Tuesday, July 7, 2020

आपराधिक तत्वों पर कार्यवाही हेतु नामजद जवाबदारी तय हो: आईजी



इंदौर- दिनांक 07 जुलाई 2020-  वर्तमान में जुआ, सट्टा, अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध शस्त्र ,वाहन चोरी, गृह भेदन, लूट इत्यादि करने वाले आपराधिक तत्वों के खिलाफ चल रही मुहिम के अंतर्गत आईजी इंदौर श्री विवेक शर्मा ने ज़ोन के सभी पुलिस अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि थाने के आपराधिक तत्वों को अधिकारी/ कर्मचारी वार बांटा जाए ताकि संबंधित आपराधिक तत्वों पर निगरानी रखने व उनके सक्रिय रहने पर विधिक कार्यवाही हेतु थाना स्तर पे व्यक्ति विशेष की जिम्मेदारी निर्धारित हो सके ।
            उपरोक्त कार्य तीन दिवस में पूर्ण किए जाने के लिए आईजी ने निर्देश दिए हैं।  संबंधित सीएसपी इसका सत्यापन कर अपने-अपने पुलिस अधीक्षकों को इसकी रिपोर्ट देंगे और भविष्य में यदि कोई आपराधिक तत्व सक्रिय पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी की जवाबदारी निर्धारित की जाएगी।
           जिला स्तर के  संपत्ति व शरीर संबंधी संगठित अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए जवाबदारी क्राइम ब्रांच को दिए जाने हेतु  आईजी ने निर्देश दिए  हैं।

पुलिस द्वारा जिला इन्दौर ( पूर्व ) में चलाये जा रहे अभियान के कारण बदमाशों, आदतन अपराधियों व असामाजिक तत्वों में हडकम्प




इंदौर- दिनांक 07 जुलाई 2020- माननीय मुख्यमंत्री म.प्र . शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गए थे कि प्रदेश में जो सक्रिय गुण्डे , बदमाश जो आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हैं , उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।
            माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के निर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक , इन्दौर जोन , इन्दौर श्री विवेक शर्मा , पुलिस उपमहानिरीक्षक ( शहर ) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) विजय खत्री को उनके क्षेत्रांतर्गत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये । निर्देशों के पालन में दिनांक 05.07.2020 से 07.07.2020 तक इन्दौर ( पूर्व ) के थानों में जो कार्यवाही हुई है , वह निम्नानुसार है-

            इन्दौर ( पूर्व ) के थानों में 05 एन.एस.ए. के प्रकरण जो दुर्दात अपराधी थे , उनके खिलाफ रा.सु का . की कार्यवाही करते हुए जिला दण्डाधिकारी इन्दौर से जेल वारण्ट प्राप्त कर उनको जेल में निरुद्ध किया गया है । 09 बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है , जो कि आदतन अपराधी थे और आपराधिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय थे । विभिन्न थाना क्षेत्रों में इसके अतिरिक्त 17 आदतन अपराधियों को प्रतिबंधित करने के लिए धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही की गयी तथा एक आरोपी को थाना तुकोगंज द्वारा चैकिंग के दौरान छुरे के साथ गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 07 स्थायी वारण्टियों को भी पकड़ा गया है ।

            अभियान के दौरान बदमाशों के विरुद्ध की जा रही पुलिस कार्यवाही से इन्दौर ( पूर्व ) के सभी बदमाशों में भय व्याप्त है , कानून व्यवस्था एवं समाज में परिशांति कायम रखने हेतु इसी तरह की पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

जिलाबदर की कार्यवाहियां-
 1. थाना हीरानगर के आदतन अपराधी रमाकांत पिता माधव सिंह उर्फ महेश परमार उम्र 28 साल निवासी गौरीनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , बलात्कार , मारपीट आदि के कुल 13 प्रकरण पजीबद्ध है ।

2 थाना हीरानगर के आदतन अपराधी आशीष पिता जीवन सिंह ठाकुर उम्र 33 वर्ष निवासी 597 गौरीनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास , बलवा , मारपीट आदि के कुल 20 प्रकरण पजीबद्ध है ।

3. थाना विजयनगर के आदतन अपराधी लक्की पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 24 साल निवासी 512/2 मालवीयनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , हत्या का प्रयास आदि के कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

 4. थाना विजयनगर के आदतन अपराधी रोहित उर्फ बिट्ट पिता श्यामलाल माण्डव उम्र 22 साल निवासी 96/2 सुन्दरनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध चोरी , मारपीट झगडा आदि के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

5. थाना परदेशीपुरा के आदतन अपराधी सूरज उर्फ खेलू पिता प्रेमलाल मण्डाड उम्र 23 साल निवासी 6/2 नन्दानगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , नकवजनी , चोरी आदि के कुल 09 प्रकरण पजीबद्ध हैं ।

6. थाना परदेशीपुरा के आदतन अपराधी देवेन्द्र पिता लक्ष्मीशंकर सरोज उम्र 32 साल निवासी परदेशीपुरा इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , हत्या का प्रयालस , बलवा , डकैती , डकैती का प्रयास आदि के कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

 7. थाना पलासिया के आदतन अपराधी राजा पिता राजू धीमान उम्र 24 साल निवासी बडीग्वालटोली इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , झगडा , आगजनी आदि के कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

8. थाना बाणगंगा के आदतन अपराधी सचिन पिता राजेन्द सिंह ठाकुर निवासी 07 नन्दबाग हाल सिक्का स्कूल विजयनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , झगडा , अवैध बसूली , लूट आदि के कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

9. थाना बाणगंगा के आदतन अपराधी लक्की उर्फ हेमंत पिता महेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 21 साल निवासी रामनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध अवैध शस्त्र , मारपीट आदि के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।




एन.एस.ए. की कार्यवाहियां-

 1. थाना परदेशीपुरा इन्दौर के आदतन अपराधी गोलू उर्फ चिकना पिता संतोष बैरवा उम्र 25 साल निवासी 445 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , हत्या का प्रयास , बलात्कार , मारपीट आदि के कुल 17 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

2. थाना एम.आय.जी. के आदतन अपराधी राहुल उर्फ टुण्डा पिता तेजराम सरदार उम्र 25 वर्ष निवासी 229 अमर टेकरी इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , लडाई झगडे आदि के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

3. थाना आजादनगर के आदतन अपराधी साहिद उर्फ नाइट्रा पिता अब्दुल सत्तार उम्र 20 वर्ष निवासी फिरदौसनगर गली न . 04 इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास , मारपीट , आदि के कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

 4 थाना खजराना के आदतन अपराधी शाकिर उर्फ लाला पिता खलील उम्र 32 साल निवासी ममता कालोनी खजराना इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास , लूट , अवैध हथियार रखने आदि के कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

5. थाना खजराना के आदतन अपराधी नबाव खान पिता अजीज खान उम्र 32 साल निवासी झुमरू कालोनी खजराना इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध बारपीट, बलवा , अवैध शराब रखना आदि के कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों के विरूद्ध की जा रही प्रभावी कार्यवाही में, 75 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्त में




इन्दौर-दिनांक 07 जुलाई 2020-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इन्दौर, श्री हरिनारायणचारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस के द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 के सुबह से आज दिनांक 07 जुलाई 2020 के सुबह तक फरार, स्थायी व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए कुल 75 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया। जिसके अंतगर्त-

36 आदतन व 22 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 36 आदतन एंव 22 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा. 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

01 गिरफ्तार व 08 गैर जमानती वारण्ट तामील
इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षेत्रान्तर्गत में कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 01 गिरफ्तार व 08 गैर जमानती वारण्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो मंे,न्यायालयों द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी बदमाशों,अपराधियोंएवं असमाजिकतत्वोंकेवारन्टतामिलकराकर, वैधानिक कार्यवाही की गयी।


जुएं/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें, 01 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 14.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रेल्वे ंक्रासिंग ग्राम सुखलिया रोड इंदौर सें सट्टे की गतिविधियोें में लिप्त मिलें, रुबीना फैक्ट्री के पास सेक्टर सी इंदौर निवासी दलशेर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 150 रूपयें नगदी व ताश पत्तें जप्त कियें गयें।  
                               
                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुआ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।


अवैध शराब सहित, 04 आरोपी गिरफ्तार
                पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 20.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर चमार मोहल्ला बडा दरवाजा के पास खजराना से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, 252 चमार मोहल्ला बडा दरवाजा के पास निवासी नरेंद्र को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 02 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।    
                पुलिस थाना बड़गोंदा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर रवि के घर ग्राम गागंलाखेडी से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, गांगलाखेडी निवासी रवि को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 400 रूपयें कीमत की 7 लीटर अवैध शराब जप्त की गई।     
               
                पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 19.0 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लाबरिया भेरु झोपड़ पट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, लाबरिया भेरु झोपड़ पट्टी इंदौर निवासी श्रीमति मीरा बाई पति महंेश मेवाडा को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 20 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।     
               
                पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 15.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर फरकोटा पेट्रोल पंप के पास इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, नट ग्राम फरकौदा गौतमपुरा निवासी मांगीलाल नट को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 1260 रुपयें कीमत की 18 क्वाटर अवैध शराब जप्त की गई।     

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं


अवैध हथियार सहित, 03 आरोपी गिरफ्तार

                पुलिस थाना तुकोंगज द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 16.5 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर मालवीय चैराहा के पास इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, मुन्नी बाई का मकान गली ऩं 3 शंकरबाग छावनी इंदौर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक अवैध छुरा जप्त किया गया।

                पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 14.45 बजें मुखबिर से मिलीं सूचना के विदूर नगर चैराहा इंदौर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, बेटमा नाका 133 बुध्द नगर इंदौर निवासी अनिल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 06 जुलाई 2020 को 13.30 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर बेटमा नाका देपालपुर सें अवैध हथियार लेकर घुमतें/फिरतें हुए मिलें, म़ ऩ 302 शंकर कालोनी गंाधीनगर इंदौर निवासी ईश्वर मुनिया को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से अवैध चाकू जप्त किया गया।

                पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आम्र्स एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी हैं।