इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध के बल पर ही अपनी आजिविका चलाते है तथा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशों, के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में वैधानिक कार्यवाही करते हुए 03 आदतन तथा 12 संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 110, 151 जा.फौ. के तहत प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।
Tuesday, February 25, 2014
09 स्थायी, 53 गिरफ्तारी, 180 जमानतीय वारन्ट तामील
इन्दौर - दिनांक 25 फरवरी 2014- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 09 स्थायी, 53 गिरफ्तारी व 180 जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में, न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये, यह वारन्ट तामील किये गये।
जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें 07 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर-दिनांक 25 फरवरी 2014-पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा इंदौर से ताश पत्तों द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते मिलें मनीराम,राजकुमार, संतोष, रामेश्वर, सचिन तथा घनश्याम को पकड़ा गया।
पुलिस थाना आजादनगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 16.55 बजे, भील कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त मिलें यही के रहने वाले मानसिंह पिता प्रहलाद सिंह (60) को पकड़ा गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2014- पुलिस थाना हातोद द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 17.00 बजे, मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम नई आबादी से अवैध शराब ले जाते मिले यही के रहने वाले प्रेमचंद्र पिता बद्रीलाल (35) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 200 रूपयें कीमत की 04 लीटर कच्ची शराब जप्त की गयी।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 34 आबकारी एक्ट के तहत् प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
अवैध हथियार सहित 04 आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर -दिनांक 25 फरवरी 2014- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा थानाक्षैत्रांतर्गत इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, कुलकर्णी का भट्टा निवासी रोहित उर्फ काला पिता राजेश पवैया तथा जनता क्वाटर निवासी विक्टर उर्फ विट्ठल पिता योहन (27) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः 01 चाकू तथा 01 तलवार जप्त की गयी।
पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 15.45 बजे, रेल्वे स्टेशन इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, बड़ा गणपति निवासी रूपेश उर्फ हरी पिता सीताराम गौड़ (22) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक 24 फरवरी 2014 को 09.00 बजे, बीजलपुर इन्दौर से अवैध हथियार लेकर घूमते हुये मिले, ईमलीपुरा निवासी संजय उर्फ संजू पिता मुरारीलाल मुकाती (34) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से 01 चाकू जप्त किया गया।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की जा रही है।
Subscribe to:
Posts (Atom)