Saturday, April 26, 2014

09 संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2014 को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 09 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 151  जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

04 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 48 जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 25 अप्रेल 2014 को 04 स्थायी, 11 गिरफ्तारी तथा 48 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।

क्रिकेट का सट्‌टा लगाते मिलें 09 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक 26 अप्रेल 2014-पुलिस थाना भंवरकुआं द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2014 को 19.45 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीटोज रेस्टोरेंट के पास ज्ञानी ढाबे वाले अपार्टमेंट से आईपीएल के क्रिकेट मैच का सट्‌टा खेलते मिलें रवि कोरी, प्रसून केकरे, मनमीत सिंह, आशीष चौहान, विजय मोर्य,राहुल, सत्येन्द्र सिंह, अश्विन सोलंकी तथा राम जाट को पकड़ा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से सट्‌टा उपकरण बरामद किये गये।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व सट्‌टा एक्ट 3/4 के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित 03 आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक 26 अप्रेल 2014- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2014 को 22.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ममता कालोनी चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, तंजीम नगर खजराना में रहने वाले शोयब भान्जा पिता मो. रईस (23) एवं इमरान उर्फ इम्मा पिता जाकीर (21) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 01-01 चाकू जप्त किया गया।
         पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक 25 अप्रेल 2014 को 20.45 बजे, मसल्स जिम निहालपुरा इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, जूना रिसाला गली नं-1 निवाासी एहमद रजा पिता मो. कलीम (19) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरापियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।