Tuesday, August 28, 2012

सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त 08 आरोपी गिरफ्तार, लाखो की सट्‌टा पर्चिया मिली

इन्दौर -दिनांक 28 अगस्त 2012- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्वी क्षेत्र शहर इंदौर श्री ओ पी त्रिपाठी एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र शहर इंदौर श्री दिलीप सोनी द्वारा सट्‌टा एवं जुआ पर शिकंजा कसने हेतु निर्देश दिये गये थे। इस तारतम्य मे नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली कि वृन्दावन कालोनी मे संतु महाराज का काफी समय से संगठित होकर सट्‌टा खिला रहे है। इस सूचना पर मय दल बल के थाना प्रभारी बाणगंगा श्री योगेश सिंह तोमर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई एवं मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर चारो तरफ से घेर कर दबिश डाली गई तो संतु महाराज उर्फ संतोष पिता जियालाल (28) नि. 24 गोविन्द कालोनी इंदौर का संगठित रूप से सट्‌टा संचालित करते पाया गया। तत्काल संतु महाराज उर्फ संतोष एवं उसके अन्य 06 साथी 1. पंकज पिता सुरेश राजगुरू (37) नि. 78 वृन्दावन कालोनी इंदौर 2. कमल पिता गणेशलाल चौहान (31) नि. 28/1 गोविन्द कालोनी 3. गगन जयसवाल पिता अशोक जयसवाल (24) नि. 152 गोविन्द कालोनी इंदौर 4. संदीप पितालखनलाल माहेद्गवरी (20) नि. स्कीम नं 51 इंदौर 5. रंजीत पिता रतनंिसह ठाकुर (20) नि. 61-52 कुशवाह नगर इंदौर 6. नितिन पिता रमेश शर्मा (20) नि. 128 राजाराम नगर इंदौर को हिरासत मे लिया गया एवं सट्‌टा राशी नगदी 20 हजार 540 रूपये , 6 मोबाइल फोन , एक बाईक कुल कीमत एक लाख रूपये तथा 10 लाख से अधिक सट्‌टा हिसाब की पर्चिया मिली है। आरोपियान संतु महाराज , पंकज राजगुरू , कमल , संदीप , गगन , रंजीत तथा नितिन को गिरफतार किया गया । इनमे संतु माहराज तथा पंकज पिता सुरेश राजगुरू के विरूध थाना मल्हारगंज , बाणगंगा से जुआ , सट्‌टा व मारपीट के एक एक दर्जन अपराध है। दोनो के अधिक रिकार्ड को देखते हुऐ इन पर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है। अन्य पकडे गये साथियो पर तदानुसार प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की जा रही है।
         इसी प्रकार नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री राजेश दण्डोतिया को मुखबिर से सूचना मिली की धनसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार उम्र 48 साल नि. वृन्दावन कालोनी इंदौर भी सट्‌टा लिख रहा है। सूचना पर मौके पर दबिश देकर आरोपी धनसिंह को पकडा जिसके कब्जे से 2 लाख अधिक की सट्‌टा पर्ची , 42000 रू नगदी , एक मोबाइल 5000 रूका, एक मोटर सायकल कीमती 50000 रू कुल कीमती 60,000 रू मिला है। आरोपी धनंिसह थाना बाणगंगा का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है, जिसपर जिलाबदर की कार्यवाही की जा रही है एवं पुलिस सट्‌टे मे संलग्न के खिलाफ जप्त मोबाइल फोन के आधार पर जानकारी एकत्रित की जा रही है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व शहर इंदौर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की धोषणा की गई है।

No comments:

Post a Comment