Friday, December 11, 2015

दिनांक 8.12.15 को प्रदर्शनकारियों द्वारा उपयोग किये गये, 6 मैजिक वाहन जप्त, वाहनों के चालक गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2015- इन्दौर शहर में दिनांक 8.12.15 को प्रदर्शनकारियों द्वारा  खजराना  क्षेत्र से व्यक्तियों को एकत्रित करके, छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में प्रदर्शन करने के लिये टाटा मैजिक में लेकर विधिविरूद्ध जमाव किया गया, जिसकी इनके पास कोई सक्षम अनुमति नहीं थी एवं इनके द्वारा यातायात को बाधित किया गया था। जिस पर पुलिस थाना खजराना द्वारा अप.क्रं 932/15 धारा 341,188,147 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

            पुलिस को विवेचना के दौरान ज्ञात हुआ कि निम्न 6 टाटा मैजिक वाहनों- 1. एमपी/09/टी/4860, 2. एमपी/09/टी/4692, 3. एमपी/09/टी/4907,  4. एमपी/09/टी/4872, 5. एमपी/09/टी/4908,  6. एमपी/09/टीए/5405 के द्वारा उक्त दिनांक को प्रदर्शनकारियों को इनके वाहन चालकों क्रमशः 1. रहमान पिता हबीब निवासी 14 शाहीबाग खजराना, 2. मो.फरहान पिता मो.नईम निवासी 54 शेरशाहसूरी  नगर खजराना, 3. शोएब पिता अब्दुल वहाब निवासी 4 गोप कालोनी आजाद नगर, 4. नौशाद पिता मुबारक शाह निवासी राजीवनगर बड़ला खजराना, 5.ईशाक खान पिता नासिर खान निवासी 4/12 अशरफी नगर तथा 6. हारून पिता शमसेर अली शाह निवासी असरफ नगर खजराना के द्वारा विधिविरूद्ध प्रदर्शन हेतु लाया गया था। पुलिस द्वारा उक्त 6 वाहन चालकों को गिरफ्‌तार किया गया है तथा इनके मैजिक वाहनो को जप्त किया गया  है। इन्दौर पुलिस द्वारा इनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

  बांये से दांये हारून, ईशाक, फरहान, शोएब, अमानुर रहमान एवं नौशाद












रीगल चौराहे पर दिनांक 8.12.15 को प्रदर्शन के दौरान आटो को पलटाने व तोड़फोड़ करने वाला आरोपी गिरफ्‌तार


इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2015- इन्दौर शहर में दिनांक 8.12.15 को प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा रीगल चौराहे पर एक आटो को पलटा कर उसमें तोड़फोड़ की गई थी, जिस पर पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा अप. क्रं. 838/15 धारा 341,188,147, 427 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

            पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान उक्त घटना के फुटेज प्राप्त किये गये तो इनमें से एक संदिग्ध की पहचान अब्दुल राजिक पिता मो. रियाज शेख (30) निवासी 59 आलापुरा थाना रावजी बाजार इन्दौर के रूप में हुई । इन्दौर पुलिस द्वारा उक्त फुटेज के आधार पर उक्त आरोपी को गिरफ्‌तार किया गया है, जिसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 93 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में


इन्दौर 11 दिसम्बर 2015- पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री ओ.पी. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए कुल 28 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत -

02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 02 आदतन व 07 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

03 गैर जमानती वारन्टी, 16 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर2015-इन्दौर पुलिस पूर्व क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को 03 गैर जमानती, 16 गिरफ्तारी तथा 109 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों, अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के वारन्ट तामील कराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।

इन्दौर 11 दिसम्बर 2015 -पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पश्चिम) श्री डी. कल्याण चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 65 आरोपियो को गिरफ्‌तार किया गया जिसके अंतर्गत-

01 आदतन व 13 संदिग्ध बदमाश गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2015- इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतनव 13 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

07 गैर जमानती वारन्टी, 34 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2015-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को 07 गैर जमानती, 34 गिरफ्तारी तथा 134 जमानती वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

जुआ खेलते हुये मिले 10 आरोपी गिरफ्‌तार
इन्दौर-दिनांक 11 दिसम्बर 2015-पुलिस थाना अन्नपूर्णां द्वारा कल दिनांक 10 दिसम्बर 2015 को, 21.00 बजे मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लक्ष्मीबाई किराना दुकान के सामने बाबू घनश्यामनगर इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले नंदू पिता प्रकाश यादव, दयाराम पिता भिलाजी पंवार, दिनेश पिता बिठ्‌ठल भोयटे, रोहित पिता हरि राव, कृष्णा पिता नारायण हटकर, प्रकाश पिता जानकी राम चौधरी तथा आकाश पिता नारायण को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 930 रूपयें नगदी तथा ताश पत्तें बरामद कियेगये।
                पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 09 दिसम्बर 2015 को, 23.45 बजे डिंगडांग मेरिज गार्डन के पीछे से ताश पत्तों द्वारा हार-जीत का जुआ खेलते हुये मिले मनीष पिता बडीराम महार, विक्रम पिता मांगीलाल पगारे तथा दिनेश पिता शंकरलाल हरिजन को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल नगदी तथा ताश पत्तें बरामद किये गये।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुआ एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।