Saturday, March 19, 2011

अवैध रूप से केरोसिन बेचते हुये आरोपी गिरफ्तार, १५० लीटर नीला केरोसिन जप्त

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को १२.५० बजे कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी खाद्य विभाग मनोरंजन पिता सी.एल. दुबे की रिपोर्ट पर शंकरगंज जिंसी इंदौर निवासी गौरव पिता महेष गुप्ता के विरूद्व धारा ३/७ आवष्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार उपरोक्त आरोपी गौरव गुप्ता अपनी कंट्रोल की दुकान में अवैध रूप से नीला केरोसिन बेच रहा था। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी गौरव पिता महेष गुप्ता निवासी शंकरगंज जिंसी इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से १५० लीटर नीला केरोसिन कीमती २००० रूपये का जप्त कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

१५ आदतन, ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १५ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०६ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ०६ स्थायी, ५५ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ०४ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २०.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जंजीरवाला चौराहा के पास से क्रिकेट का सट्टा लेते मुराई मोहल्ला इंदौर निवासी आनंद पिता रामप्रसाद (३५) तथा पंचम की फेल इंदौर निवासी दीपक पिता चेनसिंग (२९) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक टीवी, एक मोबाईल, ३२०५ रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
                पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.१० बजे कल्याण मील पुलिया के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले शीलनाथ कैम्प निवासी रमेषचंद्र पिता छोगालाल (४३) तथा भानगढ निवासी तेजराम पिता रामजी केवट (७०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०३५ रूपये तथा सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
               पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते/ ले जाते हुए १५ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार चोईथराम चौराहा इंदौर से टाटा मैजिक नं. एमपी-०९/एलएन/६२४७ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले सर्वहारा नगर इंदौर निवासी प्रकाष पिता अमृतलाल कोरी (४७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त टाटा मैजिक सहित १२५ पेटी बियर, १४ पेटी अंग्रेजी शराब कुल कीमती ०४ लाख १५ हजार की बरामद की गई। ।
                 पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.०० बजे मालवीय पेट्रोल पंप के सामने से मारूती वैन नं. एमपी-०९/एच/४२५१ में अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले स्कीम नं. ५४ विजयनगर इंदौर निवासी प्रेमकुमार पिता परमानंद (६२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से उक्त मारूती वैन सहित १२ बॉटल मैक्डॉवल नं. १ व्हीस्की, १२ बॉटल किंगफिषर बियर, कुल कीमती ३७ हजार की बरामद की गई।
              पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ०८.४५ बजे शांतीनगर मूसाखेडी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले कमल पिता रामचंद्र प्रजापत (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ हजार रूपए कीमत की ४८ लीटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को लसूडिया थाना क्षेत्रांतर्गत से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले राजेष पिता नारायण शर्मा, विजयसिंह पिता टिक्कासिंह, रमेष पिता राधाकिषन, विनोद पिता कमलाकर सिंह, गुड्डू पिता जगन्नाथ जायसवाल तथा सोरभ बाई पति मोहनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३९४० रूपए कीमत की १२७ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
              पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २३.०० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले दीपक पिता भीमराव वानखेडे (२८) तथा प्रकाष का बगीचा इंदौर निवासी राकेष पिता विनोद सावकर (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२५० रूपए कीमत की ४३ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
             पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.१५ बजे बडी ग्वालटोली इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले नया बसेरा निवासी कैलाष पिता कालूराम गोखले (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७२० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
           पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.१५ बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले संतोष पिता शंकरलाल राठौर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपए कीमत की २४ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
          पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २१.३५ बजे बंडा बस्ती रोड महूॅ से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले न्यू गोराडिया किषनगंज निवासी हेमराज पिता प्रताप लोधी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपए कीमत की २६ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २२.४५ बजे कुम्हारखाडी से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले अनिल पिता षिव प्यारे (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपए कीमत की २० क्वाटर देषी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०६ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक १९ मार्च २०११- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तुकोगंज क्षेत्रांतर्गत इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी सन्नी पिता रमेष अग्रवाल (१८), अनिल पिता गणेष (२१) तथा जूनी इंदौर निवासी राजू पिता हीरालाल चौहान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०२ छुरे तथा ०१ चाकू बरामद किया गया।
                  पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को २०.३० बजे सुखलिया तिराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गणेषधाम कॉलोनी इंदौर निवासी नरेन्द्र पिता मंगलसिंह (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ चाकू बरामद किया गया।
                  पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को ११.३० बजे ग्राम पालिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले दिनेष पिता षिवराम खाती (३९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
                  पुलिस थाना बडगौंदा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०११ को १०.१० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले मेड निवासी धर्मेन्द्र पिता मांगीलाल भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
                  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।