Friday, August 7, 2020

· एक सप्ताह के अंदर तेजाजी नगर पुलिस की अवैध गांजा बेचने वालो के विरूध्द दूसरी बडी कार्यवाही ।।



·        02 किलो 200 ग्राम गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार ।।

·        अवैध मादक पदार्थ गांजे के परिवहन में प्रयुक्त मारुति ओमनी वेन भी जप्त ।।

इंदौर- दिनांक 07 अगस्त 2020- इंदौर शहर में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं  मादक पदार्थ की  तस्करी में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक श्री विजय खत्री के निर्देश अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधी.जोन-3 इंदौर, श्री शशिकांत कनकने व नगर पुलिस अधीक्षक आजाद नगर,श्री आलोक शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी संबंधी अपराधों में आरोपियों की धरपकड हेतु की जा रही कार्यवाही के अन्तर्गत पुलिस थाना तेजाजीनगर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की 

 पुलिस थाना तेजाजी नगर को दिनांक 07.08.2020 के सुबह करीब 05 बजे मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि मुकेश पिता रामचन्द्र जायसवाल उम्र 37 साल निवासी 225/2 ग्राम भौरासा जिला देवास व चेतन पिता देवीलाल परमार उम्र 19 साल निवासी सदर मारुति ओमनी वेन MP-09/BC-6087 से देवास तरफ से गांजा लेकर आ रहे है ।
 उक्त सूचना विश्वसनीय होने से तत्काल कार्यवाही करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में उनि के एस सोलिया ,प्र.आर.1215 मनोज दुबे, आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितिन, आर.2946 देवेन्द्र  की टीम तैयार कर धरपकड हेतू तत्काल रवाना किया गया । उक्त टीम व्दारा रालामंडल चौराहा , इंदौर पर पहुचकर घेराबंदी की गई । कुछ ही देर में मुखबिर व्दारा बताये हुलिया के व्यक्ति मारुति ओमनी वेन MP 09 BC 6087 लेकर आये जिन्हे रोककर चैक करते उसमें सफेद बोरे में अवैध मदाक पदार्थ गांजा वजनी 02 किलो 200 ग्राम पाया गया । आरोपियों का कृत्य अपराध धारा 8/20 का पाया जाने से पंचानों समक्ष मौके पर ही अवैध गांजा जप्त कर गिरफ्तार किया गया तथा अप.क्र.394/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर प्रकरण विवेचना में लिया गया हैं । गिरफ्तारशुदा आरोपीगणों से अवैध गांजे के संबंध में  पुछताछ की जा रही है ।
             उक्त कार्यवाही मे आरोपी को पकङने में वरिष्ट अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी आर.एन.एस भदौरिया , उनि के एस सोलिया ,उनि अमृतलाल गवरी, प्र.आर.1215 मनोज दुबे ,आर. 3167 विजेन्द्र , आर 348 नितिन, आर.2946 देवेन्द्र की सराहनीय भूमिका रही ।



No comments:

Post a Comment