Friday, March 11, 2011

देहात परमिट की १० टाटा मैजिक जप्त ६२१ वाहनों पर ४९,९०० रूपये अर्थदण्ड,

इंदौर ११ -मार्च-२०११, यातायात उप पुलिस अधीक्षक पूर्वीक्षेत्र प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यातायात विभाग व्दारा नगर के आन्तरिक मार्गो पर चलने वाले टाटा मैजिक/सिटी वेन वाहनों के विरूध्द चलाये गये अभियान में १० टाटा मैजिक जिनका परमिट ग्रामीण क्षेत्र  का होकर चोरी छिपे शहर के आन्तरिक मार्गो से चलती पायी जाने पर यातायात विभाग व्दारा एैसे ७ टाटा मैजिक वाहनों को यातायात में जप्त कर इनके विरूध्द कार्यवाही की गयी । इन वाहनों को यातायात अभिरक्षा में ही ग्रामीण क्षेत्र परिवहन सेवा के लिये निर्धारित लाल रंग का पट्टा डालने की कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा ३ सिटीवेन जो कि रॉग पार्क होकर यात्रियों को चढ़ाने/उतारने की कार्यवाही कर रही थी,एैसे सिटी वेन वाहन को जप्त कर यातायात अभिरक्षा में खड़ा किया गया ।
            आज की गयी कार्यवाही  के अन्तर्गत कुल ६२१ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ४९,९०० रूपये अर्थदण्ड वसूल किया गया है । जिसमें १६५ रॉग पार्क होने पर,३१३  दुपहिया वाहन चालकों व्दारा हेलमेट का उपयोग न करने,६५ चार पहिया वाहन चालकों व्दारा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग न करने पर, ६५ वाहन चालकों व्दारा चौराहे पर जानबूझ कर स्टाप लेन  का उल्लंधन करने पर, मो.व्ही.एक्ट के प्रावधान के अन्तर्गत अर्थदण्ड की कार्यवाही ।

१२ आदतन २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११०, १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थायी, ६४ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ११ मार्च २०११- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कल दिनांक १० मार्च २०११ को ०७ स्थायी, ६४ गिरफ्तारी व १२४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत यह वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले १६ व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ मार्च २०११- पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को २२.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शीतल नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले रवि, निलेष, रमेष, शकील, राजू उर्फ राजेष, लक्ष्मण, हेमंत, रविन्द्र, पंकज, सुरेष, अषोक, शहजाद, जयकुमार, मनोज तथा सत्यनारायण को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०१ लाख ५२ हजार ९५० रूपए, १७ मोबाईल फोन तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को १६.२५ बजे बस स्टैण्ड के पास महूॅ से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यादव मोहल्ला महूॅ निवासी योगेन्द्र पिता मदनलाल अग्रवाल (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०७ हजार ५०० रूपये एवं सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ११ मार्च २०११- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले नाना पिता मगन मानकर (१९), विक्की पिता कैलाष (२०) तथा बजरंग नगर इंदौर निवासी सत्यप्रकाष पिता सूरजसिंह (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५२० रूपए कीमत की ४१ क्वाटर देषी शराब, ४ बॉटल अंग्रेजी शराब तथा १२ बॉटल बियर बरामद की गई ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को १४.२० बजे लुनियापुरा महूॅ से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता मुन्नालाल मेहरा (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६०० रूपए कीमत की १२० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई ।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को १५.२० बजे ग्राम भगोरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले महेष पिता बाबूलाल मकवाना (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपए कीमत की ४८ देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को १८.२० बजे भालेकरीपुरा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली भोई मोहल्ला इंदौर निवासी सावित्री बाई पति राजू गौड (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपए कीमत की २१ देषी शराब बरामद की गई ।
       पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ११ मार्च २०११- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को १३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर धरमपुरी मेनरोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पचोरी थाना खकनार जिला बुरहानपुर निवासी सुरेष पिता मनिया भीलाला (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ देषी कट्ट मय जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
            पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १० मार्च २०११ को २१.०० बजे निरंजनपुर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बापू गांधीनगर इंदौर निवासी गोविंद पिता हमीरसिंह (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ०१ छुरा बरामद किया गया।
            पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।