आरोपी अपनी पहचान छुपाकर नाम बदल के दूसरे थाना क्षेत्र में रह रहा था
इंदौर दिनांक 7 अगस्त 2020 -पुलिस उप महानिरीक्षक (शहर) इन्दौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा फरार आरोपियों व वारंटियों की धरपकड़ करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया हैं । उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति.पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-1श्री जयवीर सिह भदौरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज सुश्री पूर्ति तिवारी द्वारा फरार आरोपियों व वारंटी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर कार्यवाही के लिए आदेशित किया था ।
जिसके पालन मे निरीक्षक संजय शुक्ला थाना प्रभारी थाना छोटीग्वालटोली द्वारा प्रआर 361 पुरुषोत्तम मेहता , आर . 2515 दिनेश , आर . 788 रामनारायण को वारंट तामिली हेतु लगाया । टीम को सूचना मिलीं कि अपराध क्रमांक 220/96 धारा 382,392 भादवि , फौ.मु.न . 586/04 मे 5 वर्ष से फरार स्थाई वारंटी रिज्जू उर्फ रिजवान पिता मोहम्मद इब्राहिम निवासी ग्राम मेदागली हम्माल मोहल्ला महू जिला इन्दौर का अपनी पहचान बदलकर सलीम शेख उर्फ रिज्जू उर्फ रिजवान पिता मो.इब्राहिम उर्फ हसैन शेख नाम से मीना पैलेस गली न 05 कोहिनूर नगर आजाद नगर मे रह रहा हैं। उक्त जानकारी के आधार पर, पुलिस टीम द्वारा काफी मेहनत व लगन से वारंटी की पतारसी कर उसे गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की ।
उक्त बदमाश को पकड़ने मे प्रआर 361 पुरुषोत्तम मेहता, आर. 2515 दिनेश आर . 788 रामनारायण की मुख्य भूमिका रही ।
No comments:
Post a Comment