Friday, November 9, 2012

धनतेरस एवं दीपावली त्यौहार पर यातायात व्यवस्था


इन्दौर -दिनांक 09 नवम्बर 2012- दिनांक 11,12,13 नवम्बर 2012 को धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार मनाया जावेगा। इस त्योहार में आम जनता द्वारा राजबाड़ा के आसपास के बाजारों में जमकर खरीदारी की जाती है, लगातार खरीदारी करने के कारण बर्तन बाजार, पीपली बाजार, राजबाड़ा, सुभाष चौक,खजूरी बाजार, छोटा सराफा, बड़ा सराफा, बोहरा बाजार, बजाज खाना, क्लाथ मार्केट, सीतलामाता बाजार, इतवारिया बाजार एवं जवाहर मार्ग पर पैदल यात्रियों की काफी भीड़ रहती है, भीड़ के दबाव के अनुसार आम जनता की सुविधा के लिये राजबाड़ा के आसपास के बाजारों एवं जवाहर मार्ग पर योजनानुसार यातायात डायवर्सन किया जायेगा। 
1. भारी वाहन डायवर्सन- राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यशवंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
2. अन्य लोक परिवहन डायवर्सन (सिटी वेन, टाटा मेजिक, ऑटो, लोडिंग ऑटो एवं लोडिंग वाहन)- राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यद्गावंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार,मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी, निहालपुरा गली से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
3. प्रायवेट चार पहिया वाहन डायवर्सन -राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यद्गावंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
4. दो पहिया वाहन डायवर्सन - राज मोहल्ला, हरसिद्धी, यद्गावंत चौराहा, फ्रूट मार्केट, पटेल प्रतिमा, संजय सेतु, मृगनयनी, गोराकुंड, राम लक्ष्मण बाजार, बजाजखाना, नरसिंह बाजार, मालगंज चौराहा, मालगंज थाने के सामने, इमली बाजार, गौतमपुरा टी, मुकेरीपुरा मस्जिद, पावर हाउस गली, उदापुरा गली, मांगीलाल पान की दुकान, डायमंड मेडीकल गली, मोहनपुरा बर्तन बाजार वाली गली, आड़ा बाजार, मिठाईलाल गली, अर्पण नर्सिंग होम, सुभाष चौक पानी की टंकी, शक्कर बाजार, मोरसली गली, नलिया बाखल, पीडी व्यास गली, इतवारिया बाजार सब्जी मण्डी ओटला से आवद्गयकतानुसार डायवर्सन किया जायेगा।
आम जनता से अनुरोध है कि कृपया सुविधानुसार वाहन को रोकें एवं डायवर्सन मार्गसे जाये, किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर फोन नम्बर 2349103, 9479993724, 9479993727 से सम्पर्क करें, असुविधा के लिये हमें खेद है।

No comments:

Post a Comment