Tuesday, July 7, 2020

पुलिस द्वारा जिला इन्दौर ( पूर्व ) में चलाये जा रहे अभियान के कारण बदमाशों, आदतन अपराधियों व असामाजिक तत्वों में हडकम्प




इंदौर- दिनांक 07 जुलाई 2020- माननीय मुख्यमंत्री म.प्र . शासन द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को सख्त निर्देश दिये गए थे कि प्रदेश में जो सक्रिय गुण्डे , बदमाश जो आपराधिक गतिविधियों में संलग्न हैं , उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए ।
            माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के निर्देशों के पालन में श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक , इन्दौर जोन , इन्दौर श्री विवेक शर्मा , पुलिस उपमहानिरीक्षक ( शहर ) इंदौर श्री हरिनारायणचारी मिश्र ने पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) विजय खत्री को उनके क्षेत्रांतर्गत सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये । निर्देशों के पालन में दिनांक 05.07.2020 से 07.07.2020 तक इन्दौर ( पूर्व ) के थानों में जो कार्यवाही हुई है , वह निम्नानुसार है-

            इन्दौर ( पूर्व ) के थानों में 05 एन.एस.ए. के प्रकरण जो दुर्दात अपराधी थे , उनके खिलाफ रा.सु का . की कार्यवाही करते हुए जिला दण्डाधिकारी इन्दौर से जेल वारण्ट प्राप्त कर उनको जेल में निरुद्ध किया गया है । 09 बदमाशों के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी है , जो कि आदतन अपराधी थे और आपराधिक गतिविधियों में लगातार सक्रिय थे । विभिन्न थाना क्षेत्रों में इसके अतिरिक्त 17 आदतन अपराधियों को प्रतिबंधित करने के लिए धारा 110 जा.फौ. की कार्यवाही की गयी तथा एक आरोपी को थाना तुकोगंज द्वारा चैकिंग के दौरान छुरे के साथ गिरफ्तार किया गया है । इसके अलावा विभिन्न अपराधों में फरार चल रहे 07 स्थायी वारण्टियों को भी पकड़ा गया है ।

            अभियान के दौरान बदमाशों के विरुद्ध की जा रही पुलिस कार्यवाही से इन्दौर ( पूर्व ) के सभी बदमाशों में भय व्याप्त है , कानून व्यवस्था एवं समाज में परिशांति कायम रखने हेतु इसी तरह की पुलिस कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।

जिलाबदर की कार्यवाहियां-
 1. थाना हीरानगर के आदतन अपराधी रमाकांत पिता माधव सिंह उर्फ महेश परमार उम्र 28 साल निवासी गौरीनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , बलात्कार , मारपीट आदि के कुल 13 प्रकरण पजीबद्ध है ।

2 थाना हीरानगर के आदतन अपराधी आशीष पिता जीवन सिंह ठाकुर उम्र 33 वर्ष निवासी 597 गौरीनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास , बलवा , मारपीट आदि के कुल 20 प्रकरण पजीबद्ध है ।

3. थाना विजयनगर के आदतन अपराधी लक्की पिता बद्रीलाल चौहान उम्र 24 साल निवासी 512/2 मालवीयनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , हत्या का प्रयास आदि के कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

 4. थाना विजयनगर के आदतन अपराधी रोहित उर्फ बिट्ट पिता श्यामलाल माण्डव उम्र 22 साल निवासी 96/2 सुन्दरनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध चोरी , मारपीट झगडा आदि के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

5. थाना परदेशीपुरा के आदतन अपराधी सूरज उर्फ खेलू पिता प्रेमलाल मण्डाड उम्र 23 साल निवासी 6/2 नन्दानगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , नकवजनी , चोरी आदि के कुल 09 प्रकरण पजीबद्ध हैं ।

6. थाना परदेशीपुरा के आदतन अपराधी देवेन्द्र पिता लक्ष्मीशंकर सरोज उम्र 32 साल निवासी परदेशीपुरा इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , हत्या का प्रयालस , बलवा , डकैती , डकैती का प्रयास आदि के कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

 7. थाना पलासिया के आदतन अपराधी राजा पिता राजू धीमान उम्र 24 साल निवासी बडीग्वालटोली इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , झगडा , आगजनी आदि के कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

8. थाना बाणगंगा के आदतन अपराधी सचिन पिता राजेन्द सिंह ठाकुर निवासी 07 नन्दबाग हाल सिक्का स्कूल विजयनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , झगडा , अवैध बसूली , लूट आदि के कुल 11 प्रकरण पंजीबद्ध है ।

9. थाना बाणगंगा के आदतन अपराधी लक्की उर्फ हेमंत पिता महेन्द्र सिंह बुन्देला उम्र 21 साल निवासी रामनगर इन्दौर के विरुद्ध जिलाबदर की कार्यवाही की गयी । उक्त बदमाश के विरुद्ध अवैध शस्त्र , मारपीट आदि के कुल 06 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।




एन.एस.ए. की कार्यवाहियां-

 1. थाना परदेशीपुरा इन्दौर के आदतन अपराधी गोलू उर्फ चिकना पिता संतोष बैरवा उम्र 25 साल निवासी 445 कुलकर्णी का भट्टा इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या , हत्या का प्रयास , बलात्कार , मारपीट आदि के कुल 17 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

2. थाना एम.आय.जी. के आदतन अपराधी राहुल उर्फ टुण्डा पिता तेजराम सरदार उम्र 25 वर्ष निवासी 229 अमर टेकरी इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध मारपीट , लडाई झगडे आदि के कुल 10 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

3. थाना आजादनगर के आदतन अपराधी साहिद उर्फ नाइट्रा पिता अब्दुल सत्तार उम्र 20 वर्ष निवासी फिरदौसनगर गली न . 04 इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास , मारपीट , आदि के कुल 12 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

 4 थाना खजराना के आदतन अपराधी शाकिर उर्फ लाला पिता खलील उम्र 32 साल निवासी ममता कालोनी खजराना इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध हत्या का प्रयास , लूट , अवैध हथियार रखने आदि के कुल 13 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

5. थाना खजराना के आदतन अपराधी नबाव खान पिता अजीज खान उम्र 32 साल निवासी झुमरू कालोनी खजराना इन्दौर के विरुद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही की गयी है , उक्त बदमाश के विरुद्ध बारपीट, बलवा , अवैध शराब रखना आदि के कुल 09 प्रकरण पंजीबद्ध हैं ।

No comments:

Post a Comment