Friday, August 7, 2020

“शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुका” अभियान के तहत, एरोड्रम क्षेत्र का कुख्यात बदमाश रासुका में निरूद्ध




इंदौर- दिनांक 07 अगस्त 2020- पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्धारा शहर में शांती व्यवस्था बनाए रखने हेतु बदमाशों एवं असामाजिक तत्वो पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देश के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्धारा कुख्यात / सक्रीय बदमाशों को अपनी आपराधिक गतिविधियों में सुधार लाने हेतु चेतावनी दी जाकर शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान प्रारंभ कराया गया । 
                     थाना एरोड्रम क्षेत्र का कुख्यात बदमाश संदीप उर्फ कामली पिता मांगीलाल रायकवार उम्र 33 साल निवासी 39 परिहार कालोनी इंदौर का जो वर्ष 2006 से लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है उसके विरूद्ध थाना एरोड्रम में कुल 15 अपराध पंजीबद्ध हुए है जिसमें हत्या का प्रयास एवं चाकूबाजी मुख्य है । उक्त बदमाश की आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखने हेतु बदमाश के विरूद्ध समय समय पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई किंतु बदमाश में कोई सुधार परिलक्षित नही हुआ, अपितु बदमाश और अधिक दुस्साहसी एवं उददण्ड होकर अपने साथियों के साथ मिलकर और अधिक दुर्दान्त अपराधी होता जा रहा था । बदमाश के आपराधिक कृत्य से परिहार कालोनी ही नही बल्कि आसपास की कालोनी के रहवासी एवं दुकानदार काफी भयभीत थें । बदमाश ने अपनी लोक व्यवस्था गतिविधियों से इंदौर शहर की लोक शांती एवं लोक व्यवस्था को आसन्न खतरा उत्पन्न कर रखा था । उक्त बदमाश द्धारा हाल ही में थाना अन्न्पूर्णा क्षेत्र में रंगदारी मारपीट व चाकूबाजी का अपराध कारित किया गया था जिस पर शांती से रहो अन्यथा झेलो रासुकाअभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन के प्रतिवेदन पर जिला दण्डाधिकारी जिला इंदौर द्धारा उक्त बदमाश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3 (2)  में निरूद्ध करने वाबत आदेश जारी कर केंद्रीय जेल इंदौर का वारंट जारी किया गया । उक्त बदमाश को गिरफतार किया जाकर केद्रीय जेल इंदौर दाखिल कराया जा रहा है । 
                        नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती सौम्या जैन के मार्गदर्शन में उक्त बदमाश का रासुका प्रकरण तैयार करने एवं बदमाश को गिरफतार करने में थाना एरोड्रम के उप निरी. कल्पना चौहान, उनि आलोक राधव, सउनि रविराज बैस, आर.2252 अरविंद तोमर व आर. 789 संतोष पंवार की मुख्या भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्धारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।
                        उक्त अभियान निरंतर जारी है सभी बदमाशों को शांती से अपना जीवन यापन करने हेतु चेतावनी दी गई है इसके उपरांत भी यदि कोई बदमाश आपराधिक कृत्य करता है तो उसके विरूद्ध थाने पर अपराध तो पंजीबद्ध किया ही जावेगा, साथ ही साथ रासुका की कार्यावाही भी की जावेगी ।


5 वर्षे से फरार स्थाई वारंटी, पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा गिरफ्तार


आरोपी अपनी पहचान छुपाकर नाम बदल के दूसरे थाना क्षेत्र में रह रहा था

इंदौर दिनांक 7 अगस्त 2020 -पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र  द्वारा फरार आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैं । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1श्री जयवीर सिह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पूर्ति तिवारी द्वारा फरार आरोपियों व वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही के लिए  आदेशित किया था । 
जिसके पालन मे निरीक्षक संजय शुक्ला थाना प्रभारी थाना छोटीग्वालटोली द्वारा प्रआर 361 पुरुषोत्तम मेहता , आर . 2515 दिनेश , आर . 788 रामनारायण को वारंट तामिली हेतु लगाया । टीम को सूचना मिलीं कि अपराध क्रमांक 220/96 धारा 382,392 भादवि , फौ.मु.न . 586/04 मे 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी रिज्जू उर्फ रिजवान पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी ग्राम मेदागली हम्माल मोहल्ला महू जिला इन्दौर का अपनी पहचान बदलकर सलीम शेख उर्फ रिज्जू  उर्फ रिजवान पिता मो.इब्राहिम उर्फ हसैन शेख नाम से मीना पैलेस गली न 05 कोहिनूर नगर आजाद नगर मे रह रहा हैं।  उक्त जानकारी के आधार पर,  पुलिस टीम द्वारा काफी मेहनत व लगन से वारंटी की पतारसी कर उसे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की । 

उक्त बदमाश को पकड़ने मे प्रआर 361 पुरुषोत्तम मेहता, आर. 2515 दिनेश आर . 788 रामनारायण की मुख्य भूमिका रही ।

· एक सप्ताह के अंदर तेजाजी नगर पुलिस की अवैध गांजा बेचने वालो के विरूध्द दूसरी बडी कार्यवाही ।।



·        02 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।।

·        अवैध मादक पदार्थ गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मारुति ओमनी वेन भी जप्त ।।

इंदौर- दिनांक 07 अगस्त 2020- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं  मादक पदार्थ की  तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर,श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की 

 पुलिस थाना तेजाजी नगर को दिनांक 07.08.2020 के सुबह करीब 05 बजे मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि मुकेश पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 37 साल निवासी 225/2 ग्राम भौरासा जिला देवास व चेतन पिता देवीलाल परमार उम्र 19 साल निवासी सदर मारुति ओमनी वेन MP-09/BC-6087 से देवास तरफ से गांजा लेकर आ रहे है ।
 उक्त सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उनि के एस सोलिया ,प्र.आर.1215 मनोज दुबे, आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितिन, आर.2946 देवेन्द्र  की टीम तैयार कर धरपकड हेतू तत्काल रवाना किया गया । उक्त टीम व्दारा रालामंडल चौराहा , इंदौर पर पहुचकर घेराबंदी की गई । कुछ ही देर में मुखबिर व्दारा बताये हुलिया के व्यक्ति मारुति ओमनी वेन MP 09 BC 6087 लेकर आये जिन्हे रोककर चैक करते उसमें सफेद बोरे में अवैध मदाक पदार्थ गांजा वजनी 02 किलो 200 ग्राम पाया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 का पाया जाने से पंचानों समक्ष मौके पर ही अवैध गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया गया तथा अप.क्र.394/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया हैं । गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से अवैध गांजे के संबंध में  पुछताछ की जा रही है ।
             उक्त कार्यवाही मे आरोपी को पकङने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया , उनि के एस सोलिया ,उनि अमृतलाल गवरी, प्र.आर.1215 मनोज दुबे ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितिन, आर.2946 देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।



घांस के कोठे से 21 पेटी देशी शराब जप्त



इंदौर- दिनांक 07 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा अवैध शराब रखने तथा बेचने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके तारतम्य मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक महू व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय इंदौर को सघन चेकिंग करने एंव अवैध शराब रखने तथा बेचने वालो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था ।
            आज दिनांक 07.08.2020 को थाना खुडैल पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम फली मे एक व्यक्ति  घांस के कोठे में भारी मात्रा मे अवैध शराब का संग्रहण कर रखा गया है । सूचना पर थाना प्रभारी खुडैल द्वारा टीम का गठन कर ग्राम फली जितेन्द्र के मकान के पास बना घांस का कोठे पर दबिश दी गई, जहां पर एक व्यक्ति खड़ा मिला, जिसका नाम पूछते अपना नाम जितेन्द्र पिता धनसिंह चौहान उम्र 42 साल निवासी ग्राम फली थाना खुड़ैल जिला इंदौर का होना बताया । जितेन्द्र के घास के कोठे की तलाशी ली तो कोठे में 21 कागज के पुष्ठे की पेटियां जिनमें अवैध देशी शराब भरी होना पाई गई । आरोपी जितेन्द्र का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का दण्डनीय पाया जाने से आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से उक्त शराब जप्त कर आरोपी जितेन्द्र को गिरफ्तार किया जाकर जितेन्द्र के विरूद्ध अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
            अति.पुलिस अधीक्षक महूं श्री अमित तोलानी एवं उपुअ मुख्या श्री अजय बाजपेयी के मार्गदर्शन में आरोपी जितेन्द्र के कब्जे से 21 पेटी देसी प्लेन व देसी मसाला शराब कुल शराब 189 लीटर कीमती 93000 रुपये की बरामद करने में थाना प्रभारी खुडैल श्री रूपेश दुबे, उनि कृष्णा पद्माकर, सउनि शोभाराम रावत, प्र.आर. 2420 सुरेश पंवार, आर.2033 सुभाष, आर. 86 गजेन्द्र आर.183 सागर परसाई ,आर.449 दिनेश ,सैनिक 189 सोदान की महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिन्हे पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर श्री महेश चंद जैन द्वारा पुरस्कृत किया जा रहा है ।




मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी, पुलिस थाना व्दारकापुरी की गिरफ्त मे



इंदौर- दिनांक 07 अगस्त 2020- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा शहर में  सम्पति संबधी अपराधों एवं अपराधियो पर नियंत्रण  हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश जिले के समस्त थाना प्रभारियो एवं अधिकारियो को दिये थे। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम  श्री महेशचन्द्र जैन व्दारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर जोन -2 श्री मनीष खत्री एवं नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा अनुभाग इन्दौर श्री पुनीत गेहलोद को टीम बनाकर समस्त थाना प्रभारियो से प्रभावी कार्यवाही करवाने हैतु निर्देशति किया था कि सम्पति संबधी अपराधो के नियंत्रण पर विशेष जोर दिया जाये तथा सम्पति संबधी अपराध करने वालो पर बिशेष निगरानी रखी जावे।
जिसके पालन मे थाना प्रभारी व्दारकापुरी डी.व्ही.एस.नागर व्दारा बिशेष अभियान चलाकर दिनांक 27.06.2020 को फरियादी  विजय कुमार पिता प्रकाश लाल गेही नि. 2569 ईसेक्टर सुदामा नगर ने सुदामानगर सर्विस रोड से ओप्पो कम्पनी का मोबाईल चोरी हो जाने के संबध मे रिपोर्ट की थी। जिस पर से थाना व्दारकापुरी पर  अप.क्र. 326/20 धारा 379 भादवि मे  अज्ञात आरोपी के विरूध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। दौराने विवेचना तकनीकी जांच व  दिनांक 06.08.2020 को मुखबिर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि दो लडके ओप्पो कम्पनी का मोबाईल बेचने की बात कर रहे है। मुखबीर की सूचना पर विश्वास कर टीम बनाकर मुखबिर व्दारा बताये स्थान फूटी कोठी पर पहुचकर देखा तो वहां युवक, कुछ लोगो को रोक कर मोबाईल बताते व बात करते दिखे जिनको हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ पर उन्होनें अपना नाम गोविन्दनाथ पिता राजेशनाथ पवाँर  उम्र 19 साल निवासी गाँव मेंडिका भेरू पचलाना के आगे बडनगर जिला उज्जैन हाल मुकाम नाथ मोहल्ला अहिरखेडी इन्दौर तथा अतुलनाथ पिता गोपालनाथ पवाँर उम्र 18 साल 5 माह निवासी नाथ मोहल्ला अहिरखेडी इन्दौर का होना बताया। जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर सुदामानगर सर्विस रोड पर एक्टिवा पर रखा मोबाईल चोरी करना बताया, पुलिस द्वारा आरोपी गोविन्द्र से चुराया हुआ आप्पो कम्पनी का मोबाईल जप्त किया गया  है ।  आरोपियों से अन्य वारदात आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है
आरोपी गोविन्दनाथ पवाँर, थाना चंदननगर के  अप.क्र. 983/19 धारा 392 भादवि मोबाईल लूट मे घटना दिनांक से फरार होना पाया गया  जिसके संबध मे थाना चंदननगर को सूचना दी गई
उक्त कार्यवाही में  थाना प्रभारी द्वारिकापुरी डी.व्ही.एस.नागर , प्रआर. 1328 कमल चौहान ,प्रआर. 971 भंवरसिंह , आर. 3393 तनमय तोमर ,आर. 3234 स्वदीप, आर. 3346 शशांक आर. 3715 पंकजसिंह सिकरवार ,चालक आर. 1057 अमरपाल एवं सीएसपी आफिस अन्नपूर्णा  से आर. धर्मेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही।



इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 69 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 अगस्त 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 अगस्त 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 69 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-              

17 आदतन व 15 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 17 आदतन एवं 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

10 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 10 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे ,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामिल कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 06 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 1.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जमातखन परिसर जिन्सी इन्दौर सें ताश पत्तों के द्वारा हार जीत का जुआं खेलतें हुए मिलें, इमरान उर्फ मानसिक, मुन्नवर, नाजिम, आवेश खान, फरोग हुसैन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।
                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 0.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर अमन नगर मुसाखेडी इन्दौर से सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त मिलें, अमन नगर मुसाखेडी निवासी संतोष को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।     
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 16 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 8.25 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर नंदू पहाडिया वाली गली गेामा की फेल इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 60 बडी भमौरी सरकारी स्कूल के पास निवासी आकाश को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 2200 रुपयें कीमत की 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना कनाडिया द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 कांे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर स्प्रिंग वैली के पास और संघवी कालेज बिचैली हप्सी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गा्रम बेगनखेडी निवासी दिनेश चैहान और मान सिंह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6000 रुपयें कीमत की 120 लीटर और एमपी 41एम क्यू 8464 कार जप्त की व अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 13.0 बजें मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रफैली चैराहा भागीरथ पूरा इन्दौर सें अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलंे भागीरथ पूरा इन्दौर निवासी मीना यादव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रुप्यें अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर सुलभ काम्पलेक्स के पास और शिवनगर मुसाखेडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, शिवनगर निवासी बहादूर सिंह और 06 शिवनगर निवासी विशाल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कीमत की 42 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना तेजाजी नगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 कों 16.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी खाली मैदान के पास से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, भील मोहल्ला ग्राम लिम्बोदी निवासी लीलाबाई को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 500 रूपयें कीमत की 5 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना राऊ द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 10.14 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बाडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, बाडी मोहल्ला राऊ निवासी संुगदा बाई पति तेजराम जाटव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 300 रुपयें 05 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना चदंन नगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर एचपी गैस गोदाम के पास चंदननगर और डी सेक्टर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, जे सेक्टर आमवाला निवासी मोहम्मद सादिक और 157/5 आमवाला रोड निवासी नोशाद अली शाह को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 10 लीटर  जहरीली अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 10.30 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गौपूर चैराहा सुलभ शौचालय इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 42 ए द्वारकापुरी निवासी अंकित शर्मा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से1920 रुपयें कीमत की 24 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।
                पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर पटेल ढाबा के पास कंटेनर यार्ड फोरलेन इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गोपालपुरा निवासी रविन्द्र कुमार और प्रदीप को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  3000 रुपयें कीमत की 12 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।    
पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 18.35 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर किठोदा फाटा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम सिनोदा नानाखेडा उज्जैन निवासी मनोहर पिता उमराव को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1500 रुपयें कीमत की 26 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।  
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।

अवैध हथियार सहित, 05 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 1.0 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर टेम्पांे स्ेटैैन्ड रोड इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 584 सुखलिया निवासी रंजीत को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किया गया।
पुलिस थाना एमआईजी द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बैरवा धर्मशाला के पास और शिव मंदिर के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, 152/1 नेहरु नगर निवासी प्रवीण उर्फ भीमा पिता दयाराम और 127 रुस्तम का बगीचा निवासी लक्की उर्फ घी पिता जगदीश चैहान को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे संे अवैध छुरा व बांक जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 06 अगस्त 2020 को 13.20 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बिजलपुर वाईन शाप के पास इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बलाई मोहल्ला महू निवासी हिमांशु पिता गुलाबसिंह राठौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे संे अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।