Tuesday, August 28, 2012

काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्व चालानी कार्यवाही, 72 वाहनों से मौके पर हटवायी काली फिल्म

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- आज दिनांक को अति. पुलिस अधीक्षक अंजना तिवारी एव उप पुलिस अघीक्षक प्रदीप सिंह चौहान के निर्देशन में यातायात विभाग के अधिकारियों व्दारा शहर में मुखय पलासिया चौराहा, मधुमिलन चौराहा, हुक्मचन्द घण्टाघर, एमटीएच चौराहें एवं यातायात पश्चिम क्षेत्र पर काली फिल्म लगे वाहनों के विरूद्व अभियान चलाया जाकर चालानी कार्यवाही की गई। जिसमें 72 वाहनों पर से मौके पर ही लगी हुई काली फिल्म हटवायी गई, फिल्म हटवाने के साथ-साथ चालानी कार्यवाही की गई सभी चालान माननीय न्यायालय भेजे जायेंगे। जिन वाहनों पर वैध कागजात नही थें उन वाहनों को जप्त किया गया।

1 comment:

  1. Prompt action is mandatory to maintain Law and Order and Activeness of Police is really appreciated. Being a part of main stream of Society, I must congratulate Indore Police for every initiative against the people with anti- social mind sets. Before 20 days, I often read in News Paper that few youngsters (Nitrate Addicted) in Indore giving trouble to innocent people and these people don't have dare to face them. The requirement is that we must educate the people to face them the way they understand. Being Ex-Marine Commando, I am against any social violence but keeping mum and tolerate criminal activities is also crime. Jai Hind - Lt Satish Kumar (Ex- Mariner, Indian Navy)

    ReplyDelete