Wednesday, November 24, 2010

पष्चिम क्षेत्र में वाहन चैकिंग के दौरान १०० से अधिक वाहनो के चालान, ९ हजार से अधिक समन शुल्क वसूल

इन्दौर -दिनांक २४ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे पष्चिम क्षेत्र के सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर पष्चिम शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा सुबह ११.३० बजे से १३.३० बजे तक सघन वाहन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा ११० वाहनो के चालान बनाये गये तथा इनसे ९ हजार ४०० रूपये समन शुल्क वसूल किया गया। ३ सवारी तथा बिना नंबर के २३ वाहन विभिन्न थानो पर खडे किये गये। इस कार्यवाही में पष्चिम क्षेत्र के सभी थाना प्रभारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment