इन्दौर -दिनांक ०१ अगस्त २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव ने बताया कि कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० की रात्री शहर में पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर तथा पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के मार्गदर्शन मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको व सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो मे अपने-अपने अधिनस्थ अधिकारियो/कर्मचारियो को हमराह लेकर शहर मे प्रमुख-प्रमुख चौराहो पर, कॉलोनियो मे एवं छोटी-छोटी गलियां में तथा शहर से बाहर आने-जाने वाले मार्गो पर पुलिस द्वारा संघन चैंकिंग की गई। इस दौरान पुलिस द्वारा शहर मे घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियो एवं आदतन अपराधियो तथा वारन्टियों की घेराबन्दी करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई। इसी प्रकार ७५ गिरफ्तारी वारन्टियो के साथ साथ १४३ जमानतीय वारन्ट भी तामिल किये गय। इसके अलावा आदतन वाहन चोरो, व चैन स्नेचरो को भी पूछताछ कें लिये हिरासत मे लिया गया, तथा बिना कागजात के मिले १५ वाहनो के विरूद्ध भी चालानी कार्यवाही की गई।
Sunday, August 1, 2010
जुऑ खेलते हुए ११ आरोपी गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ अगस्त २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को १३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत कैलाश साहू का मकान परिवहन नगर इन्दौर मे तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कैलाश पिता काशीराम, कन्हैयालाल पिता काशीराम, हेमन्त पिता कन्हैयालाल, धर्मेन्द्र पिता कन्हैयालाल, विमलाबाई पति कन्हैयालाल, तथा ५५८ ऋषी बिहार कालोनी इन्दौर निवासी हरिनाम पिता ओंकारलाल साहू एवं ९६१ द्वारकापुरी कालोनी इन्दौर निवासी चन्दर पिता काशीराम साहू (३०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से नौ हजार ७१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को २३.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत चोईथराममण्डी चौराहा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गणेश पिता रमेश पाटीदार, धनराज पिता चन्द्रभान, सचिन पिता भगवानसिह, तथा प्रकाश पिता दशरथसिह को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
जुआ
अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ अगस्त २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को १२.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत बंगाली कालोनी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १४६/१ चेतननगर खजराना इन्दौर निवासी मनोज पिता पीरूलाल चौधरी को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस जूनी इन्दौर द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को २१.३५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत देवश्री टाकीज के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही २२८बी.के.सिन्धी कालोनी इन्दौर निवासी लखनलाल पिता किशोर संडे (२१), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की। पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को १९.३० बजे नई आबादी हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज उर्फ अन्ना पिता लखनबिहारी (२५), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
अवैध हथियार
अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार
इन्दौर- दिनांक ०१ अगस्त २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को १४ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत आनन्दनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही राजेन्द्रनगर इन्दौर निवासीमुकेश पिता पूनमचन्द (३०), तथा ५०६ विष्णुपुरी कालोनी इन्दौर निवासी सुरेन्द्र पिता पी.एस.सलूजा (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१ हजार ४०० रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी कच्चीएवं २२ बाटल अग्रेजी शराब बरामद की। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को १५.१५ बजे गोपुर कालोनी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही नयाबसेरा गांधीनगर इन्दौर निवासी अरूण पिता घीसालाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ५०० रूपये कीमत की ३२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस महू द्वारा कल दिनांक ३१ जुलाई २०१० को २१.२० बजे पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजू पिता राधेश्याम यादव (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
Labels:
शराब
Subscribe to:
Posts (Atom)