Sunday, June 3, 2018

मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर, पुलिस थाना गांधीनगर की गिरफ्त में


इंदौर- दिनांक 03 जून 2018- शहर में चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु,  पुलिस उप महानिरीक्षक  इंदौर शहर श्री हरिनारायणचारी मिश्र द्वारा पूर्व अपराधियों व संदिग्धों पर कड़ी नजर रख, इन गतिविधियों में संलिप्त बदमाशों को पकड़ने हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री विवेक सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन-2 श्रीमती वाहनी सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा एक शातिर मोबाइल चोर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
         क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु  नगर पुलिस अधीक्षक गांधीनगर श्री अखिलेश सिंह रेनवाल द्वारा  थाना प्रभारी गांधीनगर व उनकी टीम को गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिस पर कार्यवाही करते हुए थाना गांधी नगर की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति गांधीनगर में मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कायर्वाही करते हुए गांधीनगर पुलिस द्वारा घेराबंदी कर बदमाश मोहित पिता विजेंद्र कश्यप उम्र 19 साल निवासी धर्मराज कॉलोनी इंदौर को पकड़ा व उसकी निशानदेही से उसके घर से दो मोबाइल सेमसंग जे 7 को जो कीमती करीब ₹20000 जप्त किए गए। आरोपी से मोबाइल के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि, उसने दिनांक 1.06.18 को गांधीनगर हाट की भीड़ में से फरियादी सतीश एवं करण बघेल की जेब से दो मोबाइल चोरी किए थे, जिसे ही वह सस्ते दामों में बेचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा था। पुलिस थाना गांधीनगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जिससे अन्य वारदातों व मोबाइल आदि के संबंध में पूछताछ की जा रही है।


No comments:

Post a Comment