Thursday, August 16, 2012

नकबजनो की गैंग कट्‌टे सहित गिरफ्तार, 10 लाख का मश्रुका जप्त, 15 घटनाओं का खुलासा

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- शहर में बढती चोरियों के मद्‌देनजर श्रीमान्‌ पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री ए. सांई मनोहर द्वारा नकब्जनों की चैकिंग एवं धरपकड हेतु निर्देशित किया गया था। जिस पर से पुलिस अधीक्षक मुखयालय श्री डॉ आशीष एवं पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री ओ.पी. त्रिपाठी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री दिलीप सोनी को निर्देशित किया। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी लसुड़िया संतोष सिंह भदोरिया, उपनिरीक्षक सोमा मलिक, आर के बेस, राकेश भारती, प्र.आर. विजय सिंह परिहार, आर. लोकेन्द्र तथा अनिल सिंह की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दीपक पिता कैलाद्गाचन्द्र शर्मा (30) निवासी 113 न्यू हीरानगर इंदौर जो श्रीराम कांकड देवास नाका इंदौर में रहता है के पास एक महिन्द्रा पिकअप नं. एमपी-09/जीई/1026 है जो विनायक रोड लाईन्स के नाम से चलती है, में चोरी का सामान बेचने की फिराक मे है। सूचना पर देवास नाका चौराहा पर उक्त गाडी को रोका जिसमें ड्राइवर के अलावा दो अन्य लडके बैठे थे का नाम पता पूछते अपना नाम 1.दीपक पिता कैलाद्गा शर्मा (30) निवासी 113 न्यू हीरानगर इंदौर हाल श्रीराम काकड़ इंदौर तथा 2. मोहन उर्फ गोटू पिता कैलाद्गा चंद्र शर्मा (25) निवासी 13 न्यू हीरानगर इंदौर  व 3. गोलू उर्फ मैकेनिक पिता कन्छेदी लाल कोहरी (19) निवासी गुरूनगर द्गिावकृपा नगर खजराना इंदौर बताये। उक्त गाड़ी की तलाद्गाी लेने पर उसमें एक लैपटॉप, एक सीडी प्लेयर मिला, जिसके बारे में पूछा तो स्वयं का होना बताया विस्तृत एवं सखती से पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा बताया गया कि वे पेद्गो से वाहन चालक है और पिछले 8 माह से चोरी की वारदात कर रहे है। उन्होने बताया कि वे अपने अन्य साथियों के साथ रात में सूने मकानों में चोरी करते है। एक टीम उपनिरीक्षक सोमा मलिक के नेतृत्व में उनि आर.के.बेस, प्रआर विजय सिंह, आर. लोकेन्द्र, सौरभ, विजय सिंह, महिला सैनिक भगवती को लगाया गया उक्त टीम के लगातार अथक प्रयास द्वारा अन्य आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना नाम प्रमोद पिता पिन्टू ठाकुर उर्फ भैरू उर्फ पुरूषोत्तम पिता रमेद्गा झरोड़ जाति राजपूत (20) निवासी गोधीनगर सिद्वार्थ नगर कॉलोनी केला मंदिर के पास इंदौर, विकास उर्फ विक्का पिता भैरूलाल (23) निवासी 3नया बसेरा गांधीनगर इंदौर हाल राज मोहल्ला हरिजन कॉलोनी इंदौर, गज्जू उर्फ राजेन्द्र पिता नंदलाल माली (19) निवासी उमरिया कॉलोनी झोपड़पट्‌टी बस्ती थाना किद्गानगंज, गोपाल उर्फ गोलू पिता लालचंद शर्मा (20) निवासी खेड़ापति हनुमान मंदिर के पीछे बीमा अस्पताल चौराहा उज्जैन हाल श्रीराम नगर काकड़ इंदौर बताया। पकड़े गये सभी सातो आरोपियों ने अभी तक थाना लसूड़िया, हीरागनर, चंदननगर व अन्य स्थानों पर चोरी की घटना करना स्वीकार किया है, जिसके अपराध निम्न है -
थाना लसूड़िया -
1. अप.क्रं. 93/12, धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल - ग्रीन सिटी तलावली चांदा इंदौर, फरियादी कीर्ती पति रमेद्गा भाटी निवासी सदर
2. अप.क्रं. 347/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल - 327-एएस/3 स्कीम नं. 78 इंदौर, फरियादी कैप्टन भंवरलाल पिता श्री के. महाराज निवासी सदर
3. अप.क्रं. 531/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- तुलसी नगर इंदौर, फरियादी बलराज पिता स्व. महादेव झरबड़े निवासी 659 तुलसीनगर
4. अप.क्रं. 594/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 305 स्कीम नं0 114 इंदौर, फरियादी - डॉ. विनोद पिता कृष्णराव अन्धरे निवासी सदर
5. अप.क्रं. 418/12 धारा457,380 भादवि, घटना स्थल- 262 बी तुलसी नगर इंदौर, फरियादी - महेद्गा पिता ओंकारलाल शर्मा निवासी सदर
6. अप.क्रं. 431/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 186 तुलसी नगर इंदौर, फरियादी - वीरेन्द्र पिता बिजेन्द्र राय निवासी सदर
थाना हीरानगर -
7. अप.क्रं. 371/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 307 सुदंरनगर इंदौर, घटना दिनांक 09/08/12
8. अप.क्रं. 360/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 201 वीणानगर इंदौर, घटना दिनांक 02/08/12
9. अप.क्रं. 361/12 धारा 457,380 भादवि, घटना स्थल- 69ए वीणानगर इंदौर, घटना दिनांक 08/08/12
    थाना चंदननगर की पॉच घटनाऍ व राऊ में उमरिया कॉलोनी में एक चोरी की घटना करना स्वीकार किया है, आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि जिस क्षैत्र में चोरी करना है, उस क्षैत्र के आसपास निमार्णाधीन मकान के आसपास देर शाम से ही छीप जाते थे व रात्री में सुनसान घरो में चोरी की घटना कारित करते थे। आरोपियों से अभी तक लगभग कुल 10 लाख रूपयें का मश्रुका जप्त किया जा चुका है। आरोपियों से अन्य चोरी की घटनाओं का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपियों से मोबाईल, हाथ घड़ी, सोनेचांदी के जेवरात, लैपटॉप, कम्प्युटर, सीडी प्लेयर, पिकअप गाड़ी, एक देद्गाी पिस्टल मय कारतूस व नगदी 18 हजार 500 रूपयें जप्त किये जा चुके है।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आकर्षक मार्चपास्ट





इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- 66 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में सशस्त्र पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान इंदौर में माननीय उद्योग मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया तथा परेड की सलामी ली। माननीय मंत्री द्वारा खुली जीप में परेड का निरीक्षण भी किया, निरीक्षण के दौरान उनके साथ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी तथा पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डॉ आशीष भी थे। समारोह में परेड कमाण्डर, रक्षितनिरीक्षक विक्रम ंिसह रघुवंशी के नेतृत्व में आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। बी.एस.एफ., प्रथम वाहिनी, होमगार्ड, पुलिस फायर ब्रिगेड, एन.सी.सी., स्काउट गाईड, रेडक्रास आदि दलों द्वारा अपनी प्रस्तुति दी।

कुखयात लुटेरे पिस्टल सहित क्राईम ब्रांच की गिरफ्त में

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री डॉ. आशीष व्दारा क्राईम ब्रांच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज राय एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह को शहर नामी गिरामी गुण्डों की लगातार धरपकड़ करते रहने के निर्देशित किया गया। उक्त कार्यवाही हेतु निरीक्षक अपराध शाखा जयन्तसिंह राठौर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि भॅवरकुॅआ थाना क्षेत्र में 2 कुखयात गुण्डे हथियार सहित घूम रहे है,टीम ने प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे पूछताछ करने पर 1-संजू उर्फ संजय चौहान पिता राजाराम चौहान (19) जाति हरिजन निवासी ग्राम कैलोद करताल थाना भॅवरकुॅआ 2 मुकेश उर्फ अजय पिता प्रभूलाल पटवा (23) जाति विश्वकर्मा,, निवासी इन्द्रजीत नगर चौईथराम अर्जुनसिंह रोड़ पास थाना राजेन्द्र नगर का होना बताया। पकड़े गये कुखयात गुण्डों में मुकेश के विरूध्द थाना राजेन्द्र नगर एवं भॅवरकुॅआ में लूट,चोरी,मारपीट के कई अपराध है, इसी प्रकार  आरोपी संजू उर्फ संजय के विरूघ्द पिछले वर्ष 7 लाख रूपयेकी लूट करने पर थाना भॅवरकुॅआ में प्रकरण दर्ज हुआ था,जिसमें आरोपी संजू उर्फ संजय जमानत पर है। उपरोक्त दोनों आरोपियों की मौके पर ही तलाशी ली जाने पर इनके पास अवैध रूप से  1 पिस्टल 1 देशी कट्‌टा मिला । पकड़े गये दोनों  आरोपियों को अग्रिम कार्यवाही हेतु  पुलिस थाना भॅवरकुॅआ के सुपुर्द किया गया, आरोपियों से पूछताछ जारी है। उक्त कुखयात गुण्डों को पकड़ने में टीम के सउनि. विजेन्द्र जाट, प्र.आर.दीपक, रज्जाक, अनिल, रामऔतार आरक्षक रमेश, श्याम पटेल, धर्मेन्द्र देवेन्द्र, सुनील तथा महेश पाण्डे का सराहनीय योगदान रहा ।

फर्जी नाम/पते से सिम बेचने वाले आारोपी क्राईम ब्रांच द्वारा पकडे गये

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- इंदौर शहर में फर्जी नाम पते से सिम बेचने वाले अपराधियों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई किआरोपी रफीक पिता अब्दुल जलील (30) निवासी 112 मराठी मोहल्ला, सदरबाजार, इंदौर को फर्जी सिम बेचते हुए पकडा जिसके कब्जे से टाटा डोकोमा की 13 सिम एवं रिलायंस कंपनी की 13 विभिन्न नंबरों की सिम फर्जी नाम पते से एक्टीवेट की हुई पकडी गई। उक्त आरोपी को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार के सुपूर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के उनि महेन्द्रसिंह परमार, सउनि विजेन्द्रसिंह जाट, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, प्रआर दीपक, रजाक खान, अनिल सिलावट, आरक्षक रमेश योगेश्वर, देवेन्द्रसिंह, श्याम पटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल, का सराहनीय योगदान रहा ।

पुलिस द्वारा एरिया डोमीनेशन मार्च




इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज क्षेत्र के अन्तर्गत आज दिनांक 16 अगस्त 2012 को प्रातः 09 बजे से 12 बजे तक थाना सदरबाजार क्षेत्र मे बक्षीबाग, बजरिया, जामा मस्जिद, बडवाली चौकी, अहिल्या पल्टन, सदरबाजार बगीचा गरीब नवाज कालोनी, जूनारिसाला गली न0 1 क्षेत्र मे थाना मल्हारगंज क्षेत्र मे लोहार पट्‌टी, इतवारिया बाजार, जूना राजामोहल्ला, जिंसी चौराहा, काली मस्जिद, आदि क्षेत्र मे एरिया डोमीनेशन मार्च निकाला गया। इसका नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिंह चौहान व प्रभारी थाना प्रभारी मल्हारगंज कुरेशी इंचार्ज थाना प्रभारी सदरबाजार मर्सह्‌कोले से लगभग 80 पुलिस कर्मी शामिल हुये। शैलेन्द्रसिंह चौहान द्वारा बताया गया कि नये पुलिस कर्मियों को क्षेत्र से परिचित कराने, संवेदनशील व महत्वपूर्ण  स्थानो का भ्रमण व आगामी त्यौहारों के मद्‌देनजर आमजन मे विश्वास कराने हेतु उक्त मार्च का आयोजन किया गया उन्होने यह भी बताया कि यह पुलिस की नियमित प्रक्रिया का हिस्सा है। मार्च के अन्त मे पुलिस अधीक्षक पद्गिचम अनिल कुशवाह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेशसिंह द्वारा भी ब्रीफिंग की गई ।    

01आदतन तथा 21 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध पर ही चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन तथा 21 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 109 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

06 गिरफ्तारी, 110 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 06 गिरफ्तारी व 110 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए मिले 10 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 19.35बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम मंडी गेट नं. 2 के पास से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए राकेद्गा, राजेन्द्र, मनोज को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 7 हजार 900 नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक 12 अगस्त 2012 को 13.50 बजे खेडापति हनुमान मंदिर चन्द्रावतीगंज से ताद्गा पत्तों द्वारा हार जीत का जुआ खेलते हुए मिले दिनेद्गा, सतीद्गा, जितेन्द्र, धीरज, लखन, गोपाल तथा महेद्गा को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से कुल 775 रूपयें नगदी तथा ताद्गा पत्तें बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब ले जाते हुये 06 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 11.00 बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रिंगरोड मूसाखेडी से अवैध शराब ले जाते हुए मिले सतगुरू साइकल वाले के पीछे मोनू पिता गोलूराम (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 6 हजार रूपये कीमत की 60 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थानापरेदद्गाीपुरा द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 16.00 बजे टापू नगर पुल के पास इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले राज पिता ईद्गवर मौर्य (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 13.10 बजे झूलेलाल ग्राम राउ इंदौर से अवैध शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले बंटी उर्फ रामबहादुर पिता राजू (24) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1 हजार रूपये कीमत की 20 पाव देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को देपालपुर थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध शराब ले जाते हुए मिले कीरखेड़ा निवासी भूरा पिता धन्नालाल (19), बिरगोदा निवासी बब्बू पिता जगन्नाथ (42) तथा गरोडा निवासी जितेन्द्र पिता तपन सिंह (22)  को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 1600 रूपये कीमत की 25 क्वाटर देद्गाी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 05 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 16 अगस्त 2012- पुलिस थाना किद्गानगंज द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 17.00 मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर उमरिया चौराहा से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले आकद्गावाणी टावर झुग्गी झोपडी राउ निवासी द्गिाव पिता बाबूलाल (30) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को 20.30 बजे  एमआर-10 रोड इंदौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले धीरजनगर खजराना निवासी ममता पिता गब्बू (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस थाना महूं द्वारा कल दिनांक 15 अगस्त 2012 को महूं थाना क्षेत्रार्न्तगत से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले 15.05 पत्ती बाजार महूं निवासी राजेद्गा पिता भूरालाल  (30), सदर निवासी समीर पिता मोहम्मद शाकिर (19) तथा ग्राम गांगल खेडी बडगौदा निवासी मोहसीन पिता रहीम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 02 छुरी तथा 01 कटार जप्त किये गये।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।