इन्दौर -दिनांक 16 अगस्त 2012- इंदौर शहर में फर्जी नाम पते से सिम बेचने वाले अपराधियों के संबध में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इन्दौर श्री डॉ. आशीष द्वारा क्राईम ब्रांच के अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार राय एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्रसिंह को अपराधों को नियंत्रित करने हेतु निर्देश दिये। निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच के निरीक्षक जयंतसिंह राठौर की टीम को इस हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई किआरोपी रफीक पिता अब्दुल जलील (30) निवासी 112 मराठी मोहल्ला, सदरबाजार, इंदौर को फर्जी सिम बेचते हुए पकडा जिसके कब्जे से टाटा डोकोमा की 13 सिम एवं रिलायंस कंपनी की 13 विभिन्न नंबरों की सिम फर्जी नाम पते से एक्टीवेट की हुई पकडी गई। उक्त आरोपी को पकडकर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सदरबाजार के सुपूर्द किया गया। उक्त आरोपियों को पकडने में टीम के उनि महेन्द्रसिंह परमार, सउनि विजेन्द्रसिंह जाट, सउनि गणेशराम सोलंकी, प्र.आर. रामअवतार दीक्षित, प्रआर दीपक, रजाक खान, अनिल सिलावट, आरक्षक रमेश योगेश्वर, देवेन्द्रसिंह, श्याम पटेल, रामप्रकाश वाजपेयी, रामपाल, का सराहनीय योगदान रहा ।
No comments:
Post a Comment