Friday, November 9, 2012

धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार पर यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 09 नवम्बर 2012- दिनांक 11,12,13 नवम्बर 2012 को धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार मनाया जावेगा। इस त्योहार में आम जनता द्वारा राजबाड़ा के आसपास के बाजारों में जमकर खरीदारी की जाती है, लगातार खरीदारी करने के कारण बर्तन बाजार, पीपली बाजार, राजबाड़ा, सुभाष चौक,खजूरी बाजार, छोटा सराफा, बड़ा सराफा, बोहरा बाजार, बजाज खाना, क्लाथ मार्केट, सीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार एवं जवाहर मार्ग पर पैदल यात्रियों की काफी भीड़ रहती है, भीड़ के दबाव के अनुसार आम जनता की सुविधा के लिये राजबाड़ा के आसपास के बाजारों एवं जवाहर मार्ग पर योजनानुसार यातायात डायवर्सन किया जायेगा। 
1. भारी वाहन डायवर्सन- राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यशवंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
2. अन्य लोक परिवहन डायवर्सन (सिटी वेन, टाटा मेजिक, ऑटो, लोडिंग ऑटो एवं लोडिंग वाहन)- राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यद्गावंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार,मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी, निहालपुरा गली से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
3. प्रायवेट चार पहिया वाहन डायवर्सन -राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यद्गावंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
4. दो पहिया वाहन डायवर्सन - राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यद्गावंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी, मुकेरीपुरा मस्जिद, पावर हाउस गली, उदापुरा गली, मांगीलाल पान की दुकान, डायमंड मेडीकल गली, मोहनपुरा बर्तन बाजार वाली गली, आड़ा बाजार, मिठाईलाल गली, अर्पण नर्सिंग होम, सुभाष चौक पानी की टंकी, शक्कर बाजार, मोरसली गली, नलिया बाखल, पीडी व्यास गली, इतवारिया बाजार सब्जी मण्डी ओटला से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
आम जनता से अनुरोध है कि कृपया सुविधानुसार वाहन को रोकें एवं डायवर्सन मार्गसे जाये, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फोन नम्बर 2349103, 9479993724, 9479993727 से सम्पर्क करें, असुविधा के लिये हमें खेद है।

03 आदतन तथा 07 संदिग्ध गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 स्थायी, 73 गिरफ्तारी, 166 जमानतीय वारन्ट तामील


इन्दौर -दिनांक 09 नवम्बर 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 08 नवम्बर 2012 को 01 स्थायी, 73 गिरफ्तारी व 166 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थानाक्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब ले जाते हुए मिले 02 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 नवम्बर 2012- पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महू थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले 1318 जोद्गाी मोहल्ला निवासी विजय पिता चेनिया उर्फ कालू (25) तथा भाई मोहल्ला महू निवासी सुनीता बाई पति मुन्ना वर्मा (36) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1169 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा दोना आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है। 

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार


इन्दौर -दिनांक 09 नवम्बर 2012- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2012 को 10.20 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंद्रभागा आम रोड से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दीपक पिता इंदू सिंह (23) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार जप्त की गयी।   
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2012 को खजराना थाना क्षेत्रान्तर्गत से अवैध हथियार लेकरघूमते हुये मिले सांई धाम आटा चक्की के पास रामकृष्ण कॉलोनी निवासी इंदर पिता कैलाद्गा जादोन (21), सांई धाम कॉलोनी निवासी मनोज पिता कान्हा सालवी (19) तथा 41 ताजनगर खजराना निवासी सिकन्दर उर्फ छोटू रमजान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01 छुरा तथा 02 चाकू जप्त किये गये। 
पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 08 नवम्बर 2012 को 11.00 बजे मधुमिलन चौराहा इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 66 जीवनगर इदांैर निवासी राजा पिता रमेद्गा खन्ना (33) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।         
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।