Wednesday, November 24, 2010

क्राईम ब्रांच द्वारा तीन शातिर नकबजन गिरफ्तार सोने चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध महेश चन्द जैन ने बताया कि आज क्राईम ब्रॉंच इन्दौर की टीम ने तीन शातिर नकबजनों को पकडा जिन्होने पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र से कई नकबजनी करना स्वीकार किया है, जिनसे चोरी गये सोना, चॉंदी के जेवरात बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
        क्राईम ब्रांच को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की तीन नकबजन है जो कि आजकल ऋषि पैलेस में मकान किराये से कमरे लेकर रह रहे है, सूचना से उप निरीक्षक अनिल सिह को सूचित कर नकबजनों को पकडने के लिये लगाया गया। टीम द्वारा अथक प्रयास करते हुऐ बताये गये हुलिये के आधार पर १. प्रभू पिता मडिया, मानकर (३५) निवासी ऋषि पैलेस , २. जितेन्द्र उर्फ गोविन्द पिता मधुमानकर (२१) निवासी कुक्षी धार हाल मुकाम ऋषि पैलेस ३.सुरेश पिता शोभाराम मानकर (२१) निवासी ग्राम सिघाना जिला धार हाल ऋषि पैलेस इंदौर को पकडकर कडी पूछताछ की तो आरोपियों ने थाना अन्नपूर्णा क्षैत्र के सुदामा नगर में चोरी करना कबुल किया ।
        पकडे गये आरोपी पूर्व में सुदामा नगर झुग्गी झोपडी में रहते थे। वारदात कर यह वापस अपने गॉव चले जाते थे। आरोपी प्रभु भी पूर्व में अन्नपूर्णा, चन्दन नगर, राजेन्द्र नगर, चोरी की वारदात में पकडा जा चुका है, जिसमें इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। जितेन्द्र पिता मधु मानकर थाना अन्नपूर्णा में चेन स्नेचिग में बन्द हो चुका है, तथा २००८ से चाकू मारने की घटना से प्राणघातक हमला कर फरार चल रहा है। इस पर भी इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है। सुरेश पिता शोभाराम भी पूर्व में अन्नपूर्णा थाने में पकडा जा चुका है इसके गिरफ्तारी व स्थाई वारंट लंबित है।
        उक्त आरोपियों से चोरी गये सोना चॉंदी के जेवरात बरामद कर अग्रिम कार्यवाही अन्नपूर्णा थाने द्वारा की जा रही है। इनसे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। आरोपियों को पकडने में उनि अनिल सिह चौहान, आर. राजभान, बशीर खान, रामपाल, रामप्रकाश बाजपेयी की सराहनीय भूमिका रही है। 

पष्चिम क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान १०० से अधिक वाहनो के चालान, ९ हजार से अधिक समन शुल्क वसूल

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे पष्चिम क्षेत्र के सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर पष्चिम शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा सुबह ११.३० बजे से १३.३० बजे तक सघन वाहन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा ११० वाहनो के चालान बनाये गये तथा इनसे ९ हजार ४०० रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। ३ सवारी तथा बिना नंबर के २३ वाहन विभिन्न थानो पर खडे किये गये। इस कार्यवाही में पष्चिम क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

०९ आदतन १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २४ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व ११९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भवानी नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले योगेष पिता जगदीष मित्तल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७४०० रूपये कीमत की ७४ बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को ११.३० बजे एम आर- ९ इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले देवकीनगर इंदौर निवासी राजा पिता धन्नालाल बंजारा (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे ग्राम मुरखेडा प्रतिक्षालय के पास से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता देवीलाल कलौता (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की ०४ बॉटल देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ०७ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को २०.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नेहरू नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले राजेष, बसंत, राकेष तथा राजकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३७० रूपये नगदी, ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को १६.४० बजे सांघी स्ट्रीट कॉलोनी महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले गोपालदास पिता मिठ्ठूलाल तथा इसकी पत्नी रेणुका पति गोपालदास को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ मोबाईल फोन १३ हजार ६७० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ नवम्बर २०१० को १६.५० बजे कुलकर्णी का भट्टा इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही के रहने वाले महेन्द्र पिता मोहनलाल जाटव (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये नगदी व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।