Sunday, June 3, 2018

हिंसा फैलाने की नीयत से किसान आंदोलन के संबंध में भड़काऊ, एवं पुराना वीडियो फेसबुक पर वायरल करने वाला युवक, क्राईम ब्रांच इन्दौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।



इन्दौर-दिनांक 03 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा शहर में किसान आंदोलन के दौरान सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा कानून व्यवस्था की दृष्टि से हिंसात्मक, भड़काऊ या उपद्रव/उन्माद फैलाने वाले आपत्तिजनक मैसेज/पोस्ट आदि को सोशल मीडिया पर अपलोड अथवा शेयर करने वालो की पहचान हेतु, सोशल मीडिया पर कड़ी निगरानी रख, ऐसी गतिविधयां करने वाले आरोपियों की पतारसी कर उनके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक मुखयालय इन्दौर श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह द्वारा क्राईम ब्रॉच में तकनीकी रूप से दक्ष एक टीम का गठन किया जाकर, उपरोक्त विषय के संबंध में उचित कार्यवाही किये जाने हेतु समुचित दिशा-निर्देश दिये गये।
      क्राईम ब्रांच इन्दौर की गठित टीम द्वारा सोशल नेटवर्किंग साईट्‌स जैसे टिवट्‌र, व्हाटसऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि पर, कानून व्यवस्था की दृष्टि से हिंसात्मक, भ्रामक, भड़काऊ या उपद्रव/उन्माद फैलाने वाले आपत्तिजनक मैसेज/पोस्ट आदि को अपलोड अथवा शेयर करने वाले लोगों पर बारिकी से निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान तकनीकी विशलेषण के माध्यम से यह ज्ञात हुआ कि जयसिंह भुसारिया नामक व्यक्ति की फेसबुक आई0डी0 पर किसान आंदोलन के संबंध में भ्रामक तथा हिसांत्मक फर्जी वीडियों पोस्ट किये गये हैं जिसका सूक्ष्मता से अध्ययन किया गया । अध्ययन उपरांत टीम को यह विदित हुआ कि उपरोक्त फेसबुक आई0डी0 जय भुसारिया के नाम से पंजीकृत है जो कि पालदा इंदौर का निवासी है। इसी क्रम में क्राईम बांच इंदौर की टीम द्वारा आवशयक कार्यवाही करते हुये थाना भवरकुआं के साथ संयुक्त कार्यवाही में आरोपी युवक जयसिंह भुसारिया पिता कैलाश भुसारिया उम्र 18 साल निवासी श्रीराम नगर पालदा इंदौर को पकड़ा गया। युवक ने पुलिस टीम को बताया कि वह कक्षा 10 वीं तक पढ़ा है, आरोपी ने बताया कि करीब एक माह पूर्व उसके निजी मोबाईल नम्बर के व्हाटसऐप ग्रुप में एक लिंक देशी छोरे न्यारे टोरे के नाम से आई थी जिसे उसने ज्वाईन कर लिया था तथा ग्रुप का वह सदस्य बन गया था जिसमें उसे किसान आंदोलन के संबंध में एक वीडियों मिला था जो कि पुराना था तथा उस वीडियों में किसान आंदोलन के लेकर किसानों तथा पुलिस के बीच झड़प के दौरान हुई हिंसा को दिखाया गया था। उपरोक्त वीडियों आरोपी युवक ने किसान आंदोलन शुरू होते ही हिंसा फैलाने की नीयत से फेसबुक पर पोस्ट कर दिया था, उपरोक्त वीडियों पुराना एवं भ्रामक होकर भड़काऊ भी था जिसमें किसान आंदोलन के संबंध में नारेबाजी की जा रही थी जिससे कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति भंग होकर उन्माद फैलने की आशंका थी। उपरोक्त युवक को थाना भवरकुआं पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही में पकड़ा गया जिसमें अग्रिम वैधानिक कार्यवाही पुलिस थाना भवरकुआं द्वारा की जा रही है।
     इंदौर पुलिस द्वारा जनसामान्य से यह अपील की जाती है कि शहर में कानून एवं शांति व्यवस्था कायम रखे जाने हेतु सोद्गाल नेटवर्किंग साईट्‌स जैसे टिवट्‌र, व्हाट्‌सऐप, फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेन्जर, हाईक, वीचैट, टेलीग्राम, आदि पर कोई भी ऐसे पुराने मैसेज/वीडियो या कानून व्यवस्था की दृष्टि से आपत्तिजनक ऐसे कोई भी पोस्ट अपलोड, अथवा शेयर ना करें ना हीं उनका समर्थन करें, जिससे कि हिंसा या उपद्रव फैलाने वाले उपद्रवियों को बल मिले। आमजन से अपील की जाती है कि ऐसे किसी भी हिंसात्मक पोस्ट/मैसैज को देखते ही तुरंत इंदौर पुलिस द्वारा संचालित की जा रही क्राईम वॉचहेल्पलाईन पर सूचित करें।
क्राईम वॉच हेल्पलाईनः- 7049124444, 7049124445
हमारा संकल्प - आपकी सुरक्षा



मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर, पुलिस थाना गांधीनगर की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 03 जून 2018- शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु,  पुलिस उप महानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
         क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु  नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश सिंह रेनवाल द्वारा  थाना प्रभारी गांधीनगर व उनकी टीम को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना गांधी नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति गांधीनगर में मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कायर्वाही करते हुए गांधीनगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाश मोहित पिता विजेंद्र कश्यप उम्र 19 साल निवासी धर्मराज कॉलोनी इंदौर को पकड़ा व उसकी निशानदेही से उसके घर से दो मोबाइल सेमसंग जे 7 को जो कीमती करीब ₹20000 जप्त किए गए। आरोपी से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसने दिनांक 1.06.18 को गांधीनगर हाट की भीड़ में से फरियादी सतीश एवं करण बघेल की जेब से दो मोबाइल चोरी किए थे, जिसे ही वह सस्ते दामों में बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व मोबाइल आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


इन्दौर पुलिस द्वारा अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों की धरपकड़ अभियान के तहत की गई कार्यवाही 49 अपराधी एवं असमाजिक तत्व इन्दौर पुलिस की गिरफ्‌त में



इन्दौर-दिनांक 03 जून 2018-पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर इंदौर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र के निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व) श्री अवधेश कुमार गोस्वामी एवं पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री विवेक सिंह के मार्गदर्शन में कल दिनांक 02 जून 2018 को फरार एवं स्थायी वारंटियो तथा अपराधियों व असमाजिक तत्वों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए पूर्वी क्षेत्र में 20 आरोपियो तथा पश्चिम क्षेत्र में 21 आरोपियों, इस प्रकार कुल 41 अपराधियों एवं असमाजिक तत्वों को गिरफ्तार किया गया।

पूर्वी क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जून 2018-इन्दौर पुलिस पुर्व क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन व 16 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तारकिया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

अवैध हथियार सहित 01 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जून 2018-पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 02 जून 2018 को 22.35 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर जमज चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिलें, उस्मान मस्जिद के पास सम्राट नगर खजराना इन्दौर निवासी मो. जाहिद पिता मो. जफर को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व आर्म्स एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।

पश्चिम क्षेत्र में की गयी कार्यवाही -

01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक 03 जून 2018-इन्दौर पुलिस पश्चिम क्षेत्र द्वारा कल दिनांक 02 जून  2018 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों तथा ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 01 आदतन व 10 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही कीगई।

अवैध शराब सहित 02 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 03 जून 2018- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक 02 जून 2018 को 11.45 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टेंड के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, राजमोहल्ला इंदौर निवासी नीरज पिता बिमल पांडे को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 48 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
                पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक 02 जून 2018 को 01.00 बजें, मुखबिर से मिलीं सूचना के आधार पर लोखंडे पुल के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते/ले जाते हुए मिलें, ग्राम लिम्बोदी खंडवा रोड शिवधाम कालोनी इंदौर निवासी राकेश पिता रेलुमल को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 48 बाटल अवैध शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्व आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की गयी है।