस्टर, 05 मोबाईल फोन तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रद्गाीद, हरीद्गा, मुकेद्गा, बादद्गााह, महेद्गा, शाकिर, मुन्ना, विद्गााल, मंजूर, चेतन, प्रवीण तथा संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आमिर, अकित, रोहित, जुगल, हेमू, जावेद तथा नीरज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले करामत, राकेद्गा, रोहित, परवेज, देवेन्द्र, मुकेद्गा, गणेद्गा, शाकिर, संजय तथा चंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 740 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को मिश्रावाला रोड चंदननगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले भूरू उर्फ अहमद हुसेन पिता बबाूखान (25), सदर निवासी अनवर पिता मो.खान (28), अमवाला रोड चंदननगर निवासी मोह. इमरान पिता मो. सलीम (30) तथा नंदननगर निवासी जावेद पिता सलीम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 390 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजाराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 19.00 बजे अद्गारफी नगर खजराना से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी फरहान पिता अनवर (19) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले रद्गाीद, हरीद्गा, मुकेद्गा, बादद्गााह, महेद्गा, शाकिर, मुन्ना, विद्गााल, मंजूर, चेतन, प्रवीण तथा संतोष को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 260 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना परदेद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को परदेद्गाीपुरा थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले आमिर, अकित, रोहित, जुगल, हेमू, जावेद तथा नीरज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 550 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 27अगस्त 2012 को हातोद थाना क्षेत्रान्तर्गत से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले करामत, राकेद्गा, रोहित, परवेज, देवेन्द्र, मुकेद्गा, गणेद्गा, शाकिर, संजय तथा चंदर को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 8 हजार 740 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को मिश्रावाला रोड चंदननगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले यही के रहने वाले भूरू उर्फ अहमद हुसेन पिता बबाूखान (25), सदर निवासी अनवर पिता मो.खान (28), अमवाला रोड चंदननगर निवासी मोह. इमरान पिता मो. सलीम (30) तथा नंदननगर निवासी जावेद पिता सलीम (25) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 1 हजार 390 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजाराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 19.00 बजे अद्गारफी नगर खजराना से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिले सुपर पैलेस कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी फरहान पिता अनवर (19) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से कुल 300 रूपयें नगदी तथा सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व करकार्यवाही की जा रही है ।
Labels:
जुआ
अवैध शराब ले जाते हुए मिला आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रगनर द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 15.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आईआईएम कॉलेज के पास राउ पीथमपुर रोड से अवैध शराब ले जाते बेचते हुए मिले फनगांव झोपडी थाना मंडलेश्वर खरगौन निवासी चंदन पिता लक्ष्मण मानकर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 7 हजार रूपये कीमत की 35 लीटर महुआ की शराब तथा 5 लीटर स्प्रिड बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
समाचार
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 27 अगस्त 2012 को 12.40 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लोखण्डा पुल के पास से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 73 शंकरबाग रावजीबाजार इंदौर निवासी पप्पू पिता धरमदास सिलावट (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 पिस्टल की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
Subscribe to:
Posts (Atom)