Monday, March 22, 2010

पुलिस विभाग में विभागीय पदोन्नती परीक्षा

मध्यप्रदेश शासन द्वारा पुलिस विभाग में स्वीकृत पदो की संख्या बढाऐ जाने पर विभाग में बढे रिक्त पदो की संख्या पर विभागीय पदोन्नती परीक्षा आयोजित की गई। श्री वैष्णव उच्चतर माध्यमिक कन्या विधालय राजमोहल्ला इन्दौर में दिनांक २० मार्च २०१० को जिला इन्दौर के लिये आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नती हेतु जिला इन्दौर के कुल ४१० प्रतिभागियों ने अपना भविष्य आजमाया एवं दिनांक २२ व २३ मार्च को इन्दौर रेंन्ज के लिये हुई प्रधान आरक्षक से सहायक उप निरीक्षक पद पर पदोन्नती हेतु जिला इन्दौर, धार, झाबुआ, एवं अलीराजपुर से कुल २९५ प्रधान आरक्षक प्रतिभागियों ने परीक्षा में भाग लिया।

बहला फुसलाकर बालक का अपहरण आरोपी गिरफ्तार

पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को २१ बजे १३ मयूरनगर मूसाखेडी इन्दौर  निवासी गोपाल पिता हरचन्द (२४) की रिपोर्ट पर १४८ हीरानगर इन्दौर निवासी अजय पिता कन्हैयालाल (३६) के विरूद्ध धारा ३६३ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि घटना दिनांक २१ मार्च २०१० को १९ बजे १११ ई १३ मयूरनगर इन्दौर से फरियादी गोपाल के दो वर्षीय पुत्र कुणाल को आरोपी अजय पिता कन्हैयालाल द्वारा बहला फुसलाकर ले जा रहा था, जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस द्वारा आरोपी अयज पिता कन्हैयालाल को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व ११० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को गणेश मन्दिर पार्किंग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिले यही यही जय बजरंग नगर इन्दौर निवासी नवीन पिता लक्ष्मीनारायण (१९), तथा विनोद पिता लक्ष्मीनारयण (२२) को पकडा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक एक छूरा बरामद किया गया।     पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को ग्राम गायकवाड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूंमते हुए मिल यही के रहने वाले बसन्त पिता रमेश लोध (२१) को पकडा , पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित दो गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक २१ मार्च २०१० को वीरसावरकर नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ब्रजविहार कालोनी इन्दौर निवासी सोनू पिता नरसिह पाटीदार (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक २१ मार्च २०१० को ग्राम खुर्दी मानपुर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहने वाले नीलेश पिता बाबूलाल (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।  पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।