Tuesday, February 28, 2012

राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता मे इंदौर, प्रदेश में प्रथम


इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2012- मानव अधिकार संरक्षण विषय पर दिनांक 24 एवं 25 फरवरी 2012 को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय वाद-विवाद प्रतियोगिता वर्ष 2011-12 में इंदौर जोन के भाग लेने वाले प्रतियोगी अधिकारीगणों के प्रदर्शन के आधार पर इंदौर जोन इंदौर को प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। वाद-विवाद प्रतियोगिता  ''मानव अधिकार के अस्तित्व में आने के पश्चात्‌ पुलिस की कार्यप्रणाली में आये परिवर्तन''  विषय पर आयोजित की गई थी। इंदौर जोन के निम्न अधिकारीगणों द्वारा प्रतियोगिता में भाग लिया गया - 1. निरीक्षक रामसिंह मेड़ा जिला खण्डवा 2. उपनिरीक्षक अनिल कुमार पुरोहित जिला इंदौर 3. उपनिरीक्षक अनीता ढाबले जिला इंदौर  4. सूबेदार श्यामकिशोर झरवड़े जिला इंदौर 5. उपनिरीक्षक हरीश यादव जिला इंदौर 6. आरक्षक 138 राजकुमार चौकसे जिला बुरहानपुर।
        पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्रीमती अनुराधा शंकर द्वारा प्रतिभागियों को पुरूष्कृत करने की घोषणा की गई है।

06 आदतन,15 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 06 आदतन तथा 15 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

14 स्थाई, 44 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 14 स्थाई, 44 गिरफ्तारी व 186 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑॅ/सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिले 26 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2012- पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को मुखबिर से मिली सूचना के आधारपर पंढरीनाथ थाना क्षेत्रान्तर्गत से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले दीपक, करण, अम्बू, सलीमउद्‌दीन, राहुल, जाकिर, यद्गावंत, हरीद्गा, सलमान, चंदूलाल, अजय, सलीम, बाबूभाट, महेद्गा, जावेद तथा मनीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 38 हजार 140 रूपयें नगदी, 07 मोबाईल फोन तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 23.30 बजे कुम्हारखाड़ी बिजली के खंबे के नीचे से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले तेजू, सोनू, अमित, अड्‌डू तथा आद्गाीष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 3 हजार 810 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 14.00 बजे कम्युनिटी हाल वाय एन रोड शनि मंदिर के पास से ताद्गा पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये मिले शब्बीर, अन्नू, जय तथा मगनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार 705 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्ते बरामद किये गये।
 पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 21.30 बजे छत्रीबाग रोड गली में से सट्‌टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें तंजीम नगर खजराना निवासीअस्फाक पिता मुस्ताक अहमद (30) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें नगदी तथा सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
    पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्‌टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2012- पुलिस थाना खुड़ैल द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 17.45 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इंदौर नेमावर रोड इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुये मिले असरावद बुजुर्ग निवासी राम प्रसाद पिता नारायण (40) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 800 रूपये कीमत की 20 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 28 फरवरी 2011- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 09.30 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर महूं गांव चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले 29 सुमनकॉलोनी महूं गांव निवासी भैयू पिता जीवन (25) को पकडा गया।पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक 27 फरवरी 2012 को 12.20 बजे इन्द्रानगर रोड गली में से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जावेद पिता रफीक (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से  01 तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।